खोज

सुंदरगढ़ जेल में कैदियों के पैर धोते फादर ख्रीस्तोफर एसवीडी सुंदरगढ़ जेल में कैदियों के पैर धोते फादर ख्रीस्तोफर एसवीडी 

कैदखाना भी प्रेम, क्षमाशीलता, शांति और आनन्द का परिवार बन सकता है, फा. ख्रीस्तोफर

भारत की जेल प्रेरिताई की झारसुगड़ा शाखा (पी एम आई) ने पुण्य बृहस्पतिवार को सुंदरगढ़ जेल में अंतिम व्यारी की धर्मविधि का अनुष्ठान किया, जहाँ 12 कैदियों के पैर धोये गये।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

सुन्दरगढ़, शनिवार, 7 अप्रैल 23 : फादर ख्रीस्तोफर केरकेट्टा एसवीडी धर्मविधि के मुख्य अनुष्ठाता थे। सिस्टर मर्सिसन एसयू ने बतलाया कि “यह एक हृदयस्पर्शी पल था जब फादर ख्रीस्तोफर ने 12 कैदियों के पैर धोये और उनका चुम्बन किया। सभी कैदियों की आँखों में आँसू आ गये।”

मुख्य अनुष्ठाता ने सभी कैदियों को एक-दूसरे की सेवा करने का संदेश दिया और बलताया कि इसके द्वारा कैदखाना भी प्रेम, क्षमाशीलता, शांति और आनन्द का एक परिवार बन सकता है।

पुण्य बृहस्पतिवार के इस समारोह में फादर सुनील सीएपी, फादर मथाई एसडीबी, सिस्टर हेरमना एससीजीआर, सिस्टर बिमला एचएम, सिस्टर फ्लोरी एसएसपीएस, सिस्टर लिंडा एफसीसी, सिस्टर सुमन एससीजीआर और गायक दल के सदस्य शामिल हुए।

समारोह के भाग के रूप में 500 कैदियों और जेल कर्मियों को ब्रेड और कुछ कपड़े भेंट किये गये जिन्हें पल्ली समुदाय ने जमा किया था।

पुण्य बृहस्पतिवार ख्रीस्तीय विश्वासियों के लिए एक महान दिन है, जिसमें वे येसु ख्रीस्त की उस महान शिक्षा की यादगारी मनाते हैं जिसका उदाहरण उन्होंने अपने चेलों के पैर धोकर दी थी। वह शिक्षा है; एक दूसरे को प्यार करो और यह प्रेम सेवा में प्रकट होती है।

भारत की जेल प्रेरिताई का उद्देश्य है, “जेल को एक ऐसी जगह बनाना, जहाँ पुरुष और महिलाएँ प्रार्थना करें।” वे कैदी को यह एहसास दिलाना चाहते हैं कि वे अकेले नहीं हैं, बिना दोस्तों के नहीं हैं बल्कि वे उनके दोस्त हैं जो उन्हें सचमुच प्यार करते हैं। इसे साकार करने के लिए वे सभी का सहयोग चाहते हैं, उन लोगों को योग्य बनाने के लिए जिन्हें समाज ने बेकार समझा है।  वह उन्हें उपयोगी समझ सके।  

भारत की जेल प्रेरिताई की झारसुगड़ा शाखा (पी एम आई) के सदस्य
भारत की जेल प्रेरिताई की झारसुगड़ा शाखा (पी एम आई) के सदस्य

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 April 2023, 11:35