खोज

2022.12.22 जेल के प्रार्थनालय में क्रिसमस का दृश्य 2022.12.22 जेल के प्रार्थनालय में क्रिसमस का दृश्य  #SistersProject

सिस्टर नेली: "जीने के लिए एक दिन और, जेल में एक दिन कम"

चिली की सिस्टर नेली लियोन ने जेल में महिलाओं का साथ देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। उसने 18 महीने की अवधि के दौरान 2020 का क्रिसमस उनके साथ बिताया जब उसे कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण उनके साथ सलाखों के पीछे रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।

चिली की गुड शेफर्ड की धर्मबहन नेली लियोन,

मैं 22 साल से जेल में हूँ क्योंकि परमेश्वर ने मुझसे प्रेम किया और मेरे लिए अपने आप को दे दिया। मैं जेल में कोई सजा काट नहीं रही हूँ बल्कि, मैं उस बुलाहट का जवाब देने की कोशिश कर रही हूँ जो प्रभु ने मुझे स्वतंत्रता से वंचित हजारों महिलाओं में उन्हें देखने और उनकी सेवा करने के लिए दी, उनमें से अधिकांश उन अपराधों के लिए जेल में बंद की गई थीं जो उन्होंने गरीबी के परिणामस्वरूप किए, जिसमें वे पैदा हुए थे।

सिस्टर नेली लिओन (रेविस्टा मेंसाजे, चिली)
सिस्टर नेली लिओन (रेविस्टा मेंसाजे, चिली)

मेरा नाम सिस्टर नेली लियोन है। मैं भला चरवाहा की धर्मबहनों के धर्मसंघ की सदस्य हूँ। मैं वर्तमान में संतयागो, चिली में महिला जेल के वार्डों में से एक का प्रबंधन करती हूँ। मैं मुजेर, लेवेंटेट फाउंडेशन को भी निर्देशित करते हूँ, जो समाज, कार्यस्थल और इन बहनों के परिवारों में पुन: एकीकरण को बढ़ावा देता है, जो वर्षों तक सलाखों के पीछे रहने के बाद बाहर निकल चुके हैं और अपराध में वापस नहीं जाना चाहते हैं। इसलिए, हर दिन, महिला जेल की चैपलिन के रूप में, मैं दर्द, क्रोध, अपराधबोध, हताशा से भरी दुनिया में आती-जाती हूँ, लेकिन सबसे बढ़कर उन माताओं की पीड़ा के साथ जो अपने बच्चों से बिछड़ जाती हैं।

शिस्टर नेली लिओन
शिस्टर नेली लिओन

सबसे अच्छी बात जो एक धर्मबहन के रूप में हुई

जब 2020 में दुनिया भर में कोरोनावायरस फैल गया, तो चिली की जेलों ने प्रेरिताई कार्यों सहित सभी तरह के मुलाकातों पर पूरी तरह से रोक लगा दी। महिलाओं को न छोड़ने की मेरी जिद के कारण, उन्होंने मुझे प्रतिबंध हटाए जाने तक बाहर जाने की संभावना के बिना जेल के अंदर रहने की पेशकश की। मैंने स्वीकार किया, मैं इस बात से आश्वस्त थी कि ईश्वर मुझसे यही पूछ रहे थे, "क्योंकि मैं जेल में था और तुम मेरे पास आए।" मेरा कारावास 18 महीने तक चला। आज मैं कह सकती हूँ कि जेल में बिताया गया वह समय, मेरे समर्पित जीवन का मू्ल्यवान समय था। इससे पहले, जब मैं दिन के अंत में जेल से बाहर निकलती थी, तो मैं अपने पीछे इतनी कड़वाहट, महिलाओं के आंसू और दिन भर उनके साथ साझा की गई सांत्वना भरी मुलाकातों को पीछे छोड़ आती थी। महामारी के दौरान जेल में रहने के बाद मुझे पूरा दिन उनकी देखभाल करने का मौका मिला। मैं रात के दौरान गलियारों में चल सकती थी जो एक गहन सन्नाटे से घिरा हुआ था जो कभी-कभी सेल के अंदर से आने वाली दिल दहला देने वाली पीड़ा भरे चीखों से टूट जाता था।

प्रियजनों के लिए क्रिसमस कार्ड

जेल का जीवन, जो मेरे जीवन में फिर वापस आने वाला नहीं है, मुझे इन महिलाओं की कहानियाँ, उनके दर्द को अधिक गहराई से जानने का अवसर था। वे सालों तक एक ऐसी जगह में रहती हैं जहां वे नहीं रहना चाहती, ऐसी स्थितियों में रहती हैं जहां वे नहीं रहना चाहती। यह एक खुला घाव है जो दुख और पुरानी यादों को पैदा करता है, ये भावनाएँ जो अब क्रिसमस के मौसम में बढ़ जाती हैं। जबकि चिली के सभी परिवार घरों में इकट्ठा होते हैं, ये महिलाएं जेल में कैद और एकांत में दिनचर्या का पालन करेंगी। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर, उनकी सबसे बड़ी चिंता अपने बच्चों को कोई उपहार न दे पाना है और यह चिंता कोविड के दौरान अधिक थी। इसलिए, 2020 में, हमने सामग्री एकत्र की और उनमें से प्रत्येक ने अपने बच्चों के लिए रंगीन क्रिसमस कार्ड तैयार किए, जो सहयोगियों के एक नेटवर्क के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाए गए। हमने सबसे छोटे बच्चों को उनकी माताओं की ओर से उपहार भी भेजा। हमें उस वर्ष जेल के अंदर ख्रीस्तयाग अर्पित करने की अनुमति दी, भले ही वह सरल और कम भीड़ वाला था - क्योंकि यह एक परंपरा है कि 24 दिसंबर को संतयागो के महाधर्माध्यक्ष हमारे साथ क्रिसमस मिस्सा समारोह मनाते हैं।

क्रिसमस 2022

महामारी की समाप्ति के बाद पहली बार, इस वर्ष हम बड़े पैमाने पर खुशियां मना सकेंगे। हमें बच्चों के लिए जेल के आँगन में इन्फ्लेटेबल गेम रखने की अनुमति मिल गई है जहाँ वे फोटो भी खींच सकेंगे। कैदियों के लिए अपने बच्चों के साथ आनंद लेने के लिए आइसक्रीम और कुछ खाने की चीजें भी होंगी। प्रत्येक बच्चे को अपनी मां या दादी से उपहार भी मिलेगा। जेल के प्रत्येक वार्ड में प्रार्थना भी होगा, जिसमें बालक येसु की तस्वीर के साथ एक जुलूस भी शामिल होगा। प्रार्थना और मनन के क्षणों के बीच हम ईश्वर के वचन भी सुनेंगे, क्रिसमस कैरोल गाएंगे। इसके माध्यम से हम उन महिलाओं का साथ दे पाएंगे जो अकेलेपन से सबसे ज्यादा पीड़ित हैं क्योंकि या तो कोई उनसे मिलने नहीं आता या जिनके परिवार दूसरे देशों में हैं क्योंकि वे विदेशी हैं।

पीड़ा और आशा के बीच

क्रिसमस की तैयारी के इस समय के दौरान, जिसे हमने अपने एडवेंट पुष्पांजलि पर मोमबत्तियाँ जलाकर पूरी तरह से जीया है, आप वातावरण में मिश्रित भावनाओं को महसूस कर सकते हैं - सलाखों के पीछे होने की पीड़ा और उद्धारकर्ता की आशा के बीच। निस्संदेह, हालांकि, सद्भाव में रहने और दूसरों की सेवा में रहने की अधिक इच्छा है। और, इस प्रकार, इस दुर्गम स्थान में रहने वाली मानवता की गहरी भावना स्पष्ट हो जाती है। उनकी मानवता आहत हुई है, लेकिन यह सम्मान के लिए रो रही है। महिलाओं को अच्छी तरह से याद है कि संत पापा फ्राँसिस ने उनसे व्यक्तिगत रूप से क्या कहा था जब उन्होंने जनवरी 2018 में उनसे मुलाकात की थी: "आप अपनी स्वतंत्रता से वंचित हैं, लेकिन अपनी गरिमा से नहीं।" यही कारण है कि उनमें से कई आगे बढ़ने के लिए संघर्ष करती हैं। 2022 का क्रिसमस ईश्वर की प्यारी बेटियों के रूप में इस गरिमा को बढ़ावा देने का एक नया अवसर होगा और मैं, उनके साथ, एक बार और प्रार्थना करने में सक्षम हो जाऊँगी, इस बार बालक येसु के बगल में: "धन्यवाद, प्रभु, जीवन जीने के लिए एक और जेल में एक दिन कम करने के लिए।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 January 2023, 15:54