खोज

दक्षिण कोरिया और अमरीका ने येओजू में फ्रीडम शील्ड ड्रिल का आयोजन किया दक्षिण कोरिया और अमरीका ने येओजू में फ्रीडम शील्ड ड्रिल का आयोजन किया  (ANSA)

डब्ल्यूसीसी कोरियाई प्रायद्वीप में शांति के अभियान में शामिल हुई

एशिया-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते तनाव और परमाणु खतरों के बीच 2023 में पनमुनजोम युद्धविराम की 70वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है, कलीसियाओं की विश्व परिषद (डब्ल्यूसीसी) ने दुनिया भर के कलीसियाओं को कोरिया शांति संधि के अपील अभियान में शामिल होने का आह्वान किया है जो कोरियाई प्रायद्वीप के अस्थिर युद्धविराम प्रणाली के संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 15 मार्च 2023 (वाटिकन न्यूज) : वर्ष 2023 कोरियाई युद्धविराम की 70वीं वर्षगांठ है, जिसने 27 जुलाई 1953 को खुली शत्रुता को निलंबित कर दिया, लेकिन तीन साल के संघर्ष को औपचारिक रूप से समाप्त नहीं किया, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप विभाजित हो गया और खुले युद्ध के फिर से शुरू होने का खतरा आज भी बना हुआ है।

कोरिया शांति अपील

उस दिन की अगुवाई में, कलीसियाओं की विश्व परिषद (डब्ल्यूसीसी) दुनिया भर के अपने सदस्य कलीसियाओं को 'कोरिया पीस अपील' के समर्थन में शामिल होने के लिए बुला रहा है, जो 2020 में दक्षिण कोरिया में शुरू किया गया एक अंतरराष्ट्रीय अभियान है, जो कोरियाई प्रायद्वीप युद्धविराम से परे शांति की ओर आगे बढ़ने के लिए ‘आह्वान करने वाली आवाजों’ को बढ़ाना चाहता है।

दरअसल, 1953 से युद्ध की अनसुलझी स्थिति ने सुरक्षा जोखिम पैदा कर दिया है, सैन्यीकरण और परमाणु युद्ध के खतरों को बढ़ा दिया है, साथ ही साथ सभी कोरियाई लोगों के लिए प्रमुख राजनीतिक और आर्थिक लागतें उठाई हैं।

अपील में शामिल सरकारों से युद्ध को औपचारिक रूप से समाप्त करने के लिए "ईमानदारी से और जिम्मेदार कार्रवाई करने", "प्रतिबंधों और दबाव के बजाय बातचीत और सहयोग के साथ चल रहे तनावों को हल करने, और" हथियारों की दौड़ के दुष्चक्र को तोड़ने"और मानव सुरक्षा और पर्यावरणीय स्थिरता में निवेश" करने का आग्रह किया गया है।

परमाणु मुक्त कोरियाई प्रायद्वीप के लिए आह्वान

इसके प्रवर्तकों के अनुसार, "कोरियाई युद्ध के औपचारिक अंत के बिना, परमाणु मुक्त कोरियाई प्रायद्वीप को हासिल नहीं किया जाएगा।"

"अस्थिर युद्धविराम प्रणाली के तहत कोरियाई प्रायद्वीप परमाणु युद्ध के खतरों से ग्रस्त है और इसने वैश्विक हथियारों की दौड़ और परमाणु प्रसार को बढ़ावा दिया है।"

अभियान का लक्ष्य 27 जुलाई 2023 तक 100 मिलियन हस्ताक्षर एकत्र करना है।

डब्ल्यूसीसी और पाक्स क्रिस्टी सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से समर्थन

पहल में सम्मिलित 370 से अधिक दक्षिण कोरियाई नागरिक समाज संगठनों और धार्मिक समूहों में से एक कोरिया के कलीसियाओं की राष्ट्रीय परिषद (एनसीसीके) है। डब्ल्यूसीसी  और काथलिक पाक्स क्रिस्टी इंटरनेशनल सहित 70 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय भागीदार संगठन अपील का समर्थन कर रहे हैं।

 डब्ल्यूसीसी के महासचिव, रेवरेंड प्रो. डॉ. जेरी पिल्लै कहते हैं, "हम अपने शांति-निर्माण के प्रयासों और दुनिया भर में न्याय की वकालत जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" "युद्धविराम समझौते से शांति संधि में परिवर्तन कोरियाई प्रायद्वीप और उसके बाहर स्थायी शांति प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 March 2023, 15:48