खोज

उर्सुलाईन धर्मबहनों की नई सुपीरियर जेनेरल एवं टीम की घोषणा उर्सुलाईन धर्मबहनों की नई सुपीरियर जेनेरल एवं टीम की घोषणा  

उर्सुलाईन धर्मसमाज को मिली नई सुपीरियर जेनेरल

माननीया सिस्टर बिमला मिंज ओएसयू, टिलडोंक की उर्सुलाईन धर्मबहनों की नई सुपीरियर जेनेरल चुनी गई हैं, उनके साथ निर्मला कुजूर ओएसयू प्रथम सहायिका, सिस्टर स्पेरान्स हामुली ओएसयू दूसरी सहायिका एवं सिस्टर मटिल्डा डुँगडुँग ओएसयू तीसरी सहायिका चुनी गई हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

रोम, मंगलवार, 17 मई 2022 (वीएन हिन्दी) ˸ टिलडोंक की उर्सुलाईन धर्मबहनों की 9वीं महासभा 7-21 मई तक रोम में जारी है। महासभा की विषयवस्तु है, "ख्रीस्त पर आधारित जीवन जीयें"। महासभा ने अपने धर्मसंघ की सर्वोच्च अधिकारिणी एवं उनकी सहायिकाओं का चुनाव किया।

16 मई को नई सुपीरियर जेनेरल एवं टीम की घोषणा करते हुए बेलजियम स्थिति टिलडोंक की उर्सुलाईन धर्मबहनों के जेनेरालेट से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "हम सहर्ष धर्मसमाज की नवनिर्वाचित नेताओं के टीम की घोषणा करती हैं।"  

बतलाया गया है कि सिस्टर बिमला मिंज ओएसयू की धर्मसमाज की नेता, सिस्टर निर्मला कुजूर ओएसयू प्रथम सहायिका, सिस्टर स्पेरान्स हामुली ओएसयू दूसरी सहायिका एवं सिस्टर मटिल्डा डुँगडुँग ओएसयू तीसरी सहायिका चुनी गई हैं।

ईश्वर के बुलावे को उदारता पूर्वक स्वीकारा

उन्होंने नई सुपीरियर जेनेरल एवं उनकी टीम को टिलडोंक की उर्सुलाईन धर्मबहनों के धर्मसंघ की सेवा हेतु उदारता एवं साहसपूर्वक ईश्वर के बुलावे को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद एवं बधाई दी है।  

नई सुपीरियर जेनेरल के चुनाव की घोषणा के बाद बहुत सारे लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर करते हुए, नई टीम को बधाइयाँ दी हैं।  

उर्सुलाईन धर्मबहनें विश्व के कई देशों में अपनी सेवाएँ देती हैं। भारत में खासकर, वे शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल एवं समाज सेवा के माध्यम से अपनी महत्वपूर्ण सेवा दे रही हैं।

17 May 2022, 15:37