खोज

निष्कलंक मरिम की प्रतिमा, मंगोलिया में निष्कलंक मरिम की प्रतिमा, मंगोलिया में  

सन्त पापा की मंगोलिया यात्रा से मिशनरियों में जगी उम्मीद

मंगोलिया में सेवारत भारतीय मिशनरी धर्मबहन सि. आग्नेस गाँगमेई ने आशा व्यक्त की है कि 31 अगस्त से 04 सितम्बर तक निर्धारित सन्त पापा फ्राँसिस की मंगोलिया प्रेरितिक यात्रा वहाँ कार्यरत मिशनरियों में नवस्फूर्ति उत्पन्न करेगी।

वाटिकन सिटी, 

मंगोलिया, शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 (रेई, वाटिकन  रेडियो): मंगोलिया में सेवारत भारतीय मिशनरी धर्मबहन सि. आग्नेस गाँगमेई ने आशा व्यक्त की है कि 31 अगस्त से 04 सितम्बर तक निर्धारित सन्त पापा फ्राँसिस की मंगोलिया प्रेरितिक यात्रा वहाँ कार्यरत मिशनरियों में नवस्फूर्ति उत्पन्न करेगी।  

मंगोलिया का काथलिक समुदाय

एशिया समाचार से बातचीत में 2012 से राजधानी उलानबतार में सेवारत सि. आग्नेस ने कहा कि वे "सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा के बारे में जानकर अत्यन्त प्रसन्न हैं और स्वतः को अभिभूत महसूस कर रही हैं।" उन्होंने कहा कि मंगोलिया में काथलिक समुदाय हालांकि एक युवा और लघु समुदाय है तथापि वह अपने विश्वास में सुदृढ़ है।

उन्होंने कहा कि वे "सन्त पापा फ्रांसिस का स्वागत करने में सक्षम होने के लिए स्वतः को और मंगोलिया के काथलिक समुदाय को विशेषाधिकार प्राप्त, सम्मानित और धन्य महसूस कर रही हैं।" मंगोलिया में काथलिकों की संख्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "देश में केवल 1,500 बपतिस्मा प्राप्त काथलिक धर्मानुयायी हैं"। उन्होंने बताया कि उनका मिशन देश में सबसे नए मिशनों में से एक है जहां कलीसिया केवल विगत तीस वर्षों से मौजूद है।

सि. आग्नेस ने कहा, सन्त पापा फ्राँसिस के आगमन से अवश्य ही देश में कार्यरत प्रेरितिक कार्यकर्त्ताओं को सुसमाचार प्रचार तथा ज़रूरतमन्दों के पक्ष में काम करने के लिये नवीन स्फूर्ति मिलेगी।  

समस्याएं

उन्होंने कहा कि सन्त पापा की उपस्थिति ही बहुत कुछ कर सकती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अपने रेवड़ की रखवाली करनेवाले मेषपाल को देखकर मंगोलिया का काथलिक समुदाय अपने विश्वास को गहरा और मजबूत कर सकेगा। उन्होंने कहा, “हमें यह भी उम्मीद है कि इससे यहां भेजे जाने वाले मिशनरियों के लिए वीज़ा के मुद्दे पर प्रगति करने में मदद मिलेगी। यह हाल के वर्षों में हमारे सामने आई सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है।"

सि. आग्नेस गाँगमेई डॉटर्स ऑफ मेरी हेल्प ऑफ क्रिस्टियन्स धर्मसंघ की धर्मबहन हैं तथा 2012 से मंगोलिया की राजधानी उलानबतार में एक स्कूल में शिक्षिका हैं।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 July 2023, 11:15