खोज

कारितास पोैंड द्वारा सहायता कारितास पोैंड द्वारा सहायता 

यूक्रेन: कारितास पोलैंड द्वारा महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करना जारी

कारितास पोलैंड ने दान दाताओं के उदारता के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कारितास पोलैंड यूक्रेन के शरणार्थियों को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करना जारी रखे हुए है और युद्धग्रस्त देश के अंदर भी सहायता पहुंचा रहा है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

पोलैंड, बुधवार 23 मार्च 2022 (वाटिकन न्यूज) : लगभग एक महीने पहले यूक्रेन पर हुए रूसी आक्रमण के बाद से, कारितास पोलैंड ने द्श से भागे यूक्रेनी शरणार्थियों को निरंतर सहायता प्रदान करना जारी रखा है।

लोगों की उदारता की बदौलत 130 कारितास सेंटर एक दिन में 47 हजार लोगों के लिए भोजन दे पा रहे हैं।

सैकड़ों हजारों लोगों ने अफरा-तफरी में खाली हाथ यूक्रेन छोड़ दिया और कारितास अब उन्हें भोजन, पानी, कपड़े, कंबल, स्वास्थ्य किट जैसी बुनियादी चीजें प्रदान कर रहा है।

यूक्रेन के अंदर सहायता

जैसे-जैसे यूक्रेन में मानवीय संकट गहराता जा रहा है, कुछ क्षेत्रों में, ये बुनियादी वस्तुएं अब उपलब्ध नहीं हैं। कारितास पोलैंड यूक्रेन के लिए मानवीय परिवहन का आयोजन कर रहा है। युद्ध की शुरुआत के बाद से, स्थानीय धर्मप्रांतीय कारितास संगठनों ने लगभग 500 ट्रक और वाहन भेजे हैं, जिन्होंने 7300 टन बुनियादी वस्तुएं पहुंचाई है।

"सहायता केंद्र"

यूक्रेन से लोगों की सीमा पार पोलैंड में भागना जारी है। कारितास स्वयंसेवक 26 "सहायता केंद्रों" पर अपनी सेवा दे रहे हैं, उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में गर्म भोजन, पानी और खाद्य आपूर्ति के साथ-साथ अन्य आवश्यक सामान जैसे थर्मोज और स्लीपिंग बैग प्रदान करके 80 हजार से अधिक लोगों की मदद की है।

जहां कहीं संभव है, कारितास ने प्रेजेमील के रेलवे स्टेशन की तरह, सिर्फ छोटे बच्चों वाली महिलाओं के लिए, कठिन सड़क यात्रा के बाद आराम करने के लिए जगह बनाई है। इससे उन्हें कुछ राहत मिलती है और वे आगे पोलैंड में अपनी यात्रा जारी रख पाती हैं। स्थानीय कारितास संगठनों ने 8,600 महिलाओं का समर्थन किया है, जिनमें से 4,700 से अधिक बच्चे हैं।

वे लगभग 30 हजार शरणार्थियों का भी समर्थन कर रहे हैं जिन्हें पोलिश परिवारों ने अपने घरों में स्वीकार किया है।

यूक्रेन परियोजना के लिए पैकेज

साथ ही इस महत्वपूर्ण समर्थन के साथ, कारितास पोलैंड ने "यूक्रेन के लिए पैकेज" परियोजना शुरू की है। वह युद्धग्रस्त देश के निवासियों और पोलैंड में शरण पाने वाले यूक्रेनियन के लिए भोजन पैकेज तैयार करती है। कुल मिलाकर ऐसे 200 हजार पैकेज बांटे जाएंगे।

बच्चों की देखभाल

इस युद्ध के सबसे दुखद पहलुओं में से एक भागने के लिए मजबूर बच्चों की छवियां हैं, जिनमें से कुछ बीमार हैं और अनाथ हो गए हैं।

कारितास पोलैंड और स्थानीय धर्मप्रांतीय कारितास केंद्रों ने यूक्रेनी अनाथों बच्चों के लिए बड़े और छोटे समूहों और पालक परिवारों के लगभग 2,500 स्थान तैयार किए हैं। 800 से अधिक बच्चों और अभिभावकों को पहले ही हास्टेल, हॉलिडे रिसॉर्ट्स, रिट्रीट हाउस और पल्लियों और कई मठों में ठहराया जा चुका है। इनमें से कई बच्चे विकलांग हैं।

बच्चों के सबसे बड़े समूह को ओपोल धर्मप्रांत, बायेस्को-ज़िविएक धर्मप्रांत, ज़ेस्टोचोवा और क्राकोव महाधर्मप्रांतों में समायोजित किया गया है।

गैर यूक्रेनी नागरिक

यूक्रेनियन के अलावा, कई अन्य देशों के नागरिक भी पोलैंड आए हैं, जो यूक्रेन में रह रहे थे। उन्हें भी कारितास से सहायता मिल रही है जिसमें मनोवैज्ञानिक सहायता और अनुवादक शामिल हैं। जैसा कि यह युद्ध जारी है, कारितास पोलैंड और स्थानीय कारितास संगठन दूसरे विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे बड़े मानवीय संकट के जवाब में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए तैयार हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 March 2022, 14:07