खोज

2023.07.12 कम्पाला सिगनिस में भाग लेने वाले कुछ सदस्य 2023.07.12 कम्पाला सिगनिस में भाग लेने वाले कुछ सदस्य 

अफ्रीका, काथलिक मीडिया से प्रवासियों की वास्तविकता बताने के नए तरीके

समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए बने वाटिकन विभाग के सहयोग से 10 से 16 जुलाई तक आयोजित, कार्यशाला अफ्रीका के काथलिक मीडिया में प्रवासियों के बारे में बोलने के अनूठे अफ्रीकी तरीकों की तलाश कर रही है, जो कि प्रवासियों और शरणार्थियों की गरिमा को बनाए रखने वाली स्टीरियोटाइप रिपोर्टिंग से लेकर अधिक संवेदनशील रिपोर्टिंग तक है।

वाटिकन समाचार

कंपाला, बुधवार 12 जुलाई 2023 (रेई) : अफ़्रीकी काथलिक मीडिया संगठनों के लिए सिगनिस अफ़्रीका की कार्यशाला मंगलवार 11जुलाई सुबह कंपाला, युगांडा में शुरु हुई। कार्यशाला संत मरिया सेमिनरी गगाबे, में हो रही है और इसमें विभिन्न अफ्रीकी देशों के लगभग 50 पत्रकार एक साथ आए हैं।

अफ्रीकी काथलिक मीडिया कर्मियों का सम्मेलन मंगलवार को वाटिकन संचार विभाग के प्रीफेक्ट, डॉ. पावलो रफ़िनी के मुख्य संदेश के साथ शुरू हुआ। डॉ रुफ़िनी व्यक्तिगत रूप से वहाँ उपस्थित होने में असमर्थ थे।

पुल बनायें और दीवारें गिरायें

अफ़्रीकी काथलिक मीडियाकर्मियों को दिये अपने संदेश में उन्होंने कहा, “हमें ऐसे मीडिया की ज़रूरत है जो सामाजिक एकजुटता की दिशा में काम करते हुए पुल बनायें और दीवारें गिरायें। यह कार्यशाला जानकारी बनाने के एक अलग तरीके के निर्माण में योगदान देगी और सभी संचार हितधारकों के बीच अधिक जिम्मेदारी की भावना के लिए अधिक अंतर्संबंध उत्पन्न करेगी ताकि वे एक मिशन के रूप में अपना कार्य पूरा कर सकें। यह कार्यशाला आपमें से प्रत्येक को सिग्निस की एक एकजुट नेटवर्क बनने की क्षमता को फिर से खोजने में मदद करेगा, जो सत्य और सौंदर्य, विश्वास और आशा से बुना हुआ नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि कहानियों, प्रासंगिक सूचनाओं को साझा करना और दुनिया के सार्वजनिक क्षेत्र में ऐसे मुद्दों को पेश करना, जो कमजोर व्यक्तियों की दुर्दशा को कम कर सकते हैं, हमारी कलीसिया में सबसे व्यावहारिक एकजुटता का गवाह है। डॉ रुफ़िनी ने अफ्रीकी शरणार्थियों और प्रवासियों के अद्वितीय आतिथ्य के लिए युगांडा की सराहना की।

उसी सभा में युगांडा धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष और कियिंडा-मितियाना धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जोसेफ अंतोनी ज़ज़ीवा ने प्रतिभागियों से कहा कि प्रवासन कोई नई घटना नहीं है। उन्होंने बताया कि कैसे इस्राएली मिस्र में प्रवासियों और गुलामों के रूप में तब तक रहे जब तक कि उन्हें मूसा के माध्यम से प्रभु द्वारा मुक्त नहीं कर दिया गया। धर्माध्यक्ष ज़ज़ीवा ने काथलिक अफ़्रीकी मीडिया को समाज में शांति और मेल-मिलाप हेतु रचनात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

युगांडा के टेसो मामलों के मंत्री, श्री केनेथ ओगालो ओबोटे ने युगांडा के आतिथ्य के लंबे इतिहास के बारे में बताया जो 1942 और 1944 के बीच शुरू हुआ, जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 7000 पोलिश शरणार्थियों, मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों को युगांडा में शरण मिली थी।

उद्घाटन समारोह के दौरान बोलने वाले अन्य लोगों में सिगनिस-अफ्रीका के अध्यक्ष प्रोफेसर वाल्टर इहेजिरिका और साथ ही सिगनिस विश्व अध्यक्ष श्रीमती हेलेन उस्मान शामिल थे।

युगांडा अफ़्रीका में शरणार्थियों की मेजबानी करने वाला सबसे बड़ा देश है और दुनिया में शरणार्थियों का स्वागत करने वाला चौथा देश है। यह शरणार्थियों के प्रति इसकी प्रगतिशील नीतियों के कारण है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 July 2023, 15:21