खोज

पाकिस्तान के शरणार्थी बच्चे पाकिस्तान के शरणार्थी बच्चे 

विश्व शरणार्थी दिवस, कारितास: दीवारें नियम नहीं बन सकतीं

अंतरराष्ट्रीय शरणार्थी दिवस पर, कारितास इंटरनेशनल और कारितास यूरोप ने बिना किसी भेदभाव के शरणार्थियों और शरण चाहनेवालों का स्वागत करने में अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता हेतु अपना आह्वान दोहरा, जो यूक्रेन से भागनेवालों के लिए यूरोप की प्रतिक्रिया पर आधारित है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

20 जून को विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जाता है, इस अवसर पर कारितास इंटरनेशनल ने अपनी आवाज उठाई और बिना भेदभाव के शरणार्थियों और शरण चाहनेवालों का स्वागत करने में अंतरराष्ट्रीय एकजुटता की कमी के बारे में चिंता व्यक्त की। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, "हर व्यक्ति को शरण खोजने और उसका आनंद लेने का मौलिक अधिकार है।" हरेक व्यक्ति को सुरक्षा की खोज करने का हक है। जबकि "सुरक्षा और सम्मान के साथ जीवन के लिए उनकी पुकार ज्यादातर अनसुनी रह जाती है, किन्तु कारितास हमारी दुनिया के गरीबों की पुकार के लिए बहरा नहीं होगा या उनकी दुर्दशा और उनके जीवन के पुनर्निर्माण में अपने लचीलापन के बारे में चुप नहीं रहेगा"।

2022 में विश्वभर में करीब 100 मिलियन लोग अत्याचार, युद्ध, हिंसा या मानव अधिकार के हनन के कारण जबरन विस्थापित हुए हैं।

2019-2021 से शरण चाहनेवालों सहित 8,436 से अधिक आप्रवासी अपनी जान गंवा चुके हैं और 5,534 आप्रवासी रास्ते पर लापता हो गए हैं।

शरणार्थियों और शरण चाहनेवालों के साथ खड़ा होना

अपने बयान में, कारितास इंटरनेशनल ने शरणार्थियों और शरण चाहनेवालों के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि वह उनके जीवन को बचाने और मुलाकात की संस्कृति एवं भेदभाव नहीं करने को मजबूत करने के लिए उनके साथ खड़ा है।

"मानवीय गलियारे, यूरोपीय, मध्यपूर्व और अफ्रीकी कारितास संघ के सदस्य ने दूसरे धर्मों के संगठनों के साथ कमजोर आश्रय खोजनेवालों, युद्ध और हिंसा से भागनेवालों को सुरक्षित स्थान तक पहुँचने में मदद दी है। जहां वे अपना जीवन पुनः शुरू कर सकते हैं।"

बयान में कहा गया है कि सभी शरणार्थियों और आश्रय की खोज करनेवालों के लिए मौलिक सेवाएँ, व्यावसायिक प्रशिक्षण और काम के अवसर पाने में पारगमन एवं गंतव्य, दोनों देशों में बिना किसी भेदभाव के एक शांतिपूर्ण जीवन के लिए उनकी गरिमा और उनकी आकांक्षा को बहाल करने में मदद देना महत्वपूर्ण है।"

हरेक व्यक्ति को सुरक्षा पाने का अधिकार है

कारितास इंटरनेशनल की बुलाहट और प्रतिबद्धता को कारितास यूरोप द्वारा प्रतिध्वनित किया गया, जिसने अपनी वेबसाइट पर यूक्रेन, सोमालिया और सीरिया के तीन शरणार्थियों के साक्ष्य के साथ एक वीडियो प्रकाशित किया।

संघ की यूरोपीय शाखा ने यूरोपीय संघ के निर्णय-निर्माताओं से यूरोपीय संघ में शरण लेनेवाले सभी लोगों के लिए सुरक्षित मार्ग, सम्मानजनक स्वागत और एकीकरण समर्थन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, उनके मूल देश की परवाह किए बिना, यह देखते हुए कि युद्ध से भागनेवालों के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया यूक्रेन से पता चलता है कि जहां राजनीतिक इच्छा है, रास्ता संभव है।

कारितास यूरोप के अनुसार, यह वैश्विक एकजुटता का मामला है क्योंकि संघर्ष क्षेत्रों के पास के देश कई घरेलू चुनौतियों के बावजूद, दुनिया के लगभग 90% विस्थापितों को वर्षों से स्वीकार कर रहे हैं, जो केवल बढ़ती खाद्य असुरक्षा और आपूर्ति की चुनौतियों से जुड़ी हुई है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 June 2022, 17:21