खोज

यूरोपीय संघ के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के आयोग के सदस्य वाटिकन में, तस्वीरः 2021 यूरोपीय संघ के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के आयोग के सदस्य वाटिकन में, तस्वीरः 2021 

यूरोपीय संसद के गर्भपात प्रस्ताव पर धर्माध्यक्षों का खेद

यूरोपीय संघ के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के आयोग कॉमेक के महासचिव फादर मानुएल बार्रियोस प्रीतो ने यूरोपीय संसद द्वारा गर्भपात पर अपनाये गये एक नए प्रस्ताव पर खेद व्यक्त कर एक वकतव्य जारी किया है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वटिकन सिटी

ब्रसल्स, शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): यूरोपीय संघ के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलनों के आयोग कॉमेक के महासचिव फादर मानुएल बार्रियोस प्रीतो ने यूरोपीय संसद द्वारा गर्भपात पर अपनाये गये एक नए प्रस्ताव पर खेद व्यक्त कर एक वकतव्य जारी किया है।

08 जुलाई को प्रकाशित वकतव्य  में कॉमेक के महासचिव फादर बार्रियोस प्रीतो ने कहा, "हमें यूरोपीय लोगों के बीच अधिक एकता के लिए काम करना चाहिए, न कि उच्च वैचारिक बाधाओं और ध्रुवीकरण को प्रश्रय देने के लिए"।

ध्रुवीकरण को प्रश्रय न दें

बार्रियोस प्रीतो के अनुसार, "संयुक्त राज्य अमेरिका में गर्भपात के अधिकारों को खत्म करने के लिए अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के फैसले और यूरोपीय संघ में गर्भपात के अधिकारों और महिलाओं के स्वास्थ्य की रक्षा करने की आवश्यकता" को सुनविश्चित्त करने से सम्बन्धित उक्त प्रस्ताव, सार्वभौमिक रूप से मान्यता प्राप्त मानवाधिकारों से विचलन का मार्ग प्रशस्त करता है और कठिनाइयों में माताओं के लिए गर्भपात की त्रासदी को ग़लत तरीके से प्रस्तुत करता है।

वकतव्य में कहा गया, "यूरोपीय संघ के मौलिक अधिकारों के चार्टर में गर्भपात को शामिल करने की प्राथमिकता हमारे साथी नागरिकों और सदस्य राज्यों के बीच टकराव को तेज करती है"।

वकतव्य में फादर बार्रियोस प्रीतो ने यूरेपीय संघ के सांसदों का आह्वान किया कि वे "यूरोपीय लोगों के बीच अधिक एकता के लिए काम करें तथा उच्च वैचारिक बाधाओं और अलगाव का कारण न बनें"। उन्होंने यूरोपीय संसद को चेतावनी देते हुए कहा कि वह "ऐसे क्षेत्र जैसे गर्भपात में प्रवेश न करे, जो उसकी क्षमता से बाहर है"।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 July 2022, 11:11