खोज

संगीतकार मार्सेलो फिलोटी वाटिकन रेडियो के कार्यालय में संगीतकार मार्सेलो फिलोटी वाटिकन रेडियो के कार्यालय में 

"7" : आज का टूटा हुआ संसार गुड फ्राइडे के दिन प्रभु को पुकारता है

हेडन के "क्रूस पर येसु के सात अंतिम शब्द" पर आधारित संगीत, जिसको संगीतकार मार्सेलो फिलोटी ने संशोधित कर पुनः तैयार किया है, उसे वाटिकन रेडियो द्वारा विश्व रेडियो प्रीमियर के रन-अप में प्रस्तुत किया जाएगा।

उषा मनोरमा तिरकी -वाटिकन सिटी

“मेरे ईश्वर, तूने मुझे क्यों त्याग दिया?” सुसमाचार के अनुसार येसु के शब्द हैं जिसको उन्होंने क्रूस पर मरने से पहले पुकार कर कहा था।

उनका यह दर्दनाक पुकार दुनियाभर के ख्रीस्तीयों के साथ प्रतिध्वनित होता है जो पुण्य शुक्रवार को येसु के क्रूस पर चढ़ाये जाने का स्मरण करते हैं, और इस बात पर चिंतन करते हैं कि कैसे येसु ने अपना जीवन अर्पित किया ताकि हम बच सकें।

ये शब्द और प्रेरणा 1786 में गुड फ्राइडे की धर्मविधि के लिए समर्पित जोसेफ हेडन के "क्रूस पर येसु के सात शब्द" के केंद्र में हैं। पूर्ण शास्त्रीय ऑर्केस्ट्रा के लिए उनके इस संगीत में सात मुख्य चिंतन खंड शामिल हैं जिसमें एक धीमी शुरूआत और एक तेज "भूकंप" के साथ अंत है।

मार्चेल्लो फिलोटी का कार्य भी उसी तरह है, जिन्होंने (दो अंतराल जोड़ा है) हेडन की उत्कृष्ट कृति की समकालीन व्याख्या के लिए, और मानवता की क्षति, घबराहट और पुनरुत्थान एवं आशा की आवश्यकता की वर्तमान भावना पर "चिंतन” किया है।

“7” शीर्षक के साथ फिलोटी का कार्य, हेडन के वाद्य यंत्र को फिर से पढ़ने से अर्स लुडी कलाकारों के दल के ताल द्वारा प्रदान की जानेवाली सोनोरिटीज में साकार हुआ है, फिलोटी बताते हैं कि यह आज की दुनिया के शोर और अराजकता को दर्शाता है।

नवीनतम कार्य, वाटिकन रेडियो के संगीत कार्यक्रम द्वारा कमीशन प्राप्त और साकार किया गया है - जिसके संगीतकार वाटिकन रेडियो से हैं - हेडन के काम को कई तरह से प्रतिध्वनित करते, जिसमें यह तथ्य भी शामिल है कि यह पास्का सप्ताह के लिए मंच तैयार करता है और इसे विश्व रेडियो प्रीमियर के रूप में आधी रात के एक मिनट बाद (वाटिकन समयानुसार), 2 अप्रैल को, खजूर रविवार के दिन जारी किया जाएगा।

बुधवार की सुबह वाटिकन रेडियो में काम को प्रस्तुत करते हुए, फिलोटी ने काम की उत्पत्ति के बारे बतलाया और कहा कि कैसे वाटिकन रेडियो में 50 से अधिक विभिन्न भाषाओं के विभागों के साथ होने की बात ने - उन्हें प्रेरित और निर्देशित किया।

उन्होंने कहा, “यह वही दिन था जब रूस ने यूक्रेन पर हमला शुरू किया और वे यह देख कर हैरान थे कि रूसी विभाग में कार्यरत सदस्यों ने तुरन्त यूक्रेन के सहकर्मियों के पास जाकर माफी मांगी। उसके बाद लगातार पत्रकारों, टेकनीशियन और अन्य कर्मचारियों ने अपनी सहानुभूति प्रकट करने के लिए यूक्रेनी दरवाजे पर दस्तक दी। इस प्रकार, काम का आखिरी आंदोलन - भूकंप - हेडिन के मूल अंक, रीढ़ की हड्डी के रूप में टक्कर, और वाटिकन रेडियो के पत्रकारों की आवाज - प्रत्येक अपनी भाषा में और फिलोटी की इलेक्ट्रॉनिक मास्टरशिप द्वारा संशोधित - पुकार "मेरे ईश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?" का एक संयोजन है। एक दिल दहलाने वाला विलाप जो आज के टूटे हुए विश्व के गरीबों और पृथ्वी के रोने की आवाज को प्रतिध्वनित करता है। पहला यूक्रेनी में बोला गया, अंत में रूसी में ...।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 March 2023, 16:29