खोज

2023.05.08बैंगलोर में सीसीबीआई के लिए राष्ट्रीय स्तर पर रणनीतिक योजना कार्यशाला का उद्घाटन 2023.05.08बैंगलोर में सीसीबीआई के लिए राष्ट्रीय स्तर पर रणनीतिक योजना कार्यशाला का उद्घाटन 

"धर्मसभा को बढ़ावा दें" कार्डिनल फ़िलिप नेरी फ़ेराओ का आग्रह

रविवार 7 मई को को संत जॉन राष्ट्रीय स्वस्थ्य विज्ञान अकाडमी, बैंगलोर में सीसीबीआई के लिए राष्ट्रीय स्तर की रणनीतिक योजना के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन समरोह में भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीसीबीआई) के अध्यक्ष और गोवा एवं दामन के महाधर्माध्यक्ष, कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ ने सभी धर्माध्यक्षों और पुरोहितों को कलीसियाई जीवन के हर पहलू में धर्मसभा को बढ़ावा देने के लिए कार्रवाई का आह्वान जारी किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

बैंगलोर, 8 मई 2023 (सीसीबीआई प्रेस रिलीस) : भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीसीबीआई) के अध्यक्ष और गोवा एवं दामन के महाधर्माध्यक्ष, कार्डिनल फिलिप नेरी फेराओ ने सभी धर्माध्यक्षों और पुरोहितों को कलीसियाई जीवन के हर पहलू में धर्मसभा को बढ़ावा देने के लिए कार्रवाई का आह्वान जारी किया है। उन्होंने रविवार 7 मई 2023 को संत जॉन राष्ट्रीय स्वस्थ्य विज्ञान अकाडमी, बैंगलोर में सीसीबीआई के लिए राष्ट्रीय स्तर पर रणनीतिक योजना कार्यशाला का उद्घाटन किया।

कार्डिनल फिलिप ने कहा, "धर्मसभा एक साथ यात्रा कर रही है। विवेक के साथ यह यात्रा कलीसियाई नेतृत्व के एक नए मॉडल की मांग करती है, जिसे 'धर्मसभा नेतृत्व' कहा जाता है। यह नेतृत्व एक ऐसे वातावरण का निर्माण करेगा जिसमें वे सभी शामिल होंगे जो कलीसिया से संबंधित हैं और वे अपनी समझ, सम्मान, सराहना और मूल्यवान होने की गहरी इच्छा को सुनिश्चित करने और प्रतिक्रिया दे पायेंगे। इसका उद्देश्य उच्च स्तर पर ले जाना है, एक धर्मसभा संस्कृति जो हमारे प्रभु के मिशन को बड़े उत्साह के साथ आगे बढ़ाने के लिए लोकधर्मियों, धर्मसंघियों और पुरोहितों के मनोबल को बढ़ाती है,"

दो दिवसीय रणनीतिक योजना कार्यशाला में सीसीबीआई के पदाधिकारियों, सीसीबीआई आयोगों के अध्यक्षों, आयोगों के कार्यकारी सचिवों, विभागों के निदेशकों और सीसीबीआई प्रेरिताई के समन्वयकों ने भाग लिया।

सीसीबीआई अपने 16 आयोगों 4 प्रेरिताई और 6 विभागों के साथ-साथ क्षेत्रीय और धर्मप्रांतीय आयोगों को सक्रिय करने के लिए रणनीतिक योजना विकसित कर रहा है। सामरिक योजना 2013 में विस्तृत सीसीबीआई प्रेरितिक योजना के साथ-साथ महाद्वीपीय और वैश्विक सिनॉड के लिए प्रस्तुत धर्मसभा के दो राष्ट्रीय संश्लेषण का अनुवर्ती है। सीसीबीआई ने 24 से 30 जनवरी 2023 तक आयोजित अपनी 34वीं आम सभा के अंतिम संदेश में दस प्रस्ताव भी रखे, जिसमें "धर्मसभा शैली में : हमारे संदर्भ में येसु की कहानी बताना" विषय पर चर्चा की गई। रणनीतिक योजना में 34वीं आम सभा के दस प्रस्तावों के साथ-साथ एफएबीसी बैंकॉक दस्तावेज़ 2023 को भी ध्यान में रखा जाएगा।

सीसीबीआई के पदाधिकारियों ने इस प्रक्रिया को क्षेत्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और अधिक से अधिक धर्मसंघियों और लोकधर्मियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया, ताकि योजना का एक सामूहिक स्वामित्व विकसित हो, जिसमें सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया जा सके और सिनॉडल यात्रा को समझने के लिए उनमें एक नई ऊर्जा और जुनून पैदा किया जाए।

भारतीय सामाजिक संस्थान (आईएसआई), बैंगलोर के निदेशक फादर जोसेफ ज़ेवियर एस.जे. के नेतृत्व में रणनीतिक योजना पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों स्तरों पर रणनीतिक योजना अभ्यास को पूरा करने के लिए एक व्यापक योजना तैयार करना था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 May 2023, 16:04