खोज

अस्पताल में मरीजों से मुलाकात करते यूक्रेन के राष्ट्रपति अस्पताल में मरीजों से मुलाकात करते यूक्रेन के राष्ट्रपति 

यूक्रेन के मेडिकल कर्मचारियों एवं राहतकर्मियों के लिए प्रार्थना

यूक्रेन में ग्रीक काथलिक कलीसिया के प्रमुख स्वीस्तोसलाव शेवचुक ने यूक्रेन की दुखद परिस्थिति से अवगत कराया तथा मेडिकल कर्मचारियों के लिए प्रार्थना की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

यूक्रेन में ग्रीक काथलिक कलीसिया के प्रमुख ने 18 मार्च को एक वीडियो जारी कर वहाँ की स्थिति के बारे बतलाते हुए कहा, "आज 18 मार्च 2022 है और यूक्रेन भयांकर युद्ध के 23वें दिन का सामना कर रहा है। इस रात फिर शांतिपूर्ण लोगों के ऊपर बम और रॉकेट बरसाये गए। संक्षेप में, डोनेस्क, लुहान्स मेकोलाइव और साथ ही पश्चिमी यूक्रेन के लविव प्रांतों में।"

उन्होंने कहा, "किन्तु यूक्रेन भयभीत नहीं है। यूक्रेन संघर्ष कर रहा है। यूक्रेन अपनी आजादी एवं स्वतंत्रता के अधिकार के लिए लड़ रहा है। यूक्रेन खड़ा है। हम अपने सैनिकों के लिए निरंतर प्रार्थना कर रहे हैं। उन सैनिकों के लिए जिन्होंने भारी संख्या में आक्रमण करनेवाले शत्रुओं को रोक रखा है ताकि वे हमारे देश में अधिक अंदर प्रवेश न करें। सैनिक जो पूरे युद्ध का सामना कर रहे हैं।

महाधर्माध्यक्ष शेवचुक ने वीडियो संदेश में बतलाया कि उन्होंने मेडिकल कर्मचारियों, डॉक्टरों, नर्सों और सहयोगियों तथा यूक्रेन के पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कर्मचारी इस समय आक्रमण के सबसे अधिक निशाने पर हैं।

यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार विगत कुछ हफ्तों में 117 अस्पतालों और मेडिकल इमारतों पर सीधे हमले हुए हैं, उनमें से सात पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं, 43 आपालकालीन मेडिकल सेवा आवागमन को क्षतिग्रस्त किया गया है। कई डॉक्टर एवं मेडिक्ल कर्मचारी मौत के शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा किन्तु हमारे डॉक्टर और नर्स यूक्रेन में मानव जीवन बचाने के काम में लगे हुए हैं। उन्होंने उन स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया है जिन्होंने इस खतरनाक परिस्थिति में खेरनिहिब, मारियुपोल, खेरकीव और यूक्रेन के अन्य बड़े शहरों में बिना बिजली के गर्भवती महिलाओं को जन्म देने में मदद दी है।  

उन्होंने कहा, "हम उन लोगों को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहते हैं जो दिन और रात मानव जीवन की रक्षा करने में लगे है। कीव में माताओं एवं बच्चों का अस्पताल उस समय से पूरे विश्व में एक प्रसिद्ध अस्पताल बन गया है जब बम हमले के बावजूद लोगों ने साहसपूर्वक काम जारी रखा।"

उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों को सम्बोधित करते हुए कहा, "यूक्रेन में जीवन की रक्षा हेतु आवाज उठायें। स्वास्थ्य सेवा में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, किन्तु आप अपनी आवाज दुनिया तक पहुँचायें, जिससे कि यूक्रेन में लोगों की हत्या बंद हो।"

उन्होंने शरीर एवं आत्मा के चंगाई दाता प्रभु से प्रार्थना की है कि वे सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों, डॉक्टरों, राहतकर्मियों, बच्चों, सैनिकों और बुजूर्गों को आशीष दें। लोगों के घावों को चंगा करें और यूक्रेन की रक्षा करें।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 March 2022, 15:00