खोज

इटली के रोनदिनो नगर में पत्रकारों के साथ कार्डिनल ज़ूपी इटली के रोनदिनो नगर में पत्रकारों के साथ कार्डिनल ज़ूपी 

ज़ूपीः संवाद एकमात्र रास्ता, संयुक्त राष्ट्र की शुभकामनाएं

इटली के आरेत्सो प्रान्त के रोनदिनो नामक नगर में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के उपलक्ष्य में इतालवी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, बोलोन्या के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल मातेओ ज़ूपी ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध की समाप्ति के लिये सम्वाद एकमात्र रास्ता है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

इटली, रोनदिने, शुक्रवार, 9 जून 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): इटली के आरेत्सो प्रान्त के रोनदिनो नामक नगर में अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के उपलक्ष्य में इतालवी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष, बोलोन्या के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल मातेओ ज़ूपी ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध की समाप्ति के लिये सम्वाद एकमात्र रास्ता है।

इटली के रोनदिनो नगर में इन दिनों यू टॉपिक फेस्ट, अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव जारी है जो रविवार, 11 जून को समाप्त होगा। सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा यूक्रेन प्रेषित किये गये कार्डिनल ज़ूपी अभी कुछ ही दिनों पूर्व यूक्रेन में अपने शांति मिशन से लौटे हैं।

शांति की कामना

शांति के गढ़ रूप में पहचाने जानेवाले रोनदिनो नगर में अन्तरराष्ट्रीय महोत्सव में भाग लेनेवाले युवाओं को सम्बोधित कर कार्डिनल ज़ूपी ने कहा, "निश्चित रूप से ये युवा लोग हमारा वर्तमान हैं, न केवल भविष्य। यहां रोनदिने में इतना इतिहास है, इतनी बैठकें, मुलाकातें और परस्पर बातचीत है, जो कि युद्ध के विपरीत है। संघर्ष न केवल तब होता है जब यह शुरु होता है, बल्कि तब भी होता है जब हम एक दूसरे को समझते नहीं, हम एक दूसरे को सुनते नहीं, एक दूसरे की उपेक्षा कर देते हैं, उदासीन हो जाते हैं। जबकि यहाँ रोनदिने में इसके बिलकुल विपरीत हो रहा है, यहाँ शांति का बोलबाला है और आशा है कि यहां से यह शांति सर्वत्र फैल जाये।

भविष्य एक साथ है

रोनदिने में रूसी और यूक्रेनी युवाओं के सह-अस्तित्व के बारे में पूछे जाने पर, कार्डिनल ज़ूपी ने रेखांकित किया कि यह दर्शाता है कि कैसे "भविष्य एक साथ रहना सीखने में निहित है, जैसा कि सन्त पापा फ्राँसिस अपने विश्व पत्र फ्रातेल्ली तूती में लिखते हैं"। उन्होंने कहा, कभी-कभी "यह इतना थकाऊ होता है कि असंभव प्रतीत होता है, लेकिन सन्त पापा फ्रांसिस बुद्धिमानी से हमें याद दिलाते हैं कि 'जो अपने आप को बचा सकता है वह अपने को बचाये' मानसिकता 'सभी के खिलाफ' होती है, और इस तरह से हम सभी हार जाते हैं। उन्होंने इस तथ्य पर बल दिया कि एक दूसरे में रुचि रखना मौलिक है क्योंकि केवल एक साथ मिलकर ही हम विपत्ति से बाहर निकल सकते हैं"।

युद्ध भाई को नहीं पहचानता

रूसी एवं यूक्रेनी लोगों के बीच सम्वाद होना चाहिये अथवा नहीं का जवाब देते हुए कार्डिनल ज़ूपी ने कहा, हम सभी को एक दूसरे से बातचीत करनी चाहिये, हमें सम्वाद करना सीखना होगा। उन्होंने कहा, युद्ध हमें विभाजित करता है, विभाजन और मतभेदों को और अधिक भद्दा बना देता है तथा सभी संघर्षों में विभाजन को अस्त्र बनाया जाता है। युद्ध में भाई, भाई को नहीं पहचानता, यही है युद्ध। जबकि शांति और सहअस्तित्व की स्थापना के लिये हमें इसके बिलकुल विपरीप काम करना चाहिये, वैसे ही जैसे रोनदिनो नगर में किया जा रहा है, क्योंकि जब आप अपने भाई को पा लेंगे तब ही आप अपने आप को भी पा सकेंगे।

संयुक्त राष्ट्र की शुभकामनाएं

रोनदिनो नगर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव के खास वक्ताओं में कार्डिनल ज़ूपी के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र संघ के उपमहासचिव मिगुएल आन्गेल मोरातिनोस भी शामिल थे जिन्होंने सन्त पापा फ्राँसिस के विशेष दूत रूप में कार्डिनल मातेओ ज़ूपी के यूक्रेन शांति मिशन के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यूरोप में शांति की पुनर्स्थापना हेतु इस मिशन का योगदान महान है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 जून 2023, 11:51