खोज

मातागालपा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष रोनाल्दो जोश अल्वारेज मातागालपा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष रोनाल्दो जोश अल्वारेज 

निकारागुआ के धर्माध्यक्ष, नजरबंद बिशप अल्वारेज के 'करीब'

रविवार को जारी एक बयान में निकारागुआ के काथलिक धर्माध्यक्षों ने मातागालपा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष रोनाल्दो जोश अल्वारेज के प्रति अपना भ्रातृत्वपूर्ण सामीप्य व्यक्त किया है। कथित तौर पर हिंसा भड़काने के आरोप में वे गुरुवार से अपने आवास में नजरबंद किये गये है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

निकारागुआ, मंगलवार, 9 अगस्त 2022 (रेई) ˸ रविवार को जारी एक बयान में निकारागुआ के काथलिक धर्माध्यक्षों ने मातागालपा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष रोनाल्दो जोश अल्वारेज के प्रति अपना भ्रातृत्वपूर्ण सामीप्य व्यक्त किया है। कथित तौर पर हिंसा भड़काने के आरोप में वे गुरुवार से अपने आवास में नजरबंद किये गये है।

मातागालपा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष रोनाल्दो जोश अल्वारेज जब अपने आवास में नजरबंद किये गये हैं निकारागुआ के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने उनके प्रति अपना भ्रातृत्वपूर्ण सामीप्य व्यक्त किया है।

मुखर रूप से बोलनेवाले धर्माध्यक्ष को 4 अगस्त से ही अपने आवास से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है जब पुलिस ने उन्हें पिछले सप्ताह पाँच स्थानीय काथलिक रेडियो स्टेशनों को सरकार द्वारा बंद किये जाने की निंदा करने पर, ख्रीस्तयाग अर्पित करने हेतु स्थानीय महागिरजाघर जाते समय उन्हें रोक दिया था।  

धर्माध्यक्ष अल्वारेज पर कथित तौर पर हिंसा भड़काने का आरोप

पुलिस ने धर्माध्यक्ष अल्वारेज़ पर, राष्ट्रपति डानिएल ओर्टेगा की सैंडिनिस्टा सरकार और स्थानीय कलीसिया के बीच बढ़े तनाव के संदर्भ में हिंसा के कृत्यों को उकसाने और देश को अस्थिर करने के लिए मीडिया एवं सोशल नेटवर्क का कथित रूप से प्रयोग करने का आरोप लगाया है।

दूसरी ओर मातागालपा के धर्माध्यक्ष ने अधिकारियों से अपील की है कि वे इस उत्पीड़न को रोकें तथा धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करने का आग्रह किया है।

अधिकारियों से सहयोग करने हेतु कलीसिया हमेशा खुली

रविवार को जारी एक बयान में, निकारागुआ के धर्माध्यक्षों ने कहा है कि उनका हृदय धर्माध्यक्ष अल्वारेज की दयनीय स्थिति से प्रभावित है। उन्होंने याद किया है कि कलीसिया शांति के सुसमाचार की घोषणा करती है तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों के सहयोग के लिए खुली है। 

निकारागुआ की कलीसिया 7 से 15 अगस्त को जब राष्ट्रीय मरियम सम्मेलन मना रही है, तब धर्माध्यक्ष ने विश्वासियों को निमंत्रण दिया है कि वे रोजरी विन्ती करें, निष्कलंक गर्भागमन की माता मरियम से निकारागुआ की रक्षा हेतु प्रार्थना करें।

मनागुआ के महाधर्माध्यक्ष का सामीप्य

मनागुआ के महाधर्माध्यक्ष ने भी धर्माध्यक्ष अलवारेज एवं मतागालपा की कलीसिया को 'सामीप्य' का एक संदेश भेजा है जब वे पुलिस की कारर्वाई के कारण कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं तथा शा व्यक्त की है कि "स्पष्ट और सम्मानजनक बातचीत" "आपसी समझदारी के मार्ग" को खोल सकता है।

साथ ही महाधर्माध्यक्ष ने विश्वासियों को निमंत्रण दिया है कि वे प्रार्थना करते रहें ताकि वचन का प्रचार किया जा सके एवं प्रेरितिक कार्य को इसकी पूर्णता के साथ किया जा सके। 

लातीनी अमरीकी धर्माध्यक्षों की एकात्मता

इन दिनों कई लातीनी अमरीकी धर्माध्यक्षों ने निकारागुआ की कलीसिया के प्रति अपना सामीप्य व्यक्त किया है जिनमें लातीनी अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (चेलम) भी शामिल है जिन्होंने शुक्रवार को लातीनी अमरीका एवं करेबिया के विश्वासियों का आह्वान किया कि वे निकारागुआ की कलीसिया के साथ उनके अधिकारियों के लिए प्रार्थना करें।

होंडुरस

होंडुरस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष रोबेरतो कमिलेरी ने भी अमरीकी धर्माध्यक्षों के साथ निकारागुआ के धर्माध्यक्षों द्वारा फेसबुक पोस्ट में जारी पत्र को प्रतिध्वनित किया, "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक आधारभूत स्तम्भ है जो लोकतंत्र के अस्तित्व की गारंटी देता है" और उन्होंने अपनी "एकजुटता और आध्यात्मिक निकटता" का आश्वासन दिया है।

एल सल्वाजोर, कोस्तारिका एवं बोलिविया

एल सल्वाडोर के कार्डिनल जॉर्ज रोसा कावेज, कोस्तारिका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन एवं बोलिविया के काथलिक धर्माध्यक्षों ने भी निकारागुआ की कलीसिया के प्रति अपना व्यक्तिगत सामीप्य व्यक्त किया है तथा निकारागुआ में वार्ता का आह्वान किया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 August 2022, 17:15