खोज

यूक्रेन के ग्रीक काथलिक कलीसिया के फिलाडेलफिया के महाधर्माध्यक्ष बोरेस जुदजिक यूक्रेन के ग्रीक काथलिक कलीसिया के फिलाडेलफिया के महाधर्माध्यक्ष बोरेस जुदजिक  

महाधर्माध्यक्ष जुदजिक ˸ यूक्रेन प्रतिष्ठा के लिए संघर्ष कर रहा है

वाटिकन के संचार विभाग की आमसभा के बाद यूक्रेन के ग्रीक काथलिक कलीसिया के फिलाडेलफिया के महाधर्माध्यक्ष बोरेस जुदजिक ने कहा कि कलीसिया को सुसमाचार एवं येसु की शिक्षा के बारे स्पष्ट रूप से बोलना चाहिए।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटकिन सिटी

महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि संत पापा के पास कलीसिया के संचार का एक दर्शन है और वह है संवाद, "एक ऐसा संवाद जिसमें सुनना भी शामिल है, संचार जो कलीसिया के बाहर भी जाने के लिए तैयार है।"

महाधर्माध्यक्ष बोरेस वाटिकन संचार विभाग की आमसभा के लिए रोम आये थे। वाटिकन रेडियो के ख्रीस्टोफर वेल्स के साथ एक साक्षात्कार में महाधर्माध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि कलीसिया को सुसमाचार एवं येसु की शिक्षा के बारे स्पष्ट बोलना चाहिए।

जो शिक्षा देते हैं उसे जीना

नयी पद्धति एवं संचार के क्षेत्र में नई तकनीकी के प्रयोग की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए, महाधर्माध्यक्ष बोरिस ने कहा कि अभिषिक्त और कलीसिया के लोकधर्मी मिशनरियों के लिए चुनौती है कि वे जो शिक्षा देते हैं उसे अपने जीवन द्वारा साक्ष्य दें।

उन्होंने उल्लेख किया कि कलीसिया में ठोकर ने कलीसिया की विश्वासनीयता के साथ समझौता किया है अतः उन्होंने जोर दिया कि "हमें कदमों पर चलना है ताकि हम वार्ता पर बातचीत कर सकें।"    

यूक्रेन में युद्ध

यूक्रेन में जारी युद्ध के बारे पूछे जाने पर महाधर्माध्यक्ष ने बतलाया कि "लड़ाई बिलकुल आसान है, क्या यूक्रेन एक उपनिवेश होने के लिए राजी होगा, और क्या यूक्रेनवासी अधीन होने के लिए तैयार होंगे?"

उन्होंने कहा कि दुनिया जो देख रही है और यूक्रेनवासी जो स्पष्ट रूप से बोल रहे हैं, वह "नहीं" शब्द है जिसके लिए उन्हें अपने जीवन की कुर्बानी देनी पड़ रही हैं।

यूक्रेन में काथलिक सामाजिक शिक्षा

महाधर्माध्यक्ष बोरेस ने कलीसिया की सामाजिक शिक्षा पर प्रकाश डाला जो कलीसिया का एक विशेष संदेश है, खासकर, यूक्रेन में जारी युद्ध के संदर्भ में।

उन्होंने बतलाया कि यूक्रेन में लोग काथलिक सामाजिक शिक्षा के चार मुख्य सिद्धांतों पर चल रहे हैं ˸ मानव प्रतिष्ठा, एकात्मता, सहायता और सार्वजनिक भलाई।

"हम देख सकते हैं कि इसमें यूक्रेन के लोगों की प्रतिष्ठा की लड़ाई है। हम एक महान एकात्मता को देख सकते हैं, इसमें हम मानवीय प्रयास को देखते हैं जो देश की रक्षा करने का प्रयास है। लोग जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं- सहायता का अर्थ है नीचले स्तर पर चीजों का निर्णय लेना जो हरेक को अधिकार एवं जिम्मेदारी की भावना प्रदान करता। और संघर्ष, प्रयास, कार्य एवं योजना को सार्वजनिक भलाई के लिए होना चाहिए।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 November 2022, 16:44