खोज

2022.06.20 रेभ. प्रो. डॉ. जेरी पिल्ले कलीसियाओं के विश्व परिषद के नए महासचिव 2022.06.20 रेभ. प्रो. डॉ. जेरी पिल्ले कलीसियाओं के विश्व परिषद के नए महासचिव  

कलीसियाओं के विश्व परिषद के नए महासचिव चुने गए

रेभ. प्रो. डॉ. जेरी पिल्ले को कलीसियाओं के विश्व परिषद के नए महासचिव के रूप में चुना गया है

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 22 जून 2022 (वाटिकन न्यूज) : कलीसियाओं की विश्व परिषद (डब्ल्यूसीसी) की केंद्रीय समिति ने 17 जून को रेभ. प्रो. डॉ. जेरी पिल्ले को अपना नया महासचिव चुना। 1948 में परिषद की स्थापना के बाद से वे नौवें महासचिव होंगे।

डब्ल्यूसीसी की वेबसाइट पर समाचार की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीकी रेव. प्रो. डॉ. जेरी पिल्ले 1 जनवरी 2023 को अपना पद ग्रहण करेंगे।

वह निवर्तमान कार्यवाहक महासचिव रेभ. प्रो. डॉ. इओन सौका की जगह लेंगे, जिन्होंने अप्रैल 2020 में उस पद पर कार्य करना शुरू किया था, जब पिछले महासचिव, रेभ. डॉ. ओलाव फ़ाइकसे ट्वेइट को नॉर्वे के कलीसिया के पीठासीन धर्माध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

महासचिव

महासचिव डब्ल्यूसीसी  के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य करता है और डब्ल्यूसीसी के कार्य और कर्मचारियों की अंतिम जिम्मेदारी सहित परिषद के कार्य का नेतृत्व करता है।

रेभ. पिल्ले डब्ल्यूसीसी के महासचिव पद के चुनाव के लिए खड़े दो उम्मीदवारों में से एक थे। अन्य उम्मीदवार डॉ एलिजाबेथ जॉय थे।

वर्तमान में, रेभ. पिल्ले प्रिटोरिया विश्वविद्यालय के धर्मशास्त्र और धर्म संकाय के डीन हैं और दक्षिणी अफ्रीका में यूनाइटिंग प्रेस्बिटेरियन कलीसिया के सदस्य हैं।

महासचिव चुनाव का स्वागत

डब्ल्यूसीसी सेंट्रल कमेटी मॉडरेटर, डॉ एग्नेस अबूम ने रेव पिल्ले के नए मंत्रालय के लिए बधाई और आशीर्वाद के शब्द साझा किए।

उन्होंने कहा, "डब्ल्यूसीसी ग्लोबल फेलोशिप आपका गर्मजोशी से स्वागत करे, आपके लिए प्रार्थना करे और आपको हर तरह से दिखाए कि हम आपकी परवाह करते हैं क्योंकि आप ख्रीस्तीय एकता की दिशा में हमारी चल रही यात्रा का नेतृत्व करते हैं।"

"आप और विश्वव्यापी आंदोलन इतिहास बना रहे हैं और एक ऐसे भविष्य का निर्माण कर रहे हैं जिसमें हम एक दूसरे के लिए और सभी के लिए ईश्वर के प्रेम को जी सकें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 June 2022, 16:01