खोज

धर्मसभा: ओशिनिया सम्मेलन ने गरीबों, धरती एवं सागर की पुकार सुनी

ओशिनिया के लिए 6 दिवसीय सिनॉड महाद्वीपीय सम्मेलन धर्माध्यक्षों द्वारा प्रार्थना के सप्ताह के लिए अपनी खुशी व्यक्त करते हुए और "क्षेत्र के मुख्य चरवाहों के रूप में हमारे साझा मिशन पर विचार करते हुए" शुक्रवार को समाप्त हो गई। (सिस्टर बेर्नादेट एम. रीस द्वारा, एफएसपी - सुवा, फिजी)

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

सुवा, शनिवार 11 फरवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : फिजी के सुवा में रविवार 5 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और सोलोमन द्वीप और प्रशांत के द्वीपों के धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के प्रतिनिधियों ने ओशिनिया के लिए सिनॉड महाद्वीपीय सम्मेलन में भाग लिया।

पूरे सप्ताह के दौरान, विभिन्न वक्ताओं और धर्मशास्त्रियों के एक समूह ने गहन चिंतन के लिए तीन विषयों पर अपना विचार प्रस्तुत किया - धर्मसभा, महासागरों की देखभाल और मिशन के लिए प्रशिक्षण। प्रतिनिधि अपने स्थानीय परिवेश में गोता लगाने में भी सक्षम थे, उन्होंने फिजी की संस्कृति और परंपरा अनुसार दो प्रार्थना सभाओं में भाग लिया।

एक स्थानीय नदी और समुद्र रेखा का दौरा कर प्रतिभागियों को निष्कर्षण प्रथाओं और जलवायु परिवर्तन के माध्यम से प्रकृति को हुए नुकसान का निरीक्षण करने का अवसर दिया गया। प्रतिनिधियों ने ओशिनिया के सभी देशों के संगीत, नृत्य और कहानी कहने की विशेषता को शामिल करते हुए एक जीवंत प्रदर्शन का भी आनंद लिया, जिसमें उन्होंने द्वीप के लोगों और महासागरों और द्वीपों के लोगों के क्रंदन को सुना।

एफसीबीसीओ ओशिनिया महाद्वीपीय सम्मेलन के प्रतिभागी
एफसीबीसीओ ओशिनिया महाद्वीपीय सम्मेलन के प्रतिभागी

ऊर्जा से भरपूर सम्मेलन

सुवा के महाधर्माध्यक्ष पीटर लॉय चोंग, प्रशांत के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीईपीएसी) के अध्यक्ष ने सम्मेलन की मेजबानी की। एक समापन साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि वे सम्मेलन के परिणाम से खुश और संतुष्ट हैं।

उन्होंने कहा, "मैंने सम्मेलन में ऊर्जा महसूस किया।" उन्होंने सचिवों के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जो ज्यादातर आम लोगों से बना था, जिनमें कई महिलाएं थीं, उन्होंने सम्मेलन को व्यवस्थित करने के लिए गठित था।

महाधर्माध्यक्ष ने "महाद्वीपीय चरण के लिए कार्यकारी दस्तावेज पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ओशिनिया के धर्माध्यक्षों ने अपना योगदान दिया और जो हमने सोचा कि कुछ खाली रह गया है या छूट गया है तो उसे हमने भर दिया।"

महिलाओं और घरेलू हिंसा के मुद्दे पर पर ध्यान देते हुए उन्होने कहा कि यह "फिजी और पापुआ न्यू गिनी में और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में भी एक बड़ी चिंता का विषय है।"

ओशिनिया महाद्वीपीय सम्मेलन, सुवा, फिजी से अधिक हाइलाइट्स

आत्मा पानी के ऊपर और दिलों में बहती है

धर्मसभा के जनरल सचिवालय के अवर सचिव सिस्टर नथाली बेक्वार्ट ने सम्मेलन को एक सुंदर और गहरा अनुभव बताया।

उन्होंने कहा कि दुनिया के इस हिस्से में धर्माध्यक्षों द्वारा अपनी कलीसिया को सजग बनाये रखने और उनकी मिशनरी भावना को देखकर वह बहुत प्रभावित हुई हैं।

सिस्टर नथाली ने कहा, "सिनोडॉलिटी पहले से ही कई तरह से सन्निहित है।" उसने महसूस किया कि "ओशिनिया की कलीसिया ने यहां अनुभव के माध्यम से वास्तव में गरीबों की आवाज, पृथ्वी की पुकार, समुद्र की पुकार, लोगों की पुकार को गहराई से सुना है और ईश्वर की इस पुकार का जवाब देने की कोशिश कर रही है।" इस संदर्भ में कलीसिया को लोगों के करीब बने रहना, मिशन के लिए प्रशिक्षण पर जोर देना और अधिक से अधिक सिनॉडल कलीसिया बनना है।"

"हम वास्तव में समुद्र पर उड़ने वाली आत्मा के कार्य और यहां सुवा में एकत्रित लोगों के माध्यम से विचार कर सकते हैं।"

सभा के समापन पर शुक्रवार को जारी एक बयान में, ओशिनिया के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के संघ ने कहा, "ओशिनिया के धर्माध्यक्षों के लिए इस सप्ताह फिजी में प्रार्थना करने और हमारे साझा मिशन पर विचार करने के लिए इकट्ठा होना बहुत खुशी की बात है। हमारे क्षेत्र के चरवाहे के रुप में जैसा कि हमने अपने लोगों के लिए प्रार्थना की है, हम उन प्रार्थनाओं से भी अवगत हैं जो वे हमारे सम्मेलन और हमारी सेवकाई के लिए करते रहे हैं।

"हमारी सभा ने हमें एक साथ प्रार्थना करने, भ्रातृत्व संबंध बनाने, एक दूसरे से सीखने और आम प्रेरितिक चुनौतियों पर विचार करने का अवसर प्रदान किया है।"

सप्ताह भर चलने वाली सिनॉडल महाद्वीपीय सम्मेलन शुक्रवार शाम को पवित्र मिस्सा समारोह के साथ संपन्न हुई, जिसमें इन स्थानीय धर्माध्यक्षों को पूरे ओशिनिया में उनके क्षेत्रों में नए सिरे से मिशन के लिए वापस भेजा गया। धर्माध्यक्ष यह जानते हुए कि उनकी आवाज सुनी गई है, अब अक्टूबर में होने वाले धर्मसभा के पहले सत्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 February 2023, 14:30