खोज

भारतीय के ख्रीस्तीय भारतीय के ख्रीस्तीय  (AFP or licensors)

भारत: शारणार्थियों के लिए नया मरियम तीर्थ

कटक-भुवनेश्वर धर्मप्रांत के ख्रीस्तीयों ने फातिमा की माता मरियम को समर्पित एक नए तीर्थस्थल का उद्घाटन किया- एक ऐसा स्थल जहां 2008 में ईसाई विरोधी हिंसा भड़कने के दौरान कई लोगों ने शरण ली थी।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

उड़ीशा में माता मरियम के नये तीर्थ का उद्घाटन करते हुए करीबन 5,000 से अधिक ख्रीस्तीयों ने फातिमा का माता मरियम का त्योहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया। सुगादाबादी के ख्रीस्तीय गांव ने नृत्य,  भजन और प्रार्थना के साथ मरियम तीर्थ के उद्घाटन का जश्न मनाया।

कटक-भुवनेश्वर महाधर्मप्रांत के विकर जनरल, फादर प्रदोष चंद्रन नायक ने मरियम तीर्थ की आशीष करते हुए कहा कि “इस नए तीर्थस्थल में फातिमा की माता मरियम का उत्सव ईश्वर में हमारे विश्वास और मरियम की शक्तिशाली मध्यस्थता को प्रकट करता है।” विगत सालों में हुए ख्रीस्तीयों पर हुए आक्रमणों और अत्याचारों की पृष्ठभूमि में उन्होंने इस नये मरियम तीर्थ को सुगादाबादी के स्थानीय समुदाय के लिए “अपार खुशी का स्रोत” बतलाया। 

स्थानीय निवासियों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हिंसा और अत्याचार के दिनों में हमने कुंवारी मरियम की सुरक्षा का अनुभव किया। बीजू माल्लिक एक स्थानीय लोकधर्मी ने कहा, “कुंवारी मरियम, हिन्दु कट्टरपंथियों के खतरों से अधिक शक्तिशाली हैं।”

तीर्थस्थल के निर्माण कार्य को पूरा करने में हाथ बंटाने वालों में से एक झरना प्रधान ने कहा, “इस स्थान में प्रार्थना करना हमें हृदय की शांति, ज्योति, सांत्वना और जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करता है। ईश्वर एक हैं लेकिन उनके मार्ग अनेक हैं। धार्मिक विभिन्नताओं के बावजूद हमें एक दूसरे की जरुरत है”। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 May 2023, 16:30