खोज

परमधर्मपीठीय मिशन सोसाईटी के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जामपियेत्रो दाल तोसो परमधर्मपीठीय मिशन सोसाईटी के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जामपियेत्रो दाल तोसो  (Paul Samasumo)

परमधर्मपीठीय मिशन सोसाईटी द्वारा तुर्की, सीरिया की मदद

संत पापा फ्राँसिस ने जब दो बड़े भूकंपों के बाद तुर्की और सीरिया के लिए अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है, परमधर्मपीठीय मिशन सोसाइटी ने उनके प्रभाव से पीड़ित लोगों को ठोस सहायता प्रदान करने हेतु एक कोष शुरू किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने भयावह त्रासदी के बीच मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से तुर्की और सीरिया के लोगों के प्रति अपना सामीप्य व्यक्त किया है।

सोमवार तड़के दक्षिण-पूर्वी तुर्की में दो भूकंप आए, जिससे देश और पड़ोसी सीरिया में बड़े पैमाने पर तबाही हुई। भूकंप ने सैकड़ों इमारतों को गिरा दिया और हजारों लोगों की जान ले ली।  

मरनेवालों की संख्या 5,000 हो चुकी है, और इस आंकड़े में बृद्धि होने की संभावना है।

सोमवार को भी संत पापा ने तुर्की और सीरिया को दो तार संदेश भेजकर, उन्हें अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की थी।  

परमधर्मपीठीय मिशन सोसाईटी का समर्थन

परमधर्मपीठीय मिशन सोसाईटी ने भूकंप पीड़ितों की मदद करने के लिए अपने प्रयास की घोषणा की है।

सोमवार की सुबह तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के कारण विनाशकारी नुकसान झेलनेवाले परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए, संयुक्त राज्य अमेरिका में परमधर्मपीठीय मिशन सोसाइटी ने तुर्की और सीरिया के लिए भूकंप सहायता फंड खोला है।

इस फंड के द्वारा मिशनरी पुरोहितों, धर्मसमाजी महिलाओं और लोकधर्मी मिशनरियों की मदद जमीनी स्तर पर की जाएगी ताकि वे भूकंप से पीड़ित लोगों की मदद कर सकें। जिसको सीरिया में खलदेई धर्माध्यक्ष अंतोनी औडो ये.स. ने “जबरदस्त बम” के रूप में परिभाषित किया।

आनेवाले दिन गंभीर होंगे

परमधर्मपीठीय मिशन सोसाईटी के अमरीका के राष्ट्रीय निदेशक किरन हरिंगटन ने कहा, "हालांकि भूकंप से हुई तबाही की पूरी सीमा को जानना जल्दबाजी होगी, अनुभव हमें बताता है कि आने वाले दिन अधिक गंभीर होंगे।"

यूएसए की परमधर्मपीठीय मिशन सोसाइटी, काथलिक धर्मप्रांतों और विश्वसनीय भागीदार संगठनों के माध्यम से अनुदान वितरित करेगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस विनाशकारी घटना से प्रभावित समुदायों को तत्काल और मौलिक जरूरतों की चीजें मिल सके।

मानव पीड़ा को कम करने के लिए आवश्यक संसाधन

माना जा रहा है कि सैकड़ों लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं और मरनेवालों की संख्या में बृद्धि हो सकती है क्योंकि बचावकर्मी पूरे क्षेत्र के शहरों और कस्बों में मलबे की खोज कर रहे हैं।

मोनसिन्योर हरिंगटन ने कहा, “आनेवाले दिनों में ये संख्या और बढ़ सकती हैं। "हमारी आशा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में काथलिक उदारता से प्रतिक्रिया देंगे, मानव पीड़ा को कम करने के लिए महत्वपूर्ण संसाधन प्रदान करेंगे।"

प्रेरितिक देखभाल को सुगम बनाने के लिए तुर्की और सीरिया में भूकंप सहायता अनुदान प्रदान किया जाएगा।

परमधर्मपीठीय मिशन सोसाईटी

अमरीका में परमधर्मपीठीय मिशन सोसाईटी स्थानीय धर्माध्यक्षों, कलीसियाओं और मिशनरी धर्मसमाजियों के द्वारा, हरेक कलीसिया की आवश्यकता के आधार पर कार्य करती है ताकि संसाधनों का वितरण समान रूप से और सही तरीके से हो सके। पैसा अमेरिका से सीधे मिशन क्षेत्रों में धर्माध्यक्षों के पास जाता है, जिससे दो स्थानीय कलीसियाओं के बीच सीधा संबंध बन जाता है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 February 2023, 17:10