खोज

विश्व युवा दिवस का क्रूस  उठाते हुए युवा विश्व युवा दिवस का क्रूस उठाते हुए युवा  (AFP or licensors)

हांगकांग के युवाओं द्वारा विश्व युवा दिवस में भाग लेने हेतु तैयारी

लिस्बन में विश्व युवा दिवस में भाग लेने की तैयारी कर रहे हांगकांग के 300 से अधिक युवा तीर्थयात्रियों को भावी-कार्डिनल धर्माध्यक्ष स्टीफन चाउ सौ-यान से एक विशेष मिशनरी आदेश और दूसरों के साथ अपना विश्वास साझा करने का निमंत्रण मिला है।

वाटिकन समाचार

हांगकांग, शनिवार 15 जुलाई 2023 (वाटिकन न्यूज) : भावी-कार्डिनल धर्माध्यक्ष स्टीफन चाउ सौ-यान, एस.जे. ने विश्व युवा दिवस में भाग लेने की तैयारी कर रहे हांगकांग के लगभग 300 युवाओं को एक विशेष "मिशनरी आदेश" सौंपा है।

दुनिया के सभी हिस्सों से युवाओं का अंतर्राष्ट्रीय जमावड़ा 1 अगस्त को लिस्बन, पुर्तगाल में शुरू होगा, 2 अगस्त को विश्व युवा दिवस संत पापा फ्राँसिस के आगमन के साथ  शुरु होगा और 6 अगस्त तक चलेगा।

हांगकांग के युवाओं को 14 समूहों में विभाजित कर विभिन्न पल्लियों, धर्मसंघीय समुदायों, स्कूलों और कलीसियाई समुदायों में रखा जाएगा। प्रत्येक समूह में एक युवा नेता चुना गया है, जो विश्व युवा दिवस के दौरान अपने समूह की अगुवाई करेगा। 14 समूह नेताओं को प्रशिक्षण दिया गया है और उन्होंने 4 बैठकों में भाग लिया, वे सुसमाचार पर मनन-ध्यान, पवित्र साक्रामेंट की आराधना और सामुदायिक प्रार्थना में शामिल थे।

समुदाय में विश्वास साझा करना

भावी-कार्डिनल धर्माध्यक्ष स्टीफन चाउ ने मिशनरी जनादेश प्रदान करने के लिए हाल ही में मरियम के निष्कलंक गर्भाधान महागिरजाघर में पवित्र मिस्सा का अनुष्ठान किया। अपने उपदेश में, हांगकांग धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष ने हांगकांग के युवाओं को खुले दिल से विश्व युवा दिवस में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

भावी-कार्डिनल धर्माध्यक्ष स्टीफन चाउ ने कहा, "संत पापा फ्राँसिस ने आपको आमंत्रित किया है।" "उन्होंने आपको दुनिया भर के युवाओं के साथ आपसी मुलाकात और प्रोत्साहन के माध्यम से प्रभु के आह्वान का जवाब देने के लिए खुद से बाहर जाने की सलाह दी है।"

उन्होंने युवाओं से लिस्बन में मिलने वाले अन्य युवाओं के साथ अपने विश्वास को साझा करने का भी आग्रह किया।

पूरे यूरोप में तीर्थयात्रा

पवित्र मिस्सा के दौरान, 14 समूह नेताओं को धन्य कुँवारी मरियम से उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करने हेतु वेदी पर आमंत्रित किया गया था और प्रार्थना की गई थी कि वे प्रभु का अनुसरण करने के आह्वान को माता मरियम से विनम्रतापूर्वक सीखें।

ग्वाडालूपे के मिशनरी फादर फ्रुक्टुओसो लोपेज़ मार्टिन, धर्मप्रांतीय युवा प्रेरिताई कमीशन के अध्यक्ष, हांगकांग के 300 युवाओं का नेतृत्व करेंगे, साथ ही कई पुरोहित भी होंगे जो विभिन्न युवा समुदायों में चैपलिन के रूप में काम करते हैं।

लिस्बन पहुंचने के बाद, युवा लोग एक आध्यात्मिक साधना में भाग लेंगे। यह संत पापा फ्राँसिस के साथ और विश्व युवा दिवस के लिए पंजीकृत अन्य 600,000 युवाओं के साथ मुलाकात के लिए खुद को तैयार करने का समय होगा।

अपनी यात्रा कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, युवा तीर्थयात्री संत जेम्स (कम्मिनो दे संत्यागो) के प्रसिद्ध मार्ग में 100 किमी की तीर्थयात्रा करेंगे, जो स्पेन में संत्यागो दे कॉम्पोस्टेला की ओर जाने वाले मार्ग के एक हिस्से को पार करेगा।

यूरोप में अपने प्रवास के दौरान वे फ्रांस में विभिन्न तीर्थस्थलों और जर्मनी में एसेन धर्मप्रांत का भी दौरा करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 July 2023, 15:52