खोज

कहारनमारस में घातक भूकंप के बाद कहारनमारस में घातक भूकंप के बाद 

तुर्की में धर्माध्यक्ष: गरीब भूकंप की सबसे अधिक कीमत चुका रहे है

अनातोलिया के प्रेरितिक विकर धर्माध्यक्ष पावलो बिज़ेट्टी ने तुर्की और सीरिया में आए दो विनाशकारी भूकंपों के बाद जमीन पर वास्तविकता का वर्णन करते हुए कहा कि त्रासदी के बीच लोग विश्वास में एकजुट हो गए हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

इस्तांबुल, बुधवार 8 फरवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : सोमवार को आए दो विनाशकारी भूकंपों के बाद तुर्की और सीरिया में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। तुर्की में अनातोलिया के प्रेरितिक विकर धर्माध्यक्ष पावलो बिज्जत्ती ने क्षेत्र में कारितास अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका में जमीन पर स्थिति की पुष्टि की पेशकश की।

धर्माध्यक्ष बिजेत्ती ने शून्य से नीचे के तापमान में सड़कों पर लोगों के सोने की खबरों की पुष्टि करते हुए बताया कि आश्रय वाले लोगों के पास भी न तो बिजली है और न ही पानी।

ओसरवातोरे रोमानो के ब्यात्रीस गुएरेरा से बात करते हुए, धर्माध्यक्ष बिजेट्टी ने कहा कि "बहुत दूर" का क्षेत्र गंभीर आपात स्थिति का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा, "कठिनाई के बावजूद लोग एकजुट हो रहे हैं।"

गरीब सबसे ज्यादा कीमत चुकाते हैं

धर्माध्यक्ष बिजेट्टी ने आपदा से प्रभावित हुए हजारों लोगों में से कुछ के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से, सबसे गरीब ही सबसे अधिक कीमत चुकाते हैं।"

प्रभावित क्षेत्र कई शरणार्थियों का घर है: सीरिया, इराक, ईरान और अफगानिस्तान। उन्होंने कहा, "दक्षिणी तुर्की विभिन्न देशों के शरणार्थियों से भरा हुआ है जो भयानक परिस्थितियों से भागकर आए हैं।"

धर्माध्यक्ष बिजेट्टी ने कहा कि शरणार्थियों के लिए, "यह एक त्रासदी के भीतर दूसरी त्रासदी है", जबकि जो शरणार्थी नहीं हैं, उनके लिए यह आपदा "उनके जीवन में एक बड़ा मोड़ है।"

इन परिस्थितियों में हमेशा की तरह हैरानी, भ्रम और नुकसान की भावना है, जबकि लोगों को जो थोड़ी सी उम्मीद थी वह अब अचानक खो गई लगती है। धर्माध्यक्ष बिजेट्टी ने कहा, हालांकि, जीवन रक्षक सहायता की मांग कर रहे कारितास तुर्की के साथ एकजुटता दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा, "सड़कों की स्थिति को देखते हुए आवश्यक सहायता प्राप्त करना मुश्किल है," कारितास को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि यह सामान्य अनुभव से बचने के लिए सहायता का उचित आयोजन करे, जहां "पहले दो दिनों में बहुत कुछ आता है," जिसके बाद सप्लाई आना बंद हो जाता हैं।

उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता इस तरह से धन जुटाना है कि हम व्यवस्थित रूप से उनकी सहायता कर सकेंगे।"

हम ईश्वर के हाथों में हैं

धर्माध्यक्ष ने अंत करते हुए कहा, हम ईश्वर को धन्यवाद देते हैं, कि "लोगों का विश्वास मजबूत है और ईश्वर के हाथों में होने की एक मजबूत भावना है।

सोमवार को भी, भूकंप के बाद, स्थानीय समुदायों ने "पवित्र मिस्सा समारोह में भाग लिया। लोग प्रार्थना कर रहे हैं और उनका विश्वास एक बड़ी मदद है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 February 2023, 16:00