खोज

धर्माध्यक्ष एरिक वार्डन और कार्डिनल अंद्रेस अर्बोरेलियस का स्वागत करते हुए यूक्रेनी ग्रीक काथलिक कलीसिया के प्रमुख महाधर्माध्यक्ष सिवातोस्लाव शेवचुक धर्माध्यक्ष एरिक वार्डन और कार्डिनल अंद्रेस अर्बोरेलियस का स्वागत करते हुए यूक्रेनी ग्रीक काथलिक कलीसिया के प्रमुख महाधर्माध्यक्ष सिवातोस्लाव शेवचुक 

नॉर्वे के धर्माध्यक्ष वार्डन: युद्ध की क्रूरता के बावजूद यूक्रेन

स्कैंडेनेविया की कलीसिया यूक्रेन में युद्ध के कारण पीड़ित लोगों के लिए अपना समर्थन व्यक्त करती है, धर्माध्यक्ष एरिक वार्डन ने उनके 'महान लचीलेपन' की प्रशंसा की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

नार्वे, सोमवार 15 मई 2023 (वाटिकन न्यूज) : दो नॉर्डिक कलीसिया के नेताओं ने यूक्रेन के लोगों के प्रति स्कैंडिनेवियाई क्षेत्र में कलीसिया की देखभाल चिंता और एकजुटता व्यक्त करने के लिए हाल ही में यूक्रेन की दो दिवसीय यात्रा की।

नॉर्वे में ट्रॉनहैम के धर्माध्यक्ष एरिक वार्डन और स्टॉकहोम स्वीडन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल अंद्रेस अर्बोरेलियस ने नॉर्डिक देशों के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की ओर से एक साथ कीव की यात्रा की।

भयावहता के सामने लचीलापन

वाटिकन न्यूज के चार्लोटा स्मेड्स से बात करते हुए, धर्माध्यक्ष वार्डन ने कहा कि दो दिवसीय यात्रा "दो सप्ताह की तरह" लग रही थी और "युद्ध की भयानक मानवीय पीड़ा" को अपने आँखों से देखा।

उन्होंने कहा, "हम यूक्रेन के लोगों के साथ उनकी लड़ाई में अपनी एकजुटता व्यक्त करने और यूक्रेनी काथलिक समुदाय के साथ हमारे गहरे संवाद को व्यक्त करने के लिए यूक्रेन गए थे, जिनसे हम मिले, उन्होंने असाधारण सौहार्दपूर्ण आतिथ्य के साथ हमारा स्वागत किया।"

रूस द्वारा यूक्रेनी राजधानी पर लगभग 15 मिसाइलें दागे जाने के बाद सुबह कार्डिनल अर्बोरेलियस और धर्माध्यक्ष वार्डन कीव पहुंचे।

धर्माध्यक्ष वार्डन ने कहा, हालांकि अगले दिन "लोगों ने भय को अपने में हावी नहीं होने दिया और अपने काम पर लग गये, मुझे लगता है कि यह अपने आप में एक महान नैतिक जीत है।"

आघात के बावजूद विश्वास में गहराई

उन्होंने कहा कि कीव और आसपास के क्षेत्रों में अभी भी अत्यधिक क्रूरता के निशान हैं, विशेष रूप से बुचा और इरपिन सहित अन्य शहर जो कुख्यात हो गए हैं।

धर्माध्यक्ष वार्डन ने कहा, "युद्ध में एक साल से अधिक समय तक रहने के बाद, उनके महान लचीलेपन और विश्वास की गहराई के कारण अपने आप को क्रूर बनने से रोके रखने के मनोभाव ने हम दोनों को प्रभावित किया।"

उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों के नुकसान की कई कहानियाँ सुनीं और कैसे युद्ध ने अनगिनत बच्चों को आघात पहुँचाया। "आघात ने डरे हुए बच्चों के दिलो-दिमाग पर निशान छोड़ दिया है, जिन्होंने ऐसी चीजें देखी हैं जो बच्चों को नहीं देखनी चाहिए, जिन्होंने रिश्तेदारों को खो दिया है और जिन्होंने हिंसा देखी है। वे इस आघात के साथ संभवतः बाकी जीवन जीयेंगे।"

सहायता के लिए कलीसिया की प्रतिबद्धता

दो नॉर्डिक धर्माध्यक्षों की मेजबानी यूक्रेनी ग्रीक काथलिक कलीसिया के प्रमुख महाधर्माध्यक्ष सिवातोस्लाव शेवचुक ने की। उन्होंने कीव-ज़ाइटॉमिर के लैटिन-रीति के धर्माध्य़क्ष विटाली क्रिवित्स्की से भी मुलाकात की।

उन्होंने खतरे के बीच मानवीय सहायता की पेशकश करने के लिए विशेष रूप से कारितास-स्पेस यूक्रेन और ग्रीक काथलिक धर्मप्रांत के दान के माध्यम से काथलिक कलीसिया के समर्पण को देखा।

धर्माध्यक्ष वार्डन ने कहा, "हमें मानवतावादी धर्मार्थ कार्य के लिए एक जबरदस्त और बहुत ही शिक्षाप्रद प्रतिबद्धता मिली।"

 एकजुटता के संकेत

यह पूछे जाने पर कि दुनिया के अन्य हिस्सों में काथलिक यूक्रेन में पीड़ित लोगों की मदद के लिए क्या कर सकते हैं, धर्माध्यक्ष वार्डन ने सभी से लगातार प्रार्थना करने और कारितास-स्पेस यूक्रेन को दान देकर अपनी एकजुटता दिखाने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, "कारितास वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुंचता है और यूक्रेनियों को इस वर्ष को पार करने में सक्षम बनाने में एक जबरदस्त साधन रहा है।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 May 2023, 16:05