खोज

तुर्की और सीरिया में भूकम्प तुर्की और सीरिया में भूकम्प  (AFP or licensors)

पीएमएस द्वारा तबाह तुर्की और सीरिया के लिए विशेष दानसंग्रह

संत पापा फ्राँसिस के अपील को ध्यान में रखते हुए परमधर्मपीठीय मिशन सोसाईटी (पीएमएस) ने अपने मिशनरी पुरोहितों, धर्मबहनों और लोकधर्मियों का एक नेटवर्क बनाते हुए, 6 फरवरी को तुर्की एवं सीरिया में आये भूकंप से पीड़ित लोगों की मदद हेतु दानसंग्रह का पहल जारी किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

तुर्की और सीरिया में जब पिछले सप्ताह के विनाशकारी भूकंप से मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, परमधर्मपीठीय मिशन सोसाईटी के राष्ट्रीय निदेशक ने पोप द्वारा पीड़ितों की मदद के आह्वान के बाद उनकी तत्काल मदद हेतु विशेष दानसंग्रह का पहल जारी किया है।

काथलिक मिशन संगठन जिसको मिसियो के नाम से भी जाना जाता है, इसमें विश्वास के प्रचार के लिए गठित परमधर्मपीठीय सोसाईटी, प्रेरित संत पेत्रुस की सोसाईटी, पवित्र बालकपन संघ और पुरोहितों एवं धर्मसमाजियों के मिशनरी संघ भी शामिल हैं।

फिदेस एजेंसी के अनुसार, राष्ट्रीय पीएमएस द्वारा किए गए संग्रहसंग्रह का प्रबंधन महाधर्माध्यक्ष एमिलियो नप्पा के माध्यम से, तुर्की और सीरिया के पीएमएस निदेशालयों के समन्वय में किया जाएगा जो जमीन पर सबसे आवश्यक जरूरतों को जानते हैं।

अलेप्पो में विनाशकारी मंजर

सीरिया में पीएमएस के राष्ट्रीय निदेशक एवं अलेप्पो में सिरो काथलिक कलीसिया के विकर जेनेरल धर्माध्यक्ष मौनीर सकाल ने कहा, "अलेप्पो में आज स्थिति विनाशकारी है, हम अराजकता और वीरानी से घिरे हुए हैं। आज हम अपने मृतकों को दफना रहे हैं, और हम इस आपदा की सीमा को समझते हैं, यह महसूस करते हुए कि हम अपने दम पर क्षति की मरम्मत के लिए आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ हैं।"

उन्होंने अपील करते हुए कहा, "हमारी मदद करें ताकि हमारे ख्रीस्तीय विश्वासी जो रह गए हैं, वे ख्रीस्तीय धर्म को सुरक्षित करने के लिए यहाँ रहना जारी रखें, और प्रार्थना करें, कि हमारे पास अपने लोगों को दिलासा देने की ताकत हो, ताकि वे बेहतर दिनों के लिए विश्वास और आशा बनाये रख सकें।"

करीब 40,000 से अधिक मौत के शिकार

नवीनतम अनुमानों के अनुसार, 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप में अब तक करीब 40,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, हजारों घायल हुए हैं और लाखों लोग बेघर हो गए हैं और जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, विशेष रूप से युद्धग्रस्त सीरिया में, जहां प्रतिबंध और देश में चल रहे संघर्ष के कारण अंतरराष्ट्रीय सहायता धीमी गति से पहुंच रही है। तुर्की में आपदा से प्रभावित क्षेत्र लगभग 14 मिलियन लोगों का घर है, जिनमें मुख्य रूप से सीरिया से करीब 2 मिलियन शरणार्थी शामिल हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

14 February 2023, 16:53