खोज

प्रार्थना करते हुए विश्वासी प्रार्थना करते हुए विश्वासी 

प्लेमाऊथ के धर्माध्यक्ष ˸ चालीसाकाल में प्रार्थना व उपवास का शस्त्र धारण करें

इंगलैंड तथा वेल्स के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के सुसमाचार प्रचार एवं शिष्यता विभाग के अध्यक्ष एवं प्लेमाऊथ के धर्माध्यक्ष मार्क ओटूल ने काथलिकों से अपील की है कि वे यूक्रेन के लोगों के लिए इस चालीसा काल में प्रार्थना, उपवास एवं दान जैसे आध्यात्मिक शस्त्रों को अपनायें।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

इंगलैंड, बुधवार, 2 मार्च 2022 (रेई) ˸ पिछले एक हफ्ते से दुनिया यूक्रेन में हथियारों के विनाश को देख रही है किन्तु धर्माध्यक्ष ने विश्वासियों को प्रार्थना, उपवास एवं दान करने के आध्यात्मिक हथियारों को अपनाने की सलाह दी है ताकि पीड़ित लोगों को सांत्वना मिल सके।

धर्माध्यक्ष ने प्लेमाऊथ धर्मप्रांत के सभी पल्लियों को प्रेषित अपने प्रेरितिक पत्र में लिखा है कि इस समय लोग युद्ध के कारण असहाय महसूस कर रहे हैं।  

आध्यात्मिक हथियार

वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए धर्माध्यक्ष ओटूल ने कहा कि "चालीसा के इस पवित्र काल में प्रवेश करते हुए एवं प्रार्थना, उपवास और दान करने के उपायों को अपनाते हुए, हम इस चालीसा काल में, हमारे पीड़ित भाई-बहनों के लिए छोटे त्याग-तपस्या के कार्यों द्वारा ईश्वर से विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं।"   

"जहाँ प्रेम का आभाव है, जहाँ बहुत अधिक दुःख हैं, जहाँ अनेक कठिनाइयाँ हैं, हम प्रार्थना और उपवास करें ताकि ईश्वर ऐसी परिस्थितियों में रह रहे लोगों को विशेष सहायता दें।

एकात्मता एवं प्रेम

उपवास के शस्त्र पर प्रकाश डालते हुए धर्माध्यक्ष ने गौर किया कि यूक्रेन के लोगों को बहुत अधिक कष्ट उठाना पड़ रहा है। उन्हें भोजन एवं इंधन जैसे मौलिक चीजों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें कई चीजों से परहेज करना पड़ रहा है। धर्माध्यक्ष ने कहा कि उनके प्रति एकात्मता एवं प्रेम प्रदर्शित करते हुए हम भी उनके लिए कुछ चीजों से परहेज कर सकते हैं, चाहे वह भोजन से संबंधित हो या सामाजिक मनोरंजन, इंटरनेट के प्रयोग आदि।

दूसरों के लिए प्रार्थना और उपवास

पूछे जाने पर कि क्या लोग प्रार्थना एवं उपवास की शक्ति को महत्व नहीं देते, उन्होंने कहा कि निश्चय ही लोग इसे महत्व नहीं देते। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर दूसरों की प्रार्थना एवं उपवास से उन्हें काफी मदद मिली है। जरूरत के समय में प्रार्थना ने उन्हें बल प्रदान किया है।

अपने पड़ोसियों से प्रेम करो

पिछले बृहस्पतिवार को यूक्रेन में हमले की शुरूआत से पूरे विश्व के लोगों ने यूक्रेन के प्रति अपना समर्थन दिखलाया है। बहुतों ने प्रभावित लोगों के लिए भोजन, कपड़े और पैसे दान किये हैं। धर्माध्यक्ष ने गौर किया कि दान देना, प्रभु द्वारा अपने पड़ोसियों को अपने समान प्यार करो के आदेश को पालन करने का ठोस तरीका है। उन्होंने कलीसिया के उन कार्यों की याद की जो अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों के रूप में लोगों के साथ इस कठिन परिस्थिति में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, "यदि हम दे सकते हैं तो ठोस रूप में आर्थिक मदद करें और स्थानीय स्तर पर करें।"      

येसु के नजदीक आना

जब चालीसा काल की शुरूआत रही है धर्माध्यक्ष ने आशा व्यक्त की है कि लोग येसु के निकट आने की भावना से प्रेरित होंगे, किन्तु प्रार्थना, उपवास एवं दान करने के अपने साक्ष्यों द्वारा हम दूसरों को उनसे मुलाकात करने में मदद दे सकते हैं।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 March 2022, 16:01