खोज

दक्षिणी इटली के स्तेकातो दी कुत्रो तट पर जहाँ रविवार को आप्रवासियों की भरी नाव टूट गई दक्षिणी इटली के स्तेकातो दी कुत्रो तट पर जहाँ रविवार को आप्रवासियों की भरी नाव टूट गई  (ANSA)

जहाज टूटने के शिकार लोगों की पल्ली पुरोहित द्वारा मदद, एकात्मता की अपील

दक्षिणी इटली के स्तेकातो दी कुत्रो तट पर आप्रवासियों से भरे जहाज के टूट जाने की खबर सुन, इताली फादर रोसारियो मोरोने उस स्थल की ओर भागे थे जहाँ अब तक करीब 62 शव बरामद किये जा चुके हैं। त्रासदी के प्रत्यक्षदर्शी ने भाइयों और बहनों के स्वागत हेतु हमारी आम मानवता और करुणा की अपील की है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में फादर रोसारियो मोरोने ने उन चीजों के बारे बतलाया जिनको उन्होंने तट की ओर जाते हुए देखा : "वे मेरे सामने थे, मेरे भाई एवं बहन। मरे हुए...मैंने उनके चेहरों को नहीं देखा क्योंकि जब मैं वहाँ पहुँचा तो वे सभी सफेद शव बैग में पैक कर दिये गये थे। मैंने अपने आपसे कहा, ‘यहाँ मानव प्राणी हैं।’ बैग में एक नौ साल की बच्ची थी, एक दूसरा बच्चा भी बैग में था। (मानो कि) वे हमारे ही बच्चे थे, जिन्होंने पल्ली में धर्मशिक्षा प्राप्त की थी। वे मानव व्यक्ति थे मेरे और आपके समान।"

बोत्रिचेल्लो के पल्ली पुरोहित फादर रोसारियो मोरोने, इटली के कलाब्रिया तट पर नाव त्रासदी के स्थल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर क्रोटोन शहर के पास का एक गाँव से समुद्र तट पर जानेवाले पहले लोगों में से एक थे जहाँ अब तक 62 आप्रवासियों के शव बरामद किए गए हैं। त्रासदी के तुरंत बाद पीड़ितों की संख्या में वृद्धि हुई और बचावकर्ताओं ने पास के समुद्र तटों की खोज जारी रखी है।

गरीबों की पुकार

फादर मोरोने ने ख्रीस्तयाग समाप्त ही किया था कि एक पल्लीवासी ने कहा, "फादर रोसारियो एक नाव टूट गया है। यह एक त्रासदी है।" तब वे तुरन्त समुद्र तट की ओर गये जहाँ नाव दुर्घटना हुई थी। मीडिया के माध्यम से दुनियाभर में फोटो पोस्ट किये जा चुके थे, जिनमें सफेद बैग में लिपटे चालीस शव दिखाई पड़ रहे हैं। "मैं झुका और उन्हें आशीष दी। सबसे पहले मैंने प्रार्थना की और प्रभु से उनका स्वागत करने का आग्रह किया। वहाँ तेज हवा चल रही थी और हम ख्रीस्तियों के लिए हवा पवित्र आत्मा का प्रतीक है...मैंने सोचा कि वे सर्वोच्च ईश्वर है, वे प्रेम के ईश्वर हैं क्या मुझे सचमुच चाहिए कि मैं उन्हें उनका स्वागत करने के लए कहूँ? उन्होंने उनका स्वागत पहले ही कर लिया होगा। फिर मैंने अपने आप से कहा, ‘शायद हमें अपनी प्रार्थना जारी रखनी चाहिए और हमें प्रभु से उनकी मदद की पुकार, गरीबों, कमजोर, दुर्बलों को ग्रहण करने के लिए आग्रह करना चाहिए, ताकि हम सभी विश्वासियों और गैरविश्वासियों एक साथ आ सकें एवं चीजों को अलग नजरिये से देख सकें जिससे कि हम अधिक करुणामय हो सकें।  

अतिथि सत्कार की सेवा

इन दिनों फादर मोरोने के पास साक्षात्कार के लिए कई कॉल आ रहे हैं। उन्होंने कहा : मैं इटली के एक छोटे गाँव में पल्ली पुरोहित हूँ और मैं साक्षात्कार देता हूँ लेकिन मुझे कुछ कहना चाहिए। उन लोगों की याद में मैं कुछ कहना चाहता हूँ जिन्हें मैंने आशीष दी है। क्या हम इस तरह की चीजों को देखना बंद कर सकते हैं जिस प्रकार अब तक हमने देखा है। एक चीज है जिसके लिए हम इटलीवासी गर्व करते हैं और वह है हमारा अतिथि सत्कार। चाहे इसके लिए हमें कीमत चुकाना क्यों न पड़े हमें उन्हें शरण देना चाहिए, हम उनका स्वागत करना चाहिए! वे हमारे भाई और बहन हैं..."

मानवता की सेवा का सिद्धांत

फादर मोरोन ने अपने जीवन को जोखिम में डालनेवाले आप्रवासियों के सामने "बंद बंदरगाहों" के बारे में राजनीति पर अपनी निराशा व्यक्त की है, और उन्होंने यूरोप में बातचीत के लिए प्रयासों को न्यायोचित और निष्पक्ष रूप से साझा करने के लिए कहा है कि "कम से कम इस बीच, हमें उनकी मेजबानी करनी चाहिए, बचाव करना चाहिए और उनकी मदद करें!

लोगों द्वारा सहायता

कलाब्रियन के लोगों ने इस समय किसी भी तरह से जीवित बचे लोगों की सहायता करने में बड़ी एकजुटता दिखाई है, जो अब कारा डि इसोला कैपो रिज़्ज़ुटो या अस्पताल में शरण लिए हुए हैं जहाँ डॉक्टर विभिन्न चोटों के लिए महिलाओं और बच्चों का इलाज कर रहे हैं। फादर मोरोन कहते हैं, "हम कलाब्रियन हैं और कैलाब्रियन होने पर गर्व करते हैं। कल लोग, यहां तक ​​कि पड़ोस के शहरों से भी, कपड़े, भोजन, उपयोग की चीजें दान के रूप में इकट्ठा करना चाहते थे। अगर जरूरत होती तो वे अपने दरवाजे खोल देते!" फिलहाल, "हम मदद के लिए उपलब्ध रहने के अलावा और कुछ नहीं कर सकते हैं," जो कुछ भी वे हमसे पूछेंगे हम तुरंत मदद करने के लिए तैयार होंगे।

मृतकों के लिए प्रार्थना

इस बीच, अंतिम संस्कार की तारीख तय की जा रही है और नागरिक एवं कलाब्रिया के कई धर्माध्यक्ष उन लोगों को सम्मान देने के लिए पालामिलोन का दौरा कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी जान गवाँ दी है। क्रोटोन धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष एंजेलो पैंजेटा, एक सामुदायिक प्रार्थना का आयोजन कर रहे हैं। फादर मोरोने ने अपनी तीन इच्छाएँ व्यक्त की हैं, "समाज सिर्फ अपने लिए रोटी जमा करने की चिंता न करे लेकिन सभी लोगों के लिए रोटी बांटे। धर्म, प्रेम करने के अपने आह्वान का प्रत्युत्तर दे, जब हम मिस्सा में जाते हैं, हम प्रार्थना करते और प्रेम के प्रोसेशन में भाग लेते हैं। और राजनीति सामर्थ्य के तर्क पर ध्यान केंद्रित न किया जाए बल्कि मानवता की सेवा करने के तर्क पर ध्यान दिया जाए।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 March 2023, 16:50