खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण से होकर महागिरजाघर में प्रवेश करते लोग जहाँ पोप बेनेडिक्ट का पार्थिव शरीर दर्शकों के लिए रखा गया है। संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण से होकर महागिरजाघर में प्रवेश करते लोग जहाँ पोप बेनेडिक्ट का पार्थिव शरीर दर्शकों के लिए रखा गया है।   (ANSA)

कलीसियाओं ने पोप बेनेडिक्ट १६वें को ख्रीस्तीय एकता हेतु समर्पित व्यक्ति के रूप में याद किया

ससम्मान सेवानिवृत पोप बेनेडिक्ट १६वें के निधन पर विश्वभर की ख्रीस्तीय कलीसियाओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है तथा उन्हें एक ईशशास्त्री के रूप ख्रीस्तीय एकतावर्धक वार्ता के लिए समर्पित और एक अत्यन्त विनम्र व्यक्ति के रूप में याद किया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

इन दिनों ससम्मान सेवानिवृत संत पापा बेनेडिक्ट १६वें को श्रद्धांजलि देने के लिए विश्वभर से काथलिक विश्वासी संत पेत्रुस महागिरजाघर की ओर बढ़ रहे हैं, दूसरे ख्रीस्तीय समुदायों के सदस्य, राष्ट्रों के नेता और दूसरे धर्मों के धर्मगुरू भी उन्हें अपने श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पहले दिन में करीब 65 हजार लोगों ने संत पापा बेनेडिक्ट १६वें को श्रद्धांजलि अर्पित की।  

31 दिसंबर को उनके निधन की घोषणा के बाद, कलीसियाओं की विश्व परिषद (डब्ल्यूसीसी) के कार्यवाहक महासचिव माननीय इओन सौका ने अपनी सभी सदस्य कलीसियाओं की ओर से "गहरी संवेदना" व्यक्त की, जिसमें उन्होंने ख्रीस्तीय एकतावर्धक वार्ता में उनके महत्वपूर्ण योगदान की याद की।

इस बात पर गौर करते हुए कि वे पहले पोप थे जो जर्मनी के थे, जो 16वीं शताब्दी के सुधार के केंद्र में थे, और जिन्होंने प्रोटेस्टेंट और काथलिक समुदायों के बीच संतुलन बनाये रखने की कोशिश किया, माननीय सौका ने टिप्पणी की कि बेनेडिक्ट १६वें काथलिक कलीसिया के विश्वास एवं व्यवस्था आयोग के सदस्य के रूप में पहले काथलिक पोप थे, जो कलीसियाओं की विश्व समिति से जुड़े थे।

सौका (डब्ल्यू सीसी) : चर्च की एकता के लिए प्रतिबद्ध साहसी व्यक्ति

माननीय सौका ने कहा, "उन्होंने अपने नेतृत्व, अपने लेखन और अपनी घोषणाओं में उतना ही साहस दिखाया," जितना "एक विश्वव्यापी आंदोलन में उन्होंने लगातार पुष्टि की कि सार्वभौमिकता में रोमन काथलिक कलीसिया की गहरी भागीदारी अपरिवर्तनीय है, विशेष रूप से दुनिया में कलीसिया के लिए चुनौतीपूर्ण मुद्दों का जवाब देने में।"

डब्ल्यूसीसी केंद्रीय समिति के संचालक बिशप डॉ हेनरिक बेडफोर्ड-स्ट्रॉहम ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा : "मैं पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट सोलहवें के निधन पर पोप फ्राँसिस और उनकी पूरी कलीसिया के साथ अपनी हार्दिक संवेदना साझा करता हूँ।” जर्मन लूथरन बिशप ने कहा कि वे अभी भी दिवंगत एमेरिटस के शब्दों को स्पष्ट रूप से याद करते हैं जिसको उन्होंने 16 अप्रैल 2012 को वाटिकन के सिस्टीन चैपल में उनके 85वें जन्मदिन पर कहा था, जिसमें वे बवेरियन प्रतिनिधिमंडल के साथ भाग लिये थे। उस अवसर पर पोप बेनेडिक्ट १६वें ने कहा था, “मैं इन दिनों अपने जीवन के अंतिम समय को झेल रहा हूँ और नहीं जानता कि क्या आनेवाला है। हालाँकि, मुझे पता है कि ईश्वर का प्रकाश मौजूद है, कि वे जी उठे हैं, कि उसका प्रकाश किसी भी अंधकार से अधिक मजबूत है, कि ईश्वर की अच्छाई इस दुनिया की किसी भी बुराई से अधिक मजबूत है।" उन्होंने कहा कि "मुझे यकीन है कि वे अब बोले गए इन शब्दों की सच्चाई का अनुभव कर रहे हैं।"

लूथरन कलीसिया: एक ईशशास्त्री जिसने सभी ख्रीस्तीयों पर अपनी छाप छोड़ी

जर्मनी के इवेंजेलिकल कलीसिया (ईकेडी) की परिषद के अध्यक्ष एनेट कुर्शस ने पोप एमेरिटस के ईशशास्त्रीय कौशल के साथ-साथ ख्रीस्तीय एकता संवाद में उनके योगदान पर प्रकाश डाला है। लूथरन ईशशास्त्री ने इवेंजेलिकल कलीसिया की वेबसाइट पर प्रकाशित एक चिंतन में कहा है,  "जोसेफ रत्जिंगर ने महान अंतर्दृष्टि और बौद्धिक संश्लेषण के साथ धार्मिक योगदान प्रदान किया है, जिसने सामान्य रूप से ख्रीस्तीय धर्म और काथलिक कलीसिया से परे जनता को प्रभावित किया है।" वहीं, उन्होंने कई लोगों को मार्गदर्शन भी दिया है।” कुर्शस ने आगे कहा कि 2013 में इस्तीफा देने के उनके फैसले ने उन्हें "अधिक मानवीय" बना दिया।

प्राधिधर्माध्यक्ष बर्थोलोमियो : सम्मान, प्यार और आभार

कुस्तुनतुनिया के ग्रीक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष बर्थोलोमियो ने बेनेडिक्ट सोलहवें की ख्रीस्तीय एकतावर्धक वार्ता के प्रति प्रतिबद्धता और इस्तीफा देने के साहस को उजागर किया है, तथा दिवंगत पोप के लिए अपना "सम्मान, प्रेम और आभार" व्यक्त किया है। वर्ष के पहले दिन रविवार को मनाई गई एक दिव्य धर्मविधि के दौरान, ग्रीक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के प्रमुख ने 30 नवंबर को तुर्की के इस्तांबुल में अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए संयुक्त घोषणा को याद किया, जो काथलिक-ऑर्थोडॉक्स संबंध में एक और ऐतिहासिक कदम था। यह देखते हुए कि उन्होंने अपने परमाध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान एक साथ काम किया, प्राधिधर्माध्यक्ष ने कहा कि वे एक प्रतिष्ठित ईशशास्त्री थे, जिनके ईशशास्त्र के गहन ज्ञान की ऑर्थोडॉक्स दुनिया में बहुत सराहना की गई। उन्होंने कहा, "उनकी स्मृति चिरस्थायी हो।" 5 जनवरी को उनके अंतिम संस्कार में कुस्तुनतुनिया के ग्रीक काथलिक कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

मोस्को के प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल के संवेदना संदेश

मॉस्को के ऑर्थोडॉक्स प्राधिधर्माध्यक्ष, किरिल ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि रूसी ऑर्थोडॉक्स कलीसिया और रोमन काथलिक कलीसिया के बीच उनके परमाध्यक्षीय संबंधों के तहत महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। अपने संदेश में रूसी ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के प्रमुख ने सांसारिकता की ओर बढ़ती दुनिया में ख्रीस्त की गवाही देने और पारंपरिक नैतिक मूल्यों की रक्षा करने में बेनेडिक्ट सोलहवें के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "कई बार स्वर्गीय पोप से व्यक्तिगत रूप से मिलने का अवसर मिला, मैंने पूर्वी ख्रीस्तीय समुदाय के लिए उनके गहरे प्रेम और विशेष रूप से, रूसी ऑर्थोडॉक्स परंपरा के प्रति उनके ईमानदार सम्मान को देखा।"

अन्य ऑर्थोडॉक्स कलीसियाओं के धर्मगुरूओं ने भी पोप एमेरिटस की मृत्यु के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की है। उनमें मिस्र में ऑर्थोडॉक्स कॉप्टिक चर्च के प्रमुख पोप तावाड्रोस द्वितीय भी हैं, जिन्होंने बेनेडिक्ट सोलहवें को संत पापा जॉन पौल द्वितीय के एक सर्वश्रेष्ठ उत्तराधिकारी के रूप में सम्मानित किया है। जिन्होंने उन्हें "आदरणीय और प्रसिद्ध समकालीन व्यक्तित्व" के रूप में वर्णित किया।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 January 2023, 16:12