खोज

2022.11.10सिस्टर ग्रासिया पाथायापोर्न ‘रोगियों की सेवारत संत कैमिलुस की धर्मबहनों के धर्मसमाज’ की सदस्य 2022.11.10सिस्टर ग्रासिया पाथायापोर्न ‘रोगियों की सेवारत संत कैमिलुस की धर्मबहनों के धर्मसमाज’ की सदस्य  #SistersProject

‘प्रेम की शक्ति हमें मजबूत बनाती है’, सिस्टर ग्रेस पाथायापोर्न

थाई-म्यांमार सीमा पर शरणार्थी शिविर से जहां वह काम करती हैं, सिस्टर ग्रेस म्यांमार में बम गिरने की आवाज सुन सकती हैं। "जब भी मैं उन्हें सुनताी हूँ, मैं प्रार्थना करती हूँ।" सिस्टर ग्रेस पाथायापोर्न के साथ सिस्टर बेर्नादेत रेईस

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 30 नवम्बर 2022 (वाटिकन न्यूज) : सिस्टर ग्रेस पाथायापोर्न ‘रोगियों की सेवारत संत कैमिलुस की धर्मबहनों के धर्मसमाज’ की सदस्य हैं, जिन्हें आमतौर पर कैमिलियन सिस्टर्स के नाम से जाना जाता है। वाटिकन न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में, सिस्टर पथायापॉर्न ने थाईलैंड और म्यांमार की सीमा पर एक शरणार्थी शिविर में अपने अनुभव और पहाड़ पर करेन काथलिक ख्रीस्तियों के साथ अपने मिशन को साझा किया।

सिस्टर पाथायापोर्न हमें बताती हैं कि कई लोग म्यांमार से भाग रहे हैं और उन तीन शिविरों में शरण पा रहे हैं जहां वे ताक प्रांत के मैला, उम्पीम माई और नूपो में काम करती हैं। शरणार्थियों को यूएनएचसीआर (शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त) और थाई सरकार का संरक्षण प्राप्त है। यूएनएचसीआर का अनुमान है कि म्यांमार और थाईलैंड की सीमा पर नौ अस्थायी आश्रयों में म्यांमार के 90,000 से अधिक शरणार्थियों की देखभाल की जा रही है।

थाईलैंड के ताक प्रांत के था सोंग यांग जिले के एक काथलिक गांव में सिस्टर पाथायापोर्न
थाईलैंड के ताक प्रांत के था सोंग यांग जिले के एक काथलिक गांव में सिस्टर पाथायापोर्न

जिस शिविर में सिस्टर पाथायापोर्न अपनी सेवा दे रही हैं, वहाँ बहुत से बच्चे, युवा, बुजुर्ग और बीमार लोग हैं। वे सीओइआरआर (आपातकालीन राहत और शरणार्थियों के लिए काथलिक कार्यालय) के साथ काम करती हैं। यह गैर सरकारी संगठन, कारितास थाईलैंड की एक शाखा है जो यूएनअचसीआर के साथ समन्वय कर रही है और अन्य काथलिक संगठनों के साथ ख्रीस्तियों और गैर-ख्रीस्तियों दोनों को समान रूप से सामाजिक सेवाएं प्रदान कर रही है।

इन पर्वतीय क्षेत्रों में काम करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। सिस्टर पाथायापोर्न बताती हैं, "मैं खुद को अयोग्य पाती हूँ, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि ईश्वर मुझे इन लोगों का साथ देने का सौभाग्य प्रदान कर रहे हैं। मैं उनसे प्यार करती हूँ और वे भी हमारी सेवा के माध्यम से ईश्वर के प्यार को महसूस करते हैं।

थाईलैंड के ताक प्रांत के था सोंग यांग जिले के एक काथलिक गांव में सिस्टर पाथायापोर्न
थाईलैंड के ताक प्रांत के था सोंग यांग जिले के एक काथलिक गांव में सिस्टर पाथायापोर्न

सिस्टर पाथायापोर्न बताती हैं कि नेटवर्किंग और एक साथ काम करना बहुत महत्वपूर्ण है, "हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं - हमारे नाम पर नहीं, बल्कि येसु मसीह के नाम पर," एक भाई या बहन के रूप में सभी तक पहुँचना जारी रखते हैं। “प्रेम की शक्ति ही हमें मजबूत बनाती है … मुझे लगता है कि जितना अधिक हम देते हैं, उतना ही अधिक हम प्राप्त करते हैं, क्योंकि हम जो भी कर रहे हैं, ईश्वर ही हमारा साधन और हमारी प्रेरणा है।

सिस्टर पथायापोर्न कहती हैं कि उन्हें हर दिन एहसास होता है कि उन सभी लोगों के बीच "ईश्वर उसे अपना साधन बनाते हैं," वे लोगों की बातों को सुनती और उनके साथ अपने विचार साझा करती हैं।  वे कहती हैं, "कई तरीकों से, हम जीवन की गुणवत्ता में सुधार के तरीके खोजने में मदद कर सकते हैं। मैं जानती हूँ कि यह आसान नहीं है, लेकिन साथ मिलकर हम महान चीजें कर सकते हैं।" थाईलैंड में काथलिकों की कम संख्या के कारण सिस्टर पाथायापोर्न चुनौती स्वीकार करती हैं। "लेकिन हमें लगता है कि ईश्वर हमें सशक्त बनाते हैं और नेटवर्किंग के माध्यम से कलीसिया भी हमें सशक्त बनाती है।"

थाईलैंड में अपने समुदाय की धर्मबहनों के साथ सिस्टर पाथायापोर्न
थाईलैंड में अपने समुदाय की धर्मबहनों के साथ सिस्टर पाथायापोर्न

"बीमारों से प्यार करना और उनकी सेवा करना" सिस्टर पाथायापोर्न के मार्गदर्शक सितारे हैं, जिन्हें उन्होंने अपने धर्मसमाज की संस्थापिका धन्य मारिया दोमेनिका ब्रून बारबंटिनी और संत कैमिलुस से प्राप्त किया। उसने स्वयं अपने अनुभव से यह पता लगाया है कि "लोग न केवल शारीरिक रूप से बल्कि कई आयामों में बीमार हैं...। बीमारों की सहायिका होने के नाते, उनके घावों को चंगा करने का अर्थ है कि मुझे कई तरह से ईश्वर की बुलाहट के प्रति चौकस रहना चाहिए।”

"अभी, हम थाईलैंड में हैं, हम म्यांमार की सीमा पर हैं। हम बम फटने की आवाज सुन सकते हैं। जब भी मैं उन्हें सुनती हूँ, मैं बस प्रार्थना करती हूँ और हम "परिणाम भुगतने वाले लोगों" की मदद के लिए खुद को संगठित करते हैं और वे महसूस करते हैं कि हमारे माध्यम से ईश्वर का कुछ प्रेम उनके पास आ रहा है...।" वे पुष्टि करती हैं, "ईश्वर हमें जरूरतमंद लोगों की सेवा करने हेतु बुला रहे हैं।" ईश्वर उनकी जरूरतों के प्रति उन्हें अधिक संवेदनशील बनाते हैं।

थाईलैंड के ताक प्रांत के था सोंग यांग जिले के एक कैथोलिक गांव में
थाईलैंड के ताक प्रांत के था सोंग यांग जिले के एक कैथोलिक गांव में

सिस्टर पाथायापोर्न याद करती हैं कि जब उन्होंने म्यांमार में हाल ही में गृह युद्ध के बढ़ने के बारे में सुना तो वे इटली में थीं। उसका दिल रो रहा था, क्योंकि उसे एक शरणार्थी शिविर में काम करने का अनुभव था और वह जानती थी कि लोगों की पीड़ा कैसी होगी। जब वे इटली से वापस लौटी तो उन लोगों के बीच वापस लौटने और उन्हें सांत्वना देने का अवसर मिला। मुझे लगता है कि ईश्वर वास्तव में हमें साझा करने, उनकी मदद करने हेतु नए तरीके खोजने, नवाचार करने, सुधार करने का अवसर देकर हमसे प्यार करते हैं।” वे "गैर-ख्रीस्तियों के साथ मिलकर काम करके, ख्रीस्तियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार" का भी सपना देखती हैं। सिस्टर पाथायापोर्न खुद को इस प्रयास में एक सेतु के रूप में देखती हैं, क्योंकि वे अपने समुदाय के साथ ख्रीस्तियों, मुसलमानों और बौद्धों के बीच रहती हैं।

सिस्टर पाथायापोर्न बताती हैं कि म्यांमार में गृह युद्ध से भागे शरणार्थियों को सहायता प्रदान करने के अलावा, "एक और समस्या है"। "थाईलैंड की सीमा पर बहुत से थाई लोग हैं। वे पैदाईशी थाई हैं, लेकिन आवश्यक दस्तावेज दाखिल करने के लिए बहुत लंबी और दूर की यात्रा ना कर पाने के कारण पहचान पत्र प्राप्त नहीं कर सकते। इस पहचान पत्र के न होने का अर्थ है कि ये लोग थाई नागरिकों को दिए जाने वाले लाभों से वंचित हो जाते हैं। धर्मबहनों ने इस क्षेत्र में भी मदद करना शुरू कर दिया है, यहाँ तक कि “राज्य के साथ समन्वय भी कर रही हैं। सरकार के पास मदद करने का अपना तरीका है। लेकिन कभी-कभी उनके पास खाद्य सामग्रियों की कमी हो जाती है … सरकार की भी सीमाएं होती हैं …. इसलिए, हम इन पीड़ित लोगों की भलाई के लिए चीजों को व्यवस्थित करने के नए तरीके ढूँढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।"

"मुझे बहुत खुशी है कि ईश्वर हमें अपनी प्रज्ञा प्रदान करते हैं। मैं कुछ भी अकेली नहीं करती हूँ। लोग भी खुश हैं कि हम एक साथ सहयोग कर रहे हैं। मैं अपनी सेवा की गुणवत्ता में सुधार करने का सबसे अच्छा तरीका खोजने में अपनी खुशी साझा करना चाहती हूँ । अपने ईश्वर को बहुत प्यार करती हूँ।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 November 2022, 16:11