खोज

वाटिकन सिटी वाटिकन सिटी 

जर्मनी का सिनॉडल रास्ता सैद्धांतिक निर्णय नहीं ले सकता

वाटिकन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि जर्मनी में चल रही पहल के पास "धर्माध्यक्षों और विश्वासियों को" शासन के नए तरीकों और सिद्धांत एवं नैतिकता के नए दृष्टिकोणों के लिए उपकृत करने की शक्ति नहीं है। निमंत्रण सार्वभौमिक कलीसिया के सिनॉडल (एक साथ चरना) पथ में परिवर्तित होने का है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

21 जुलाई को जारी एक बयान में परमधर्मपीठ ने जर्मन "सिनॉडल पथ" पर हस्तक्षेप किया है।

बयान में कहा गया है, "ईश प्रजा की स्वतंत्रता की रक्षा करने और धर्माध्यक्षीय प्रेरिताई को जारी रखने के लिए, इस बात को स्पष्ट करना आवश्यक लगता है कि जर्मनी में 'सिनॉडल पथ' के पास धर्माध्यक्षों एवं लोकधर्मियों को शासन के नए रूपों और सिद्धांत एवं नैतिकता के लिए नए दृष्टिकोण ग्रहण करने की शक्ति नहीं है। सर्वभौमिक कलीसियाई स्तर पर एक सहमत समझ से पहले, धर्मप्रांत में पहल करना वैध नहीं होगा। नये आधिकारिक संरचना या सिद्धांत कलीसियाई समुदाय के लिए घाव हो सकते हैं और कलीसिया की एकता के लिए खतरा उत्पन्न कर सकते हैं।"

वक्तव्य में संत पापा फ्राँसिस के जर्मनी में ईश प्रजा की तीर्थयात्रियों को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि "विश्वव्यापी कलीसिया स्थानीय कलीसिया में जीती है उसी तरह स्थानीय कलीसिया विश्वव्यापी कलीसिया में जीती और विकसित होती है। यदि वे खुद को समस्त कलीसिया के शरीर से अलग पाती हैं, तब वे कमजोर होतीं, सड़तीं और मर जाती हैं। अतः कलीसिया के पूरे शरीर की एकता को हमेशा सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।"  

अतः वक्तव्य में कहा गया है कि "यह उम्मीद है कि आपसी समृद्दि एवं एक साक्ष्य के लिए, जर्मनी में स्थानीय कलीसिया के रास्ते का प्रस्ताव विश्वव्यापी कलीसिया में लिये गये सिनॉडल रास्ते से मिल जायेगा, आपसी समृद्धि और उस एकता के साक्षी के लिए जिसके द्वारा कलीसिया का शरीर प्रभु के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट करता है।”

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 July 2022, 16:48