खोज

पोलैंड प्रवेश करते यूक्रेन के शरणार्थी पोलैंड प्रवेश करते यूक्रेन के शरणार्थी 

कारितास पोलैंड द्वारा यूक्रेन के युद्ध पीड़ितों की मदद जारी

काथलिक कलीसिया के उदार संगठन की कारितास पोलैंड शाखा द्वारा यूक्रेन के युद्ध पीड़ित लोगों की मदद जारी है। संगठन द्वारा मदद उन सभी लोगों को दी जा रही है जो युद्धग्रस्त देश से भाग रहे हैं अथवा पोलैंड में सुरक्षा की खोज कर रहे हैं। पिछले 24 फरवरी से युद्ध के कारण करीब 1.5 लाख यूक्रेनवासियों ने पोलैंड की सीमा पार किया और शरण की खोज कर रहे हैं। इस पूरे समय में कारितास पोलैंड ने स्थानीय धर्मप्रांतों एवं यूक्रेन के अन्य संगठनों के साथ काम किया है (कारितास स्पेस और कारितास यूक्रेन)

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

पोलैंड, शनिवार, 12 मार्च 2022 (रेई) ˸ पोलैंड की कलीसिया के सहयोग से करीब 650 अनाथ एवं विभिन्न प्रकार से दिव्यांग बच्चों ने पोलैंड में अपने लिए सुरक्षित आवास पाया है, जहाँ कुल 2000 बच्चों के रहने की सुविधा उपलब्ध है।  

कारितास पोलैंड-यूक्रेन की सीमा पर भी मदद पहुँचा रही है ताकि शरणार्थियों को भोजन, गरम पेय पदार्थ, थर्मस, कम्बल और स्लीपिंग बैग मिल सके। प्रजेमस्ल महाधर्मप्रांत अकेला अपने स्वयंसेवकों द्वारा 30 हजार सैंडविच प्रतिदिन प्रदान कर रहा है और हजारों लोगों को गर्म खाना एवं पानी दी है। प्रजेमस्ल के रेलवे स्टेशन पर कारितास ने सिर्फ बच्चों के साथ महिलाओं के लिए एक अलग क्षेत्र बनाया है जिसको स्वयंसेवक एवं धर्मबहनें देखभाल कर रही हैं।  

मानवीय परिवाहनों द्वारा भोजन, दवाईयाँ एवं प्राथमिक उपचार की सामग्रियों के साथ 150 ट्रकें यूक्रेन पहुँच चुकी हैं।

कारितास ने कहा, "हमारी मदद दान के द्वारा संभव है। यूक्रेन के लोगों की मदद में हमारे प्रयासों के समर्थन हेतु आप हमारे वेबसाईट जाकर caritas.pl/Ukraine पर दान कर सकते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 March 2022, 15:55