खोज

नाईजीरिया में मृतकों के परिजन नाईजीरिया में मृतकों के परिजन 

कडूना में गिरजाघर पर पुनः हमले में तीन लोगों की मौत

नाईजीरिया के कडूना राज्य स्थित संत मोसेस गिरजाघर में विश्वासियों पर 19 जून को हुए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लोगों का अपहरण कर लिया गया है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

अबूजा, मंगलवार, 21 जून 22 (फिदेस न्यूज) ˸ फिदेस न्यूज से मिली जानकारी अनुसार रविवार को कडूना स्थित संत मोसेस काथलिक गिरजाघर में हुए हिंसक हमले में तीन लोगों की मौत हुई है एवं करीब 40 लोगों का अपहरण कर लिया गया है।

कई हथियारबंद लोगों से बने आतंकवादी कमांडो ने रविवार सुबह को ख्रीस्तयाग के दौरान अंधाधुंध गोलियाँ चलाकर विश्वासियों पर हमला किया।

गोली चलाये जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि अनेक लोग घायल हो गये  हैं जिन्हें शीघ्र अस्पताल लिया गया है। वहीं 40 लोग लापता बताये जा रहे हैं। उन्हें हमलावरों द्वारा अपहृत माना जा रहा है।  

आधिकारिक सुत्रों के अनुसार कमांडो मोटर साईकिल से पहुँचे और उनगावोन से शुरू करते हुए कई गाँवों पर धावा बोला। रोबूह गाँव में कमांडो ने बपटिस्ट चर्च के मरानाथा गिरजाघर पर हमला किया और उसके बाद संत मोसेस काथलिक गिरजाघर पर भी आक्रमण किया।

रोबूह गाँव पर पहले भी हमले हो चुके हैं। इसी साल 5 जनवरी को हमले हुए थे और इससे पहले 27 अप्रैल 2020 को भी हमले हुए थे। यही कारण है कि काथलिक और मेथोडिस्ट कलीसिया के विश्वासियों ने रविवार को सुबह 7 बजे पवित्र मिस्सा पूजा अर्पित करने का निश्चय किया था। ताकि विश्वासी जितनी जल्दी हो सके घर लौट सकें। लेकिन इस बार हमलावरों ने 7 बजे के तुरन्त बाद ही हमला करना शुरू कर दिया।

अपहृत लोगों के परिजन भयभीत हैं और अब अपने प्रियजनों की वापसी हेतु फिरौती की मांग किये जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिसके लिए अक्सर उन्हें अपना सारा सामान बेचकर पैसा जुटाना पड़ता है।   

ज्ञात हो कि रविवार 5 जून को ओंडो के ओवो स्थित संत फ्राँसिस गिरजाघर में हुए हमले में 40 विश्वासियों की जान चली गई थी।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 June 2022, 16:36