खोज

यूक्रेनी शरणार्थियों एवं विस्थापितों की मदद में जुटी कारितास हंगरी, तस्वीरः 03.03.2022 यूक्रेनी शरणार्थियों एवं विस्थापितों की मदद में जुटी कारितास हंगरी, तस्वीरः 03.03.2022  

यूक्रेनी शरणार्थियों की सहायता में लगे हँगरी के धर्मप्रान्त

बुडापेस्ट में विश्वव्यापी उदारता संगठन कारितस की हँगरी शाखा ने प्रकाशित किया कि हंगरी के विभिन्न काथलिक धर्मप्रान्त प्रतिदिन हंगरी की सीमा पर आ रहे यूक्रेनी शरणार्थियों की सहायता में संलग्न हैं।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

बुडापेस्ट, बुधवार, 9 मार्च 2022 (रेई, वाटिकन रेडियो): बुडापेस्ट में विश्वव्यापी उदारता संगठन कारितस की हँगरी शाखा ने प्रकाशित किया कि हंगरी के विभिन्न काथलिक धर्मप्रान्त प्रतिदिन हंगरी की सीमा पर आ रहे यूक्रेनी शरणार्थियों की सहायता में संलग्न हैं। इनमें एस्तरगोम-बुडापेस्ट महाधर्मप्रान्त की कई स्वयंसेवी संस्थाएँ शरणार्थियों को भोजन, पेयजल, अस्थायी निवास एवं चिकित्सा प्रदान करने में जुटी हैं।  

हंगरी के काथलिक धर्माध्यक्षों की पहलें

हंगरी के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने एक वकतव्य प्रकाशित कर बताया कि कई काथलिक धर्मप्रान्तों में मानवतावादी एवं कल्याणकारी कार्यों की पहलें आरम्भ की गई हैं।

ग्योर में, रेलवे स्टेशन के सामने स्थापित सहायता केंद्र में, ग्योर धर्मप्रान्त के कारितास कारितास संगठन के कर्मचारी और स्वयंसेवक भोजन और पेय प्रदान करने तथा आवश्यकता पड़ने पर आवास की तलाश का काम कर रहे हैं।

इसी प्रकार, पेक्स धर्मप्रान्त के कारितास संगठन ने भी यूक्रेन से हंगरी में आने वाले शरणार्थियों का समर्थन करने वाले कार्यों का समन्वय करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपने क्षेत्र में आने वाले शरणार्थियों के स्वागत और दीर्घकालिक देखभाल की तैयारी भी शुरू कर दी है।

मनोवैज्ञानिक सहायता भी

इसी बीच, हंगरी के एगेर महाधर्मप्रान्त में भी कारितास की शाखाएँ शरणार्थियों की मदद में लगी हैं। इसके अलावा रेडियो एवं टेलेविज़न प्रसारणों द्वारा विभिन्न धर्मप्रान्तों में शरणार्थियों के लिये चंदा एकत्र किया जा रहा है।  

धर्माध्यक्षों के वकतव्य में कहा गया कि भोजन, पेयजल, चिकित्सा एवं आवास प्रदान करने के अतिरिक्त कारितास के राहत कर्मी एवं स्वयंसेवी यूक्रेनी शरणार्थियों को मनोवैज्ञानिक सहायता भी प्रदान कर रहे हैं।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 March 2022, 11:54