खोज

स्ट्रासबर्ग में यूरोपीय संसद पूर्ण सत्र स्ट्रासबर्ग में यूरोपीय संसद पूर्ण सत्र  (ANSA)

एस्टोनिया में यूरोपीय कलीसियाओ की बैठक चल रही है

यूरोपीय कलीसियाओं के सम्मेलन ने अपनी 2023 महासभा को "ईश्वर के आशीर्वाद के तहत - भविष्य को आकार देना" विषय के साथ शुरु किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

तेलिन, बुधवार 14 जून 2023 (वाटिकन न्यूज) : एस्टोनिया के तेलिन में यूरोपीय कलीसियाओं के सम्मेलन (सीईसी) की महासभा चल रही है, जो बुधवार 14 जून से मंगलवार 20 जून तक चलेगा। बैठक का विषय, "ईश्वर के आशीर्वाद के तहत - भविष्य को आकार देना" है। सीईसी पूरे यूरोप से 113 प्रोटेस्टेंट, ऑर्थोडोक्स, एंग्लिकन और पुराने काथलिक कलीसियाओं को एक साथ लाता है। काथलिक कलीसिया इसका सदस्य नहीं है।

बैठक

सीईसी की महासभा जो हर पांच साल में एक बार होती है, कलीसियाओं के भविष्य पर निर्णय लेने के लिए उन्हें एक साथ लाती है।

"सीईसी महासभा यूरोप में कलीसियाओं के जीवन और गवाह के लिए प्रार्थना, संगति और चिंतन का एक महत्वपूर्ण क्षण होगा। सीईसी के अध्यक्ष रेव क्रिस्टियन क्राइगर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "यूरोप के भविष्य के लिए कलीसियाओं के योगदान की पेशकश करने का विषय हमें एक विश्वव्यापी भावना में एक साथ बांध देगा।"

महासभा अगले पांच वर्षों में सीईसी के काम को चलाने के लिए नई कार्यकारी समिति के सदस्यों का चुनाव भी करेगी।

वक्तागण

सम्मेलन में चार मुख्य वक्ताओं में से पहली, एक बेलारूसी राजनीतिक कार्यकर्ता स्वेतलाना तसिखानस्काया होंगी, जो राष्ट्रीय चुनावों में राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के खिलाफ उठने के बाद से निर्वासन में रह रही हैं। वे "यूरोपीय समाज को कलीसियायें क्या दे कर सकती हैं," विषय पर महासभा को संबोधित करेंगी।

इसके बाद जर्मन समाजशास्त्री डॉ. हार्टमुन रोसा हैं, जो "यूरोप का समाजशास्त्रीय संदर्भ क्या है" विषय पर बोलेंगे। उनके बाद कैंटरबरी के पूर्व-महाधर्माध्यक्ष डॉ रोवन विलियम्स होंगे, जिनका विषय होगा "हम यूरोपीय समाज में अपनी भूमिका के साथ धार्मिक रूप से कैसे काम करते हैं।"

अंत में, प्राधिधर्माध्यक्ष बार्थोलोम, "भविष्य के यूरोप में हमारा ख्रीस्तीय एकता वर्धक कार्य क्या हैं?" विषय पर संबोधित करेंगे।

सीईसी

शीत युद्ध के संदर्भ में यूरोप के विभिन्न कलीसियाओं के बीच मित्रता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 1959 में यूरोपीय कीसियाओं के सम्मेलन की स्थापना की गई थी।

आज, यह विशेष रूप से ब्रुसेल्स और स्ट्रासबर्ग में यूरोपीय संस्थानों के साथ बातचीत के माध्यम से ख्रीस्तीय एकता, साथ ही शांति और सुलह को बढ़ावा देने के लिए काम करता है।

हालांकि काथलिक कलीसिया एक सदस्य नहीं है, यह सीईसी के साथ सहयोग करता है, उदाहरण के लिए, वर्षों से सीईसी के साथ कई संयुक्त यूरोपीय विश्वव्यापी विधानसभाएं हुई हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 June 2023, 16:31