खोज

पवित्र भूमि का गिरजाघर पवित्र भूमि का गिरजाघर 

पवित्र भूमि की कलीसियाओं के लिए यूएस राष्ट्रपति को डब्ल्यूसीसी की अपील

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाईडन इस सप्ताह जब मध्यपूर्व में पहली बार यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं, तब कलीसियाओं की विश्व समिति के अध्यक्ष माननीय लोअन सौका ने उनसे आग्रह किया है कि वे पवित्र भूमि की कलीसियाओं की दयनीय स्थिति पर ध्यान दें।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

अमरीकी राष्ट्रपति जो बाईडन चार दिवसीय यात्रा पर 13-16 जुलाई को इस्राएल, कब्जे वाले वेस्ट बैंक और सऊदी अरब इस्राएल जा रहे हैं जो उनकी मध्यपूर्व में पहली आधिकारिक यात्रा होगी।  

यात्रा के पूर्व कलीसियाओं की विश्व समिति ने अमरीकी राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वे पवित्र भूमि की कलीसियाओं को सुनें और उनकी आवाजों का प्रत्युत्तर दें, जब वे प्रांत में अपने अस्तित्व के भविष्य को बढ़ते खतरे में पाते हैं। समिति ने कहा है कि कलीसिया को हिंसा, भेदभाव, लगातार बढ़ रही इज्राएली बस्तियों और ख्रीस्तीयों सहित फ़िलिस्तीनी समुदायों के विस्थापन का सामना करना पड़ रहा है।

पवित्र भूमि में उनके भविष्य के लिए ख्रीस्तीयों की चिंता

समिति ने यह अपील कलीसियाओं की विश्व परिषद के महासचिव द्वारा माननीय लोअन सौका द्वारा की है तथा चरमपंथी यहूदी समूहों द्वारा पवित्र भूमि में ख्रीस्तीय संस्थानों और समुदायों के खिलाफ बढ़ती धमकी के कारण स्थानीय ख्रीस्तीय समुदायों के लिए चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने लिखा, "आपकी यात्रा एक ऐसे समय में हो रही है जब फ़िलिस्तीनी परिवारों और पूर्वी येरुसालम के समुदायों एवं वेस्ट बैंक में जारी तनाव के कारण, येरुसालेम की बहु-धार्मिक और बहुसांस्कृतिक पहचान को खतरा हैं और फिलीस्तीनियों एवं इजरायलियों के लिए समान रूप से न्याय के साथ शांति सुरक्षित करने हेतु एक व्यवहार्य दो-राज्य समाधान की किसी भी शेष संभावना को कमजोर करते हैं।

इज्रायली बस्तियों और विस्थापन का विस्तार

इस्राएली बल्तियों का विस्तार वेस्ट बैंक में हुआ है और पूर्वी येरूसालेम द्वारा फिलीस्तीनी क्षेत्र में इस्राएली लोगों का कब्जा 1967 में युद्ध के समय से ही है और राष्ट्रपति ट्रम्प के अमेरिकी प्रशासन के दौरान एक महत्वपूर्ण उछाल के साथ, पूर्व प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा तेज हो गया।

इसके साथ ही, फिलीस्तिनियों पर लगातार आक्रमण हो रहे हैं जहाँ करीब तीन मिलियन फिलीस्तीनियों के घर हैं। फिलीस्तीनी नेतृत्व, अपने हिस्से के लिए, अवैध बस्तियों को इज्रायल के साथ किसी भी संभावित सौदे के लिए एक बड़ी बाधा के रूप में देखता है।

फिलीस्तीन एवं इस्राएल के लिए सच्ची शांति

बयान में माननीय सौका ने राष्ट्रपति से विस्थापन रोकने एवं हाशिये पर जीवनयापन करनेवालों को प्राँत में शांति और आशा बनाये रखने की अपील की है।    

उन्होंने बाईडन और भली इच्छा रखनेवाले सभी लोगों से अपील की है जो येरूसालेम को तीन धर्मों के लिए पवित्र शहर के रूप में देखते हैं कहा है कि वे इस दृष्टिकोण एवं आशा को बनायें रखें उन लोगों के खिलाफ जो लोगों को विस्थापित करना , बहिष्कृत करना एवं हाशिये पर रखना चाहते हैं।

उन्होंने लिखा, "मैं प्रार्थना करता हूँ कि जब आप अपनी यात्रा शुरू करेंगे तो आप समावेशी शांति के इस दृष्टिकोण से प्रेरित होंगे, और आपको इस शांति की तलाश करने और इसे आगे बढ़ाने के लिए ज्ञान और शक्ति प्राप्त हो।"

बाईडन की यात्रा

राष्ट्रपति बाईडन बुधवार को बेन कगुरियों हवाई अड्डे पर प्रधान मंत्री यार लापिद से मुलाकात करेंगे उसके बाद साऊदी अरब प्रस्थान करेंगे।

इस यात्रा से अरब देशों के साथ इजरायल के संबंध मजबूत होने और ईरान से खतरों का मुकाबला करने के लिए उभरती अरब-इजरायल सैन्य साझेदारी पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 July 2022, 16:37