खोज

सुन्दरगढ़ के जेल में ख्रीस्तयाग अर्पित करते पुरोहित और धर्मबहनें सुन्दरगढ़ के जेल में ख्रीस्तयाग अर्पित करते पुरोहित और धर्मबहनें 

चालीसा काल तपस्या और सिनॉडल यात्रा का समय

चालीसा काल में तपस्या और सिनॉडल प्रक्रिया अर्थात् एक साथ चलने का संदेश देने के लिए सम्बलपुर धर्मप्रांत के पुरोहितों एवं धर्मबहनों ने सुन्दरगढ़ के एक जेल का दौरा किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

सम्बलपुर, बृहस्पतिवार, 23 फरवरी 2023 (वीएन हिन्दी) : सम्बलपुर धर्मप्रांत में सेवारत कपुचिन फादर सुनील ने बतलाया कि पीएमआई यूनिट के प्रतिनिधियों ने जेल में कैदियों से मुलाकात की। उन्हें पापस्वीकार संस्कार का अवसर प्रदान किया एवं उनके साथ ख्रीस्तयाग अर्पित की।

पापस्वीकार संस्कार में भाग लेता एक कैदी
पापस्वीकार संस्कार में भाग लेता एक कैदी

पुरोहितों ने उन्हें चालीसा के महत्व के बारे बतलाते हुए, इसे कृपा से भरा, क्षमाशीलता एवं ईश्वर के बेशर्त प्रेम का समय कहा। सभी काथलिक कैदियों के माथे पर राख से क्रूस के चिन्ह लगाये गये तथा प्रार्थना की गई कि कृपा का यह काल हरेक व्यक्ति के हृदय को ईश्वर की करुणा एवं प्रेम से भर दे।

कैदियों के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित करते सम्बलपुर के पुरोहित एवं धर्मबहनें
कैदियों के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित करते सम्बलपुर के पुरोहित एवं धर्मबहनें

पीएमआई यूनिट के सदस्य : सिस्टर मरसियन एसयू, सिस्टर हेरमाना एससीजीआर, सिस्टर एलिजाबेथ एसयू, सिस्टर जेम्मा एससीजीआर, सिस्टर सरिता, सिस्टर अनुपमा यूएफएस, सिस्टर लिंडा एफसीसी एवं उनके साथ फादर सुनिल सीएपी, फादर लिनुस एसडीबी, फादर ख्रीस्तोफर एसवीडी और फादर रोशन पलोटाईन्स ने कैदियों के साथ चालीसा काल का संदेश बांटा।

पीएमआई यूनिट के प्रतिनिधि
पीएमआई यूनिट के प्रतिनिधि

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 February 2023, 17:09