खोज

इकोनोमी ऑफ फ्राँचेस्को में भाग लेते युवा इकोनोमी ऑफ फ्राँचेस्को में भाग लेते युवा 

#एओएफ2022 ˸ संत फ्राँसिस के मूल्य एवं सिद्धांत 'असामानताओं' को मिटा सकते हैं

अमरीका के युवा शोधकर्ता अंतोनी ग्विदोती ने बतलाया कि वे असीसी में इकोनोमी ऑफ फ्राँचेस्को के दौरान किस तरह आसपास की असामनताओं के बारे सीखने की उम्मीद रखते हैं, जब वे और उनके युवा साथी संत फ्राँसिस के मूल्यों एवं सिद्धांत को लागू करेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

अंतोनी ग्विदोती इकोनोमी ऑफ फ्राँचेस्को में, एक शोधकर्ता और असमानता गांव में "ग्रामीण" के रूप में भाग ले रहे हैं जो 22-24 सितम्बर को मध्य इटली के असीसी शहर में सम्पन्न होगा।

असमानता के खिलाफ गाँव

वाटिकन न्यूज से बातें करते हुए उन्होंने बतलाया कि पूरे कार्यक्रम में कई गाँव हैं जिनमें से प्रत्येक एक अलग विषय पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

अंतोनी ने कहा, "मेरे गाँव का नाम असमानताओं का कार्बन डाई ऑक्साईड है, हालांकि हम सिर्फ उस असमानता पर चर्चा नहीं कर रहे हैं जो स्थिरता से जुड़ी है बल्कि सभी क्षेत्रों की असमानता, चाहे वह अवसर की हो, वित्तीय हो अथवा पारिस्थितिक।"  

अंतोनी ने बतलाया कि उनका शोध आर्थिक प्रतिष्ठा और सामुदायिक स्वास्थ्य निर्माण पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि मैं जो कर रहा हूँ वह एक ऐसा दृष्टिकोण है जो वास्तव में नीति-निर्माताओं के साथ मेरे काम के बारे में सोचता है, स्थानीय स्तर पर इस बारे में सोचता है कि इन विचारों और इन सिद्धांतों को कैसे वास्तविक क्रिया में बदलना है ताकि लोगों के जीवन को बेहतर बनाया जा सके।”

हालांकि हम नहीं जानते कि इसे कैसे किया जाए लेकिन "मुझे लगता है कि पहली बात हमारे सिद्धांतों की पहचान आती है।" उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमारे पास सार्वजनिक नीति की तुलना करने के लिए कोई मानक आधार नहीं है, "तो हमारी सार्वजनिक नीति, सार्वजनिक हित के अलावा किसी दूसरे स्वामी की सेवा करने जायेगी।"

इस बात को ध्यान में रखते हुए अंतोनी ने कहा, "पहली चीज जो हमें करना है वह है बातचीत और इस तरह की मुलाकातें, जिनमें हम सचमुच कह सकें और प्रतिबद्ध हो सकें ˸ ये ही हमारे सिद्धांत हैं, हमारे मूल्य और हम एक साथ काम करेंगे एवं कहेंगे कि हमारे सार्वजनिक नीति के लिए इसका क्या अर्थ है?"

मूल्य और सिद्धांत

अंतोनी का कहना है कि मूल्य और सिद्धांत, खासकर, असीसी जैसे स्थान में, बिलकुल स्पष्ट है। जब विश्वभर से लोग एक साथ आते हैं, हम कुछ न कुछ लेकर आते हैं जो इस कार्यक्रम का एवं हम जो पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं उसका एक महत्वपूर्ण आयाम है।"    

उन्होंने जोर दिया कि हमें एक "वैश्विक आंदोलन" की जरूरत है। हालांकि हम जो लाते हैं उससे भी बढ़कर है हम जिसके लिए खुले होते और सुनते हैं। 

अमरीका से आने के कारण अंतोनी सोचते हैं कि वे असमानता के बारे बहुत कुछ सीख सकते हैं, साथ ही साथ, विभिन्न देशों के साथियों एवं नये मित्रों को सुनने एवं उनके साथ सहयोग करने के द्वारा वे "अधिक प्रमाणिक और सच्ची सार्वजनिक नीति" सीख सकते हैं। यह वास्तव में निर्भर करता है कि हम किस तरह जुड़ते, सहयोग करते एवं दूसरों से ग्रहण करते हैं।"

पोप फ्राँसिस को देखने की उत्सुकता

संत पापा फ्राँसिस शनिवार को इकोनोमी ऑफ फ्रांचेस्को कार्यक्रम के अंतिम दिन में शरीक होने, असीसी जायेंगे।

संत पापा फ्राँसिस के दर्शन करने की उत्सुकता व्यक्त करते हुए अंतोनी ने कहा कि "वे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सुनने और स्वीकार करने के मूल्य का आदर्श प्रस्तुत करते हैं। मैं मानता हूँ कि इस कार्यक्रम में शामिल इन सभी मुद्दों पर उनका नेतृत्व वास्तव में महत्वपूर्ण है, जब हम आधुनिक दुनिया में काथलिक कलीसिया के बारे सोचते हैं। दोनों ही संदर्भ में आज की चुनौतियों से कैसे निपटें, बल्कि यह भी कि हम भविष्य के अपने नेतृत्व में भविष्य की ओर कैसे देखें।"

इकोनोमी ऑफ फ्रांचेस्को कार्यक्रम का पहला दिन

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 September 2022, 17:15