खोज

कलीसिया हमारा निवासः दिव्यांग कलीसिया की निधि

परिवार और जीवन हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति ने सिनोडलिटी पर धर्मसभा के सदस्यों से मिलकर कलीसिया हमारा निवास #TheChurchIsOurHome श्रृंखला में दूसरा वीडियो प्रकाशित किया। यह विकलांगों को दुनिया भर की कलीसिया के लिए निधि निरूपित करता है, इसका शीर्षक है “उठो और चलो”।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 15 दिसम्बर 2022 (रेई) परिवार और जीवन हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति ने सिनोडलिटी पर धर्मसभा समिति के संग मिलकर जीवन को बढ़ावा देने हेतु कलीसिया हमारा निवास श्रृंखला में “उठो और चलो” शीर्षक से दूसरा वीडियो प्रकाशित किया।

12 दिसम्बर के आमदर्शन समारोह में संत पापा फ्रांसिस ने विकलांगता के संबंध में कहा कि इसे “बेचारापन या सहायतावाद” संबोधित नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि “कोमलता, जिम्मेदारी और एकजुटता के साथ, पूरे समाज और कलीसियाई समुदाय में एक संसाधन स्वरुप देखना चाहिए।” अपने इस वचनो के द्वारा उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कलीसिया दिव्यांगों को ऐसे नहीं देखती है। अक्षमता पर ख्रीस्तीय दृष्टिकोण अब बेचारेपन या मात्र सहायकवाद होकर नहीं रह गई है, बल्कि यह अतिसंवेदनशीलता समग्र रूप से सामाजिक निकाय और कलीसियाई समुदाय के लिए एक संसाधन है, जहाँ हम उनके संग उत्तरदायी ढ़ंग से एकजुटता को प्रकट करते हैं।”

गुरुवार को जारी #TheChurchIsOurHome श्रृंखला के दूसरे वीडियो में, सिनोडलिटी धर्मसभा के विशेष सुनने वाले सत्र में सहभागी होने वालों ने बतलाता कि कैसे कलीसियाई समुदाय से जुड़ा रहना और सुसमाचार से मिलन हम सबों में अप्रत्याशित ढ़ंग से नई ऊर्जा का संचार करता है।

एनरिक अलारकोन गार्सिया के लिए, जो व्हीलचेयर का उपयोग करके घूमते हैं, एक दिव्यांग हेतु येसु के शब्द – “उठो और चलो!” – उन्हें इस बात के लिए प्रोत्साहित करता है कि वह अपने को किसी की स्थिति में जड़ित न होने दे बल्कि खुद को सुसमाचार की घोषणा करने का एक साधन बनाते हुए वास्तविकता में परिवर्तन लाये जिससे वह ईश्वरीय राज्य की ओर अग्रसर हो सके।

अपनी गतिशीलता के आयाम में, धर्मसभा की यात्रा विकलांगों को कलीसिया के जीवन में पूर्णरूपेण सहभागी होने के लिए खोलती है, और उन्हें अपने अद्वितीय बुलाहट को पूरी तरह से समझने और जीने में सक्षम बनाती है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 December 2022, 16:10