खोज

तुर्की में भूकम्प के बाद का  एक दृश्य तुर्की में भूकम्प के बाद का एक दृश्य  (ANSA)

भूकंप प्रभावित क्षेत्रों हेतु संत पापा के आह्वान का प्रत्युत्तर

तुर्की तथा सिरिया के भूकम्प प्रभावित लोगों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस के आह्वान का प्रत्युत्तर देते हुए अनातोलिया की काथलिक उदारता संस्था "कारितास अनातोलिया" ने प्रभावित क्षेत्रों में कई मानवतावादी कार्यों की शुरुआत कर दी है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

अनातोलिया, तुर्की, शुक्रवार, 10 फरवरी 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): तुर्की तथा सिरिया के भूकम्प प्रभावित लोगों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस के आह्वान का प्रत्युत्तर देते हुए अनातोलिया की काथलिक उदारता संस्था "कारितास अनातोलिया" ने प्रभावित क्षेत्रों में कई मानवतावादी कार्यों की शुरुआत कर दी है।

गुरुवार को एक ट्वीट सन्देश प्रकाशित कर सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखा था, "अब करुणा और एकजुटता का समय है। हमें घृणा, युद्ध और विभाजन को दूर रखना चाहिए जो आत्म-विनाश की ओर ले जाते हैं। तुर्की और सीरिया में पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए हम अपने दुख में एक साथ मिलकर संयुक्त होवें तथा विश्व में शांति और बंधुत्व का निर्माण करें।"

कार्रवाई में ठोस एकजुटता

सोमवार के भीषण भूकम्प के बाद से सन्त पापा फ्रांसिस ने कई तार सन्देश एवं ट्वीट सन्देश प्रकाशित कर तुर्की एवं सिरिया के भूकम्प प्रभावित लोगों के लिये मदद की अपील की है। विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास की तुर्की शाखा कारितास अनातोलिया भूकम्प के बाद बेघर हुए हजारों लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्री वितरित करने में अग्रिम मोर्चे पर है।

अनातोलिया की प्रतिधर्माध्यक्षीय पीठ के येसु धर्मसमाजी पुरोहित फादर आनतुआन इलजित ने वाटिकन न्यूज़ से बातचीत में बताया कि भूकम्प में कई इमारतें ढह गई है तथा हज़ारों लोग मारे गये हैं। इन इमारतों में गिरजाघर भी शामिल हैं।     

संकट के बीच ख्रीस्तीय एकता

इसकान्देरुम शहर से टेलीफोन वार्ता में फादर इलजित ने बताया कि कारितास अनातोलिया बिना किसी भेद भाव के सभी प्रभावित लोगों को भोजन के पैकेट्स बाँटने में लगी है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में "तुर्की की कलीसिया महान एकता का प्रदर्शन कर रही है।"

फादर इलजित ने कहा, "धर्माध्यक्ष सहायता भेज रहे हैं जो हम सभी धर्मों के लोगों को वितरित कर रहे हैं। मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि काथलिक कलीसिया उन संस्थानों में से एक है जो इस समय सबसे अच्छा काम कर रही है।"

फादर इलजित ने बताया कि इसकान्देरुम का काथलिक महागिरजाघर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, तथापि कलीसिया ने ज़रूरतमन्दों के लिये अपने द्वारों को खुला रखा है। उन्होंने बताया कि महागिरजाघर के प्राँगण में तम्बुओं की व्यवस्था की गई है जिनमें लगभग 100 भूकम्प प्रभावित लोग शरण ले रहे हैं।

फादर इलजित ने बताया कि काथलिक कलीसिया के साथ-साथ आरमेनियम ऑरथोडोक्स कलीसिया के सदस्य भी राहत सामग्री जुटाने में लगे हैं। उन्होंने कहा, "हम इस आपात स्थिति में एकजुट हैं। आर्मेनियाई लोग हमारे साथ अपनी प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ से प्राप्त सहायता को साझा कर रहे हैं, जबकि हम उनके साथ उस सहायता को साझा कर रहे हैं जो इस्तांबुल के प्रेरितिक प्रशासक से हमें मिल रही है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 February 2023, 11:52