खोज

विश्व युवा दिवस की तैयारी करते स्वंयसेवक विश्व युवा दिवस की तैयारी करते स्वंयसेवक  (AFP or licensors)

फादर चागास: डब्ल्यूवाईडी 'युवाओं और बुजुर्गों के बीच खूबसूरत पल' होगा

विश्व युवा दिवस के लिए जिम्मेदार वाटिकन के अधिकारी फादर जोआओ चागास ने लिस्बन में संत पापा फ्राँसिस के साथ होने वाले मुलाकात के लिए युवाओं के उत्साह को साझा करते हुए कहा कि डब्ल्यूवाईडी एक आध्यात्मिक रूप से परिवर्तनकारी घटना होगी, साथ ही युवा और बुजुर्गों के बीच एक सुंदर आदान-प्रदान होगा।

वाटिकन समाचार

लिस्बन, बुधवार 26 जुलाई 2023 : "मुझे यकीन है कि युवा लोग मसीह के रूपांतरण, पास्का अनुभव और अपने दिल की गहराई में परिवर्तन का अनुभव करके लिस्बन छोड़ देंगे।"

लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए गठित वाटिकन विभाग के युवा कार्यालय के प्रमुख फादर जोआओ चागास ने मंगलवार को वाटिकन न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में यह बात व्यक्त की। लिस्बन में संत पापा की दूसरी  प्रेरितिक यात्रा है और विदेश में संत पापा का 42वीं प्रेरितिक यात्रा है।

यूरोपीय देश की धरती पर खुशी और उत्साह, फादर चगास ने जो व्यक्त किया है, वह उन बुजुर्ग लोगों द्वारा भी स्पष्ट है, जो एक विशेष तरीके से युवाओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

बहुप्रतीक्षित विश्व युवा दिवस

पुर्तगाल के नागर और कलीसियाई अधिकारियों के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए, संत पापा फ्राँसिस विश्व युवा दिवस में भाग लेने के लिए अगस्त में लिस्बन और फातिमा की यात्रा करेंगे। वह 2-6 अगस्त तक लिस्बन में रहेंगे और 5 अगस्त को फातिमा तीर्थ की विशेष वापसी यात्रा करेंगे।

संत पापा फ्राँसिस अध्यक्षता में  लिस्बन चौथे विश्व युवा दिवस की मेजबानी कर रहा है। संत पापा ने 2013 में ब्राजील के रियो डी जनेरियो में; 2016 में पोलैंड के  क्राकोव में और 2019 में पनामा के पनामा सिटी विश्व युवा दिवस की अध्यक्षता की थी।

37वां विश्व युवा दिवस मूल रूप से 2022 में पुर्तगाली की राजधानी में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

इस वर्ष के विश्व युवा दिवस के आदर्श वाक्य के लिए,  संत पापा फ्राँसिस ने "मरिया उठी और शीघ्रता से चल पड़ी।" (लूकस 1:39) को चुना है, बाइबिल का उद्धरण मुलाकात का विवरण खोलता है, गाब्रिएल दूत के संवाद के बाद कुँवारी मरिया अपनी चचेरी बहन एलिजाबेथ से मिलने जाती है।

फादर चगास और संत पापा फ्राँसिस के बीच आदान-प्रदान
फादर चगास और संत पापा फ्राँसिस के बीच आदान-प्रदान

लिस्बन में ज़मीन पर

विश्व युवा दिवस के लिए जिम्मेदार वाटिकन अधिकारी ने लिस्बन में संत पापा के आगमन और पुर्तगालियों द्वारा अपने देश में एक बार फिर उनका स्वागत करने की खुशी के बारे में बात की।

"मैं इस बात से बहुत प्रभावित हुआ कि कैसे पल्लियाँ और स्थानीय कलीसिया, दुनिया भर से आने वाले युवाओं का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। वे सभी विवरण तैयार कर रहे हैं। पल्लियों के विश्वासी बहुत उत्साही हैं और बुजुर्ग लोग भी इसमें शामिल हैं।"

बुजुर्गों और युवाओं के बीच संबंध

फादर चगास ने कहा, "हम पिछले रविवार को वाटिकन में दादा-दादी और बुजुर्ग लोगों के विश्व दिवस के अवसर पर संत पापा के साथ थे, जिसे यहां बहुत गहराई से महसूस किया गया।"

“बुजुर्ग लोग युवाओं के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह युवाओं और बुजुर्गों के बीच एक बहुत ही खूबसूरत मुलाकात होगी।

"उदाहरण के लिए, मैं एक महिला से मिला, जिसके परपोते हैं और वे अपने घर में कई युवाओं का स्वागत करेंगी।"

युवाओं की मसीह से मिलने की इच्छा

उन्होंने कहा, "प्रतीक्षा के इस समय ने ईसा मसीह, संत पापा फ्राँसिस और एक-दूसरे से मुलाकात के लिए दुनिया भर के सभी युवाओं की इच्छा को बढ़ा दिया है।"

वाटिकन के अधिकारी 17 जुलाई से लिस्बन में हैं और उन्होंने कहा कि उन्होंने दुनिया भर से अनगिनत युवाओं को पुर्तगाली राजधानी में इकट्ठा होते देखा है।

"मैं युवाओं को दुनिया भर के अन्य युवाओं से मिलने की खुशी, उत्साह और इच्छा के साथ देखता हूँ। शहर पहले से ही स्वयंसेवकों से भरा हुआ है। इन दिनों हम देखते हैं धर्मप्रांतों के युवाओं में बहुत सारा उत्साह और एक साथ मिलने की इच्छा झलकती है।"

संत पापा की आगामी यात्रा

संत पापा फ्राँसिस दूसरी बार, फातिमा माता मरिया तीर्थालय का दौरा करेंगे, जो हर साल लाखों तीर्थयात्रियों का गंतव्य है।

संत पापा ने कोवा दा इरिया में धन्य कुँवारी मरिया के दर्शन की शताब्दी समारोह के लिए 12-13 मई 2017 को तीर्थालय का दौरा किया। उस अवसर पर, संत पापा ने दुनिया को "चोट पहुंचाने वाले" युद्धों के अंत के लिए प्रार्थना की।

फातिमा में, धन्य कुँवारी मरिया ने 1917 में तीन पुर्तगाली बच्चों को दिखाई दीं थी, जो उस समय एक गरीब खेती वाला गाँव था।

हाल ही में, संत पापा ने फातिमा में माता मरियम का दर्शन करने वालों में से एक, सिस्टर लूसिया डे ज्यूसस रोजा डॉस सैंटोस सहित पांच ईशसेवकों के वीर गुणों को मान्यता देने वाले आदेशों को मंजूरी दे दी।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 July 2023, 16:44