खोज

विश्व युवा दिवस फाउंडेशन लिस्बन के अध्यक्ष, लिस्बन के सहायक धर्माध्यक्ष, भावी कार्डिनल अमेरिको एगुइर विश्व युवा दिवस फाउंडेशन लिस्बन के अध्यक्ष, लिस्बन के सहायक धर्माध्यक्ष, भावी कार्डिनल अमेरिको एगुइर 

भावी-कार्डिनल एगुइअर लिस्बन आने में असमर्थ युवाओं की पवित्र भूमि का दौरा किया

विश्व युवा दिवस फाउंडेशन लिस्बन के अध्यक्ष, लिस्बन के सहायक धर्माध्यक्ष, भावी-कार्डिनल अमेरिको एगुइर, विश्व युवा दिवस में भाग लेने में असमर्थ पवित्र भूमि के युवाओं के लिए संत पापा फ्राँसिस की निकटता लाते हुए कहते हैं कि वे एक उदाहरण हैं जो हमें लचीलापन और विश्वास करना सिखाते हैं।

वाटिकन समाचार

येरुसालेम, बुधवार 26 जुलाई 2023 : लिस्बन के सहायक धर्माध्यक्ष और विश्व युवा दिवस फाउंडेशन - लिस्बन के अध्यक्ष भावी-कार्डिनल अमेरिको एगुइर ने आगामी विश्व युवा दिवस की यात्रा करने में असमर्थ पवित्र भूमि के युवाओं के लिए एक विशेष यात्रा की।

उनकी यात्रा के दौरान, फिलिस्तीन में ख्रीस्तीय युवाओं के जनरल सचिवालय ने 22 जुलाई को बेथ जाला, बेथलेहम में एक पवित्र मिस्सा का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता येरूसालेम के लैटिन प्राधिधर्माध्यक्ष, भावी कार्डिनल पियरबत्तिस्ता पिज्जाबल्ला और भावी कार्डिनल एगुइर ने की।

पवित्र भूमि के युवाओं से संत पापा की निकटता

संत पापा ने क्षेत्र में जारी हिंसा को समाप्त करने और शांति स्थापित करने के प्रयासों के लिए बार-बार अपील की है और लगातार पीड़ित लोगों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त की है।

भावी कार्डिनल ने अपनी यात्रा के कारणों का हवाला दिया, जिसमें संत पापा की सलाह के शब्द भी शामिल थे।

उन्होंने कहा, " सबसे पहले मुझे उन युवाओं से किया वादा पूरा करना है जो तीर्थयात्रा की तैयारी के लिए पवित्र भूमि से लिस्बन आए थे। मैंने उनसे कहा था कि विश्व युवा दिवस से पहले मुझे उनसे मिलने का समय मिलेगा और यहाँ मैं हूँ।"

"दूसरे स्थान में वह बात शामिल है जो संत पापा फ्राँसिस मुझसे हमेशा कहा करते है, 'उन लोगों को मत भूलो जो लिस्बन नहीं आ सकते।' मैंने वह प्रयास किया! हमने उन युवाओं से मिलने का प्रयास किया जिन्हें लिस्बन जाने में कठिनाई होती है: जैसे कि यूक्रेन और पवित्र भूमि से।"

भावी कार्डिनल ने इस महीने की शुरुआत में यूक्रेनी ख्रीस्तीय युवाओं के साथ अपनी निकटता बढ़ाने के लिए एक विशेष यात्रा की थी।

पवित्र भूमि के युवा काथलिक 'एक उदाहरण हैं'

भावी कार्डिनल एगुइर ने कहा, "ये युवा एक उदाहरण हैं। अपने लचीलेपन के कारण, वे हमारे द्वारा देखी जाने वाली सभी बाधाओं को दूर करने में सक्षम हैं। सब कुछ के बावजूद, संवाद और मुलाकात संभव है।"

उन्होंने आगे कहा, विश्व युवा दिवस एक वैश्विक बैठक है और इस प्रकार विश्व के ख्रीस्तीय युवाओं तक पहुंचने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की आवश्यकता है।

"निश्चित रूप से फ़िलिस्तीन के युवा, एक विशेष तरीके से, उनकी उपस्थिति बहुत खास होंगे, दुनिया भर के युवाओं के लिए बहुत प्रिय होंगे।"

भावी कार्डिनल पिज़्ज़ाबल्ला का प्रोत्साहन

अपने उपदेश में, येरूसालेम के लैटिन प्राधिधर्माध्यक्ष पिज्जाबल्ला ने इस वर्ष विश्व युवा दिवस में पवित्र भूमि से युवाओं की बड़ी भागीदारी का उल्लेख किया और कहा कि जॉर्डन से 90, गलील से 50, फिलिस्तीन से 200 और साइप्रस से पहली बार 20 युवा विश्व युवा दिवस के लिए लिस्बन की यात्री करेंगे।

प्राधिधर्माध्यक्ष पिज्जाबल्ला ने युवा काथलिकों को अपने जीवन में कई अन्याय देखने के बावजूद भलाई करने में अपना समय लगाने के लिए आमंत्रित किया।

लिस्बन के सहायक धर्माध्यक्ष ने कुछ शिल्प कार्यशालाओं का भी दौरा किया, जहां विश्व युवा दिवस प्रतिभागियों को वितरित करने के लिए हजारों रोजरी माला बनाए गए थे। कारितास येरूसालम द्वारा संचालित इस परियोजना ने बेथलहेम शहर के कई परिवारों को रोजगार प्रदान किया।

मसीह के साथ एक अनुभव

भावी कार्डिनल एगुइर ने स्वीकार किया कि डब्ल्यूवाईडी पनामा का रोजरी मालाओं के उत्पादन के लिए कारितास येरूसालेम के साथ पहले से ही एक सहयोग प्रोटोकॉल था।" उन्होंने बताया कि उन्हें फिर से डब्ल्यूवाईडी लिस्बन के लिए नए उत्पादन करने के लिए कहा गया था।

उन्होंने कहा कि चर्च इन नीड संगठन, इस परियोजना का समर्थन करती है, इस साल विश्व दिवस पर वितरित की जाने वाली मालाओं के उत्पादन के कारण कई परिवारों को आय प्राप्त होगा।

भावी कार्डिनल एगुइर ने कलीसिया के मिशन और भविष्य में युवा काथलिकों के महान योगदान को याद करते हुए, जैसा कि संत पापा अक्सर कहते हैं, इस बात पर जोर दिया कि इस कारण से विश्व युवा दिवस का बहुत महत्व है।

"विश्व युवा दिवस प्रत्येक युवा को ईसा मसीह से मुलाकात का अनुभव, उनके साथ एक व्यक्तिगत संवाद करने का अवसर प्रदान करता है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 July 2023, 16:51