खोज

एक आवासीय बिल्डिंग पर रूसी टैंकरों के आक्रमण का एक दृश्य, 01.07.2022   एक आवासीय बिल्डिंग पर रूसी टैंकरों के आक्रमण का एक दृश्य, 01.07.2022  

यूक्रेन पर आक्रमण के 127 वें दिन यूक्रेन की ग्रीक कलीसिया

रोम स्थित यूक्रेन की ग्रीक काथलिक कलीसिया के सच्चिवालय ने यूक्रेन पर आक्रमण के 127 वें दिन एक वकतव्य प्रकाशित कर विश्व का ध्यान यूक्रेन पर हो रहे रूसी अत्याचारों की ओर आकर्षित कराया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

रोम, शुक्रवार, 1 जुलाई 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): रोम स्थित यूक्रेन की ग्रीक काथलिक कलीसिया के सच्चिवालय ने यूक्रेन पर आक्रमण के 127 वें दिन एक वकतव्य प्रकाशित कर विश्व का ध्यान यूक्रेन पर हो रहे  रूसी अत्याचारों की ओर आकर्षित कराया है।

वकतव्य में कहा गया, हम सर्वशक्तिमान् ईश्वर और यूक्रेन के सशस्त्र बलों को धन्यवाद देते हैं कि हम आज सुबह तक जीवित रहे हैं और दिन की रोशनी देख रहे हैं, हम इस अवसर पर ईश्वर के मुखमण्डल के समक्ष खड़े होने और ईश वचन में तल्लीन होने के लिये आभार व्यक्त करते हैं।

युद्ध की क्रूरता

वकतव्य में स्मरण दिलाया गया कि पूरी फ्रंट लाइन पर भारी लड़ाई हो रही है। सैनिकों का सबसे तीव्र संघर्ष अभी भी लुहान्स्क क्षेत्र में हैं, जो अब यूक्रेनी सेना के नियंत्रण में है। दुश्मन यूक्रेन के सभी हिस्सों पर निर्दयता से जहां भी वह अपने हथियारों के साथ पहुंच सके, प्रहार कर रहा है। कार्कीव, सुमी और चेर्निहाइव क्षेत्रों में सीमावर्ती कस्बों सहित शहरों और गांवों पर गोलाबारी की जा रही है और कथित मिसाइल आतंकवाद जारी है। रूस रॉकेट यूक्रेन के कृषि, शहरी और राज्य के बुनियादी ढांचे को बेरहमी से नष्ट कर रहे हैं।

कहा गया कि भारी आक्रमण के बावजूद यूक्रेन अटल खड़ा है और प्रार्थना कर रहा है। हम अपने सैनिकों के लिये और उस हर शख्स के लिये प्रार्थना करते हैं जो इस कठिन समय में हमारी मदद कर रहे हैं। अपना सर्वस्व खो चुके यूक्रेन के परिवारों के लिये हम प्रार्थना का निवेदन करते हैं, हम घायल सैनिकों एवं प्रत्येक घायल व्यक्ति के लिये प्रार्थना का आह्वान करते हैं और सभी मृतकों की शांति हेतु ईश्वर करुणा की याचना करते हैं और सम्पूर्ण विश्व के लोगों से आग्रह करते हैं कि वे भी हमारी इन प्रार्थनाओं में हमारे समीप रहें।  

बुराई से लड़ने का आह्वान

वकतव्य में कहा गया, ख्रीस्तीय अन्तःकरण आज बुराई से लड़ने के लिए हमारा आह्वान कर रहा है। हम कई बार कह चुके हैं कि यूक्रेन में युद्ध का आध्यात्मिक आयाम है, और हम जहां भी रहते हैं, चाहे हम यूक्रेन में रहते हों, या दुनिया के विभिन्न हिस्सों में, चाहे हम यूक्रेनियन हों, चाहे हम अन्य राष्ट्रों के हों, चाहे हम पूर्वी यूक्रेन में हों या पश्चिम में, ख्रीस्तीय होने के नाते हम सभी का आह्वान किया जाता है कि हम बुराई से लड़ें और बुराई का हर तरह से विरोध करें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 July 2022, 11:00