कार्डिनल ताग्ले ˸ कारितास मारियुपोल पर हमले के लिए शोक
उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
कारितास इंटरनैशनल के महासचिव अलोइस जॉन ने मरियुपोल में दो कारितास महिला कर्मचारियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, "इस भयानक खबर ने कारितास परिवार को भयभीत और स्तब्ध कर दिया है। हम दुःख और एकजुटता के साथ परिवारों और कारितास यूक्रेन के हमारे सहयोगियों की पीड़ा के साथ शामिल होते हैं जो इस तबाही के साथ जी रहे हैं।"
स्थानीय कारितास सूत्रों के अनुसार 15 मार्च को एक रूसी टैंक ने मारियुपोल के कारितास केंद्र पर गोलियां चलाईं, जिससे दो कर्मचारी एवं उनके परिवारों के पाँच सदस्यों की मौत हो गई जिन्होंने वहाँ शरण ले रखी थी। इसकी खबर सिर्फ कल मिली। कारितास यूक्रेन के अध्यक्ष, तेतियाना स्टैनिची ने कहा, "हमें पीड़ितों के परिवारों के लिए आपकी एकजुटता और प्रार्थना की आवश्यकता है।" वाटिकन मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कारितास इंटरनैशनल के अध्यक्ष कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले ने उन लोगों की गवाही के मूल्य पर जोर दिया है जो युद्ध से तबाह यूक्रेनी लोगों की मदद हेतु अपना जीवन जोखिम में डाल रहे हैं तथा जोरदार अपील की है कि युद्ध का अंत किया जाए।
मारियुपोल के कारितास केंद्र पर हमले में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जिनमें दो कारितास के महिला कर्मचारी भी थे। इस दुखद घटना से आप क्या महसूस कर रहे हैं?
मैं अत्यधिक दुःख महसूस कर रहा हूँ और हमले की घटना से हैरान हूँ जिसने जानें ले ली हैं। कारितास इंटरनैशनल उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना एवं सामीप्य व्यक्त करता है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया और जो घायल हैं। हमारा दुःख अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एक अपील करता है कि वह हिंसा का अंत करने के लिए हर संभव प्रयास करे, वार्ता करे एवं हर व्यक्ति को अपने भाई और बहन के रूप में देखे।
उन महिलाओं एवं पुरूषों से क्या कहना चाहेंगे जो हर दिन अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और यूक्रेन के लोगों की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं?
जो लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं उनके प्रति हम सच्ची कृतज्ञता व्यक्त करना चाहते हैं। आप एक पवित्र कार्य कर रहे हैं। निःस्वार्थ भाव से किया गया आपका हरेक कार्य सच्चाई, न्याय, प्रेम एवं शांति के बीज बो रहा है जो दुनिया को बदल देगा। ईश्वर इसे बेकार होने नहीं देंगे। ये अवश्य फल लायेंगे।
हम कारितास के उन मानवीय कार्यकर्ताओं एवं आतंकी युद्ध में उनके कुर्बान को सम्मान देने के लिए क्या कर सकते हैं?
हम मानवीय कार्यकर्ताओं के त्याग को सम्मानित करने हेतु उनके और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करें। हम विश्वास करते हैं कि ईश्वर गरीब और निर्दोष लोगों की पुकार सुनते हैं। हम सेवा के कार्यों को मजबूत करने के द्वारा उन्हें सम्मानित कर सकते हैं। हम उनका सम्मान उन भली इच्छा रखनेवाले लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कर सकते हैं जो शांति की बात सोचते और उसके लिए कार्य करते हैं।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here