खोज

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर  (Caritas Cuba)

इटली द्वारा भूकंप पीड़ितों की मदद

इटली के उदार संगठन की कारितास अम्ब्रोसियाना शाखा ने तुर्की एवं उत्तरी सीरिया में सोमवार को आये भयांकर भूकंप से प्रभावित लोगों के प्रति उदार, भाईचारापूर्ण एकात्मता व्यक्त करते हुए उनकी मौलिक आवश्यकताओं की आपूर्ति हेतु तत्काल कदम उठाते हुए 20 हजार यूरो दान किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

इटली, मंगलवार, 7 फरवरी 2023 (रेई) : अंतरराष्ट्रीय कारितास नेटवर्क और कारितास इतालिया ने अपने धर्मप्रांतीय शाखाओं के साथ दक्षिण पूर्वी तुर्की एवं उत्तरी सीरिया में भूकंप पीड़ितों की मदद हेतु तुरन्त कदम उठाया। इताली कलीसिया ने काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के माध्यम से तत्काल सहायता के लिए 5 लाख यूरो आवंटित किए हैं।

मिलान महाधर्मप्रांत के कारितास अम्ब्रोसिना ने तत्काल सम्पर्क कर अपनी उदारता का परिचय दिया है। तुर्की और सीरिया में कारितास अब्रोसियाना ने हाल के वर्षों में कई परियोजनाओं को आर्थिक रूप से मदद पहुंचायी है तथा शरणार्थियों, युद्ध के शिकार लोगों, गरीब और सामाजिक रूप से बहिष्कृत लोगों की जरूरतों में उनकी मदद की है एवं कारितास नेटवर्क की उपस्थिति को मजबूत किया है।    

कारितास आब्रोसियाना के निदेशक लुचियानो ग्वालजेत्ती ने बतलाया कि इस समय, कारितास अब्रोसियाना ने तत्काल आवश्यकता की पूर्ति में मदद हेतु 20 हजार यूरो दान किया है एवं एक अनुदान संचय शुरू कर रहा है ताकि उन समुदायों को आपातकाल के हस्तक्षेप के लिए वित्तपोषण एवं मध्यम और लम्बी अवधि के लिए पुनर्वास एवं पुनःनिर्माण हेतु सहायता की जा सके, जो पहले ही युद्ध एवं गरीबी की मार झेल रहे हैं।   

कारितास आब्रोसियाना ने एक इंटरनेट पेज स्थापित किया है, जिसका उद्देश्य है अनुदान के तरीकों और सहायता की सामग्री के बारे स्पष्ट जानकारी देना और अद्यतन करना।

कारितास अब्रोसियाना को आप भी अनुदान राशि जमा करने में मदद कर सकते हैं -

क्रेडिट कार्ड ऑनलाईन द्वारा : www.caritasambrosiana.it

पोस्ट सी.सी.पी. न. 000013576228

Caritas Ambrosiana Onlus –

Via S. Bernardino 4 - 20122 Milan

BANK TRANSFER at Banco BPM Milano,

Caritas Ambrosiana Onlus

IBAN:IT82Q0503401647000000064700

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 February 2023, 16:46