खोज

कनाडा में संत पापा कनाडा में संत पापा 

कनाडाई धर्माध्यक्ष ने संत पापा की यात्रा के एक साल बाद सुलह प्रक्रिया पर प्रकाश डाला

संत पापा फ्राँसिस की कनाडा की प्रेरितिक यात्रा के एक साल बाद, कनाडाई काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष रेमंड पॉइसन ने मूल वासियों के साथ मेल-मिलाप की प्रक्रिया में हुई प्रगति पर विचार किया।

वाटिकन न्यूज

ओटावा, शनिवार 29 जुलाई 2023 : एक वर्ष पहले, संत पापा फ्राँसिस ने कनाडा की अपनी प्रेरितिक यात्रा की थी। 19वीं और 20वीं शताब्दी में आवासीय विद्यालयों के अंधेरे दौर के बाद, काथलिक कलीसिया और मूल वासियों के बीच मेल-मिलाप को प्रोत्साहित करने के लिए संत पापा की यह छह दिवसीय "प्रायश्चित तीर्थयात्रा" थी।

धर्माध्यक्ष रेमंड पॉइसन के अनुसार, एक वर्ष में संबंधों में सुधार की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

एक नया अध्याय

कनाडा के इतिहास में एक नया अध्याय खुल गया है, भले ही आवासीय विद्यालयों का दर्दनाक पन्ना ओझल न हो।

संत पापा की प्रेरितिक यात्रा से पहले ही मूल वासियों और काथलिक कलीसिया के बीच मेल-मिलाप की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जब संत पापा फ्राँसिस से 28 मार्च से 1 अप्रैल 2022 तक वाटिकन में एक प्रतिनिधिमंडल मिला - जो मेटिस, इनुइट और फर्स्ट नेशंस तीन समूहों से बना था।

संत पापा की कनाडा यात्रा के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर, कनाडा के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष पॉइसन ने पुनर्मिलन की प्रक्रिया और प्रगति का वर्णन करने के लिए वाटिकन न्यूज़ के जीन-चार्ल्स पुत्ज़ोलु से बात की।

धर्माध्यक्ष पॉइसन ने कहा, "सुलह कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो एक ही क्षण में घटित हो जाए।" "यह रिश्ते विकसित करने की एक प्रक्रिया है।"

धर्माध्यक्ष पॉइसन ने याद किया कि संत पापा की यात्रा इस प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी और "काथलिक कलीसिया और कनाडाई समाज को चर्चा जारी रखने और बदलाव लाने के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा दी।"

खोज के सिद्धांत पर वक्तव्य

धर्माध्यक्ष पॉइसन के अनुसार यात्रा के सबसे महत्वपूर्ण परिणामों में से एक खोज के सिद्धांत पर बयान था जो मार्च 2023 को परमधर्मपीठ द्वारा जारी किया गया था।

समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए बने वाटिकन विभाग द्वारा जारी बयान में स्वीकार किया गया कि सिद्धांत का उपयोग मूलवासियों और उनकी भूमि के बेदखली को उचित ठहराने के लिए किया गया है और सिद्धांत के इतिहास और स्वदेशी लोगों पर इसके प्रभाव पर प्रतिबिंबित किया गया है।

"बयान बातचीत का अंत नहीं है," धर्माध्यक्ष पॉइसन ने जोर देकर कहा कि यह चल रही चर्चा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। "हमें इस बारे में बात करना जारी रखना होगा कि इन चीज़ों का क्या मतलब है और सुलह की राह पर चलने के लिए मिलकर काम करना होगा।"

धर्माध्यक्ष पॉइसन ने कनाडा की अपनी पांच दिवसीय यात्रा के अंत में संत पापा फ्राँसिस की छवि को भी याद करते हुए कहा, "वे थक गये थे, लेकिन उन्होंने आवासीय विद्यालयों में जीवित बचे लोगों के साथ योजना से कहीं अधिक समय बिताया था। वे व्यक्तिगत रूप से इस मुद्दे के प्रति प्रतिबद्ध थे और यह वास्तव में उनके लिए मायने रखता है।"

संत पापा क प्रतिबद्धता

धर्माध्यक्ष पॉइसन ने कहा, "जब संत पापा मूलवासियों के साथ मुलाकात करके बाहर आए, तो मुझे लगता है कि इससे वास्तव में उनकी प्रतिबद्धता और गहरी हो गई।"

धर्माध्यक्ष पॉइसन ने यह कहते हुए अपना वक्तव्य समाप्त किया, ''अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है, लेकिन सुलह की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। हम इस रास्ते पर एक साथ चलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।''

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 July 2023, 15:15