खोज

रूम्बेक के धर्माध्यक्ष ख्रीस्तीयन कार्लास्सारे ने रूम्बेक के धर्माध्यक्ष ख्रीस्तीयन कार्लास्सारे ने 

धर्माध्यक्ष कार्लास्सारे ˸ पोप की सूडान यात्रा शांति प्रयास को आवेग प्रदान करेगा

रूम्बेक के धर्माध्यक्ष ख्रीस्तीयन कार्लास्सारे ने जुलाई में संत पापा फ्राँसिस की दक्षिणी सूडान में आगामी प्रेरितिक यात्रा पर खुशी व्यक्त की है तथा कहा है कि यात्रा स्थानीय कलीसिया के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगा जो लम्बे समय से मेल-मिलाप प्रक्रिया में संलग्न है।

उषा मनोरमा तिर्की-वाटिकन सिटी

माल्टा में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा के बाद, अब लोग उनकी अगली यात्रा का इंतजार कर रहे हैं जो दक्षिणी सूडान में 5 -7 जुलाई को आयोजित की गई है। दक्षिणी सूडान की राजधानी रूम्बेक धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष ख्रीस्तीयन कार्लास्सारे को यकीन है कि आगामी प्रेरितिक यात्रा, इस देश में शांति की मांग करने के लिए संत पापा फ्राँसिस द्वारा बहुत पहले शुरू की गई कार्रवाई की पूर्णता होगी। धर्माध्यक्ष ख्रीस्तीयन कार्लास्सारे का धर्माध्यक्षीय अभिषेक पिछले साल 25 मार्च को हुआ था।  

क्षमाशीलता एवं आशा

धर्माध्यक्ष कार्लास्सारे ने पूर्वी अफ्रीकी देश में शांति बहाल करने की चुनौतियों को स्वीकार किया है जो आदिवासी एवं राजनीतिक संघर्षों के कारण वर्षों की तबाही एवं अत्याधिक गरीबी झेल रहा है। उन्होंने घृणा और हिंसा को खुद अनुभव किया है जब पिछले साल 25 अप्रेल की रात, वे एक हिंसक आक्रमण में बंदुक की गोली से घायल हो गये थे। उसके कुछ ही दिनों बाद उन्हें रूम्बेक का धर्माध्यक्ष नियुक्त किया गया।  

हालांकि उन्होंने कभी आशा नहीं खोयी। वे कहते हैं, "मेरे लिए पुनः शुरू करने का अर्थ है क्षमा करना क्योंकि क्षमा के बिना पुनः शुरूआत नहीं हो सकती। करुणा, दूसरी ओर, संबंध स्थापित करने एवं रिश्तों का निर्माण करने की क्षमता बन जाती है जहाँ से वे तोड़ दिये गये थे।"

संत पापा की आगामी यात्रा उसी आशा के अनुरूप है। वे बतलाते है कि संत पापा की यात्रा उस प्रक्रिया को महत्वपूर्ण प्रेरणा प्रदान करेगी जो उन सभी समुदायों को प्रभावित करेगा, खासकर, जो सबसे निराश हैं और हाशिये पर जीवनयापन कर रहे हैं।    

साथ ही, संत पापा की उपस्थिति लोगों के घावों को चंगा करने में स्थानीय कलीसिया की प्रतिबद्धता को प्रोत्साहन देगा। "यह कलीसिया के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन होगा कि वह देश में जारी कार्यों; सुसमाचार प्रचार से लेकर मानव व्यक्ति की अखंडता को बढ़ावा देने, के द्वारा मेल-मिलाप एवं शांति का सच्चा माध्यम बने।"

पोप के साथ मुलाकात

अपने धर्माध्यक्षीय अभिषेक के कुछ दिन पहले, धर्माध्यक्ष कार्लास्सारे ने वाटिकन में संत पापा फ्रांसिस से मुलाकात की थी।

मुलाकात के बारे बतलाते हुए धर्माध्यक्ष ने कहा, "मेरे लिए यह सचमुच एक बड़ी खुशी की बात है कि मैंने संत पापा से व्यक्तिगत मुलाकात की। यह एक साधारण अवसर था लेकिन बड़ा सद्भावपूर्ण, जिसमें उन्होंने मुझे कुछ महत्वपूर्ण शब्द कहे थे ˸ डरो मत, प्रभु हमेशा साथ देते एवं बल प्रदान करते हैं।"  

"उन्होंने मुझे उस व्यक्ति के रूप में आशीष दी जिसने प्रभु पर भरोसा रखा है और अपना जीवन कलीसिया के लिए समर्पित किया है यही कारण है कि मैं इसे बहुत महत्वपूर्ण मानता हूँ।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 April 2022, 15:55