खोज

लिए मेरोनाइट कलीसिया के प्रमुख, कार्डिनल बेचारा बुतरोस अल-राही लिए मेरोनाइट कलीसिया के प्रमुख, कार्डिनल बेचारा बुतरोस अल-राही 

मेरोनाइट कलीसिया के प्रमुख ब्रिटेन के दौरे पर

मध्य पूर्वी ख्रीस्तियों की आवाज़ को सामने लाने के लिए मेरोनाइट कलीसिया के प्रमुख, कार्डिनल बेचारा बुतरोस अल-राही एक अभूतपूर्व बहुआयामी प्रेरितिक यात्रा पर ब्रिटेन की यात्रा कर रहे हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

लंदन, सोमवार 09 जनवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : मध्य पूर्वी ख्रीस्तियों की आवाज़ को सामने लाने के लिए कार्डिनल बेचारा बोट्रोस अल-राही एक अभूतपूर्व यात्रा पर ब्रिटेन की यात्रा कर रहे हैं। कार्डिनल बेचारा बोट्रोस अल-राही, ख्रीस्तीय कलीसियाई नेताओं और वहां स्थित अपनी कलीसिया के सदस्यों से मिलने के लिए 7 से 14 जनवरी 2023 तक यूनाइटेड किंगडम की अपनी पहली प्रेरितिक यात्रा पर हैं।

लेबनान में जन्मे कार्डिनल, अंताखिया के प्राधिधर्माध्यक्ष और मेरोनाइट कलीसिया के प्रमुख, अपने देश में अभूतपूर्व राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल के समय पीड़ित लेबनानी ख्रीस्तियों की आवाज़ भी लाएंगे।

मेरोनाइट कलीसिया लेबनान में सबसे बड़ा ख्रीस्तीय संप्रदाय बनाता है और इसकी प्रमुख आवाज बन गया है।

लेबनानी संकट

लगभग तीन वर्षों से लेबनान को अपने आधुनिक इतिहास में सबसे विनाशकारी बहु-आयामी संकट का सामना करना पड़ा है, अक्टूबर 2019 में शुरू हुआ आर्थिक और वित्तीय संकट जो कोविड -19 और अगस्त 2020 में बेरूत में हुए विस्फोट बड़े पैमाने पर बंदरगाह की गतिविधियों को पंगु बना दिया।

इन वर्षों में, कार्डिनल अल-राही ने विशेष रूप से गरीबी में धकेल दी गई 80 प्रतिशत आबादी के लिए बात की है और बार-बार मध्य पूर्व में ख्रीस्तीय धर्म के अस्तित्व के लिए अपनी चिंताओं को व्यक्त किया है।

चारिटी फ़ेलोशिप एंड एड टू द क्रिस्चियन ऑफ़ द ईस्ट (एफएसीइ) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है: "ये मुद्दे और लेबनान एवं दुनिया भर में मेरोनाइट कलीसिया के सदस्यों की चिंताएँ, कार्डिनल अल-राही के विषयों में शामिल होंगी। अपनी वार्ता के दौरान वेस्टमिंस्टर के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल विन्सेंट निकोल्स, कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेल्बी, एफएसीइ के संरक्षककार्डिनल माइकेल फिट्जगेराल्ड, बर्मिंघम के महाधर्माध्यक्ष बर्नार्ड लॉन्गले,लंदन में मेरोनाइट पल्ली,  मिडलैंड्स में कलीसिया के नेताओं, ब्रिटिश सरकार के मंत्रियों,  ब्रिटिश सांसदों और ब्रिटिश एवं विदेशी राजनयिक कोर के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे।

मेरोनाइट कलीसिया

मेरोनाइट कलीसिया की उत्पत्ति 4थी शताब्दी की शुरुआत में हुई थी, रोम के धर्माध्यक्ष के साथ एक निजी व्यक्ति के रूप में पूर्ण सहभागिता में है। दुनिया में मेरोनाइट ख्रीस्तियों की संख्या लगभग 4 मिलियन है, जिनमें से लगभग एक चौथाई लेबनान में रहते हैं, जहाँ वे राष्ट्रीय आबादी का 30% हैं और तीन-चौथाई मध्य पूर्व के बाहर रहते हैं।

फैलोशिप और पूर्व के ख्रीस्तियों को सहायता

मेरोनाइट कलीसिया के प्रमुख, प्राधिधर्माध्यक्ष की कलीसियाई और विश्वव्यापी कार्यक्रमों का आयोजन एफएसीइ द्वारा किया गया है। एफएसीइ मध्य पूर्व में ख्रीस्तियों को अपने घरों में रहने, विकास को बढ़ावा देने और प्रेरितिक सहायता एवं समर्थन की पेशकश करता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 January 2023, 16:28