खोज

29 जूलाई 2022 को संत पापा  क्यूबेक  के महागिरजाघर में धर्माध्यक्षों , पुरोहितों, धर्मबहनों  और लोकधर्मियों के साथ संध्या प्रार्थना में 29 जूलाई 2022 को संत पापा क्यूबेक के महागिरजाघर में धर्माध्यक्षों , पुरोहितों, धर्मबहनों और लोकधर्मियों के साथ संध्या प्रार्थना में 

कनाडा के धर्माध्यक्षों ने कनाडा यात्रा के लिए संत पापा को दिया धन्यवाद

सोमवार को कार्नवाल में अपनी वार्षिक आम सभा का उद्घाटन करते हुए, कनेडियन काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीसीसीबी) ने धर्माध्यक्षों द्वारा एक पत्र जारी किया जिसमें संत पापा फ्राँसिस को कनाडा की उनकी हाल की प्रायश्चित तीर्थयात्रा के लिए धन्यवाद दिया गया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

कार्नवाल, बुधवार 28 सितम्बर 2022 (वाटिकन न्यूज)  : कनाडा के धर्माध्यक्ष इस सप्ताह अपनी वार्षिक आम सभा के लिए कॉर्नवाल, ओंटारियो में एकत्रित हुए। उन्होंने संत पापा फ्राँसिस को उनके देश की हालिया प्रेरितिक यात्रा के लिए "दिल से" धन्यवाद देने हेतु एक पत्र लिखा है।

संत पापा फ्राँसिस ने 24 से 30 जुलाई तक मूलवासयों के साथ उपचार और सुलह की "प्रायश्चित तीर्थयात्रा" पर कनाडा की यात्रा की। इस साल मार्च के अंत में वाटिकन में पहले राष्ट्रों, मेटिस और इनुइट लोगों के प्रतिनिधियों ने आवासीय विद्यालयों के पूर्व छात्रों और उनके वंशजों द्वारा अनुभव किए गए दर्द और आघात की अपनी कहानियों को साझा करने के साथ इस यात्रा का दौरा किया।

कनाडा पर एक गहरा और स्थायी निशान

सोमवार को आम सभा के उद्घाटन के अवसर पर जारी अपने पत्र में, कनाडा के धर्माध्यक्षों ने टिप्पणी की कि संत पापा की प्रायश्चित तीर्थयात्रा ने "कनाडा, मूलवासियों और स्थानीय और विश्वव्यापी कलीसिया पर एक गहरा और स्थायी छाप छोड़ी है।"

"संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी और मसीह के विकार के रूप में हमारे बीच आपकी उपस्थिति, साथ ही साथ चंगाई, मेल-मिलाप और मानवता के आपके शब्दों ने हम सभी को महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ाने में मदद की है क्योंकि हम एक अधिक आशावादी भविष्य की ओर एक साथ आगे बढ़ रहे हैं।"

वे आगे बताते हैं कि प्रेरितिक यात्रा ने कनाडा के मूलवासियों के साथ "आपसी सम्मान, अधिक विश्वास और सच्ची दोस्ती के माध्यम से" अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए "कोई कसर नहीं छोड़ने" के उनके सामान्य संकल्प को मजबूत किया है।

कनाडाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीसीसीबी) की आम सभा 2019 के बाद पहली बार व्यक्तिगत रूप से आयोजित की गई है, जो 26 से 29 सितंबर तक चलेगी और मुख्य रूप से उपचार और मेल-मिलाप के मार्ग में अगले कदमों पर चर्चा करने और समझने पर ध्यान केंद्रित करेगी, जो संत पापा की प्रेरितिक यात्रा के साथ-साथ पिछले वर्षों में मूलवासियों के साथ गंभीर संवाद से प्रेरित है।

आमसभा के एजेंडे पर अन्य विषय

मूलवासियों के उपचार और सुलह के अलावा, कनाडा के धर्माध्यक्ष धर्मसभा पर 2021-2023 धर्मसभा पर चर्चा करेंगे। इस महीने की शुरुआत में, सीसीसीबी ने पश्चिमी कनाडा, ओंटारियो, क्यूबेक और अटलांटिक क्षेत्रों में काथलिकों द्वारा लाए गए प्रमुख विषयों का सारांश देते हुए एक राष्ट्रीय संश्लेषण जारी किया। यह काम 2023 में वाटिकन में एक महाद्वीपीय रिपोर्ट और उसके बाद की चर्चाओं को सूचित करने में मदद करेगा।

एजेंडे के अन्य विषयों में पुरोहितों के यौन शोषण के खिलाफ अपनाए गए उपाय और बाल संरक्षण, पूजन धर्मविघि, धर्मशिक्षा और सुसमाचार प्रचार शामिल हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 September 2022, 16:14