खोज

महामारी के दौरान ऑनलाईन प्रार्थना में शरीक हुए श्रद्धालु महामारी के दौरान ऑनलाईन प्रार्थना में शरीक हुए श्रद्धालु 

मुम्बई में पहला डिजिटल आराधनालय

मुम्बई में सन्त पौल धर्मसमाज के पुरोहितों ने मुम्बई के सहयोगी धर्माध्यक्ष जॉन रोडरिग्ज़्स के साथ मिलकर ख्रीस्तीय श्रद्धालुओं की सहायता हेतु एक डिजिटल आराधनालय का शुभारम्भ किया है, जहाँ से प्रतिदिन श्रद्धालुओं के हितार्थ ख्रीस्तयाग एवं प्रार्थना समारोहों का प्रसारण जारी रहेगा।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

मुम्बई, शुक्रवार, 4 फरवरी 2022 (रेई,वाटिकन रेडियो): मुम्बई में सन्त पौल धर्मसमाज के पुरोहितों ने मुम्बई के सहयोगी धर्माध्यक्ष जॉन रोडरिग्ज़्स के साथ मिलकर ख्रीस्तीय श्रद्धालुओं की सहायता हेतु एक डिजिटल आराधनालय का शुभारम्भ किया है, जहाँ से प्रतिदिन श्रद्धालुओं के हितार्थ ख्रीस्तयाग एवं प्रार्थना समारोहों का प्रसारण जारी रहेगा।

कोविद महामारी के दौरान गिरजाघरों के बन्द रहने पर कई गिरजाघरों एवं पल्लियों से ऑनलाईन ख्रीस्तयागों की व्यवस्था की गई थी किन्तु इतने बड़े पैमाने पर पहली बार 28 जनवरी को सेन्ट पौल स्टूडियो चैपल की स्थापना की गई। इस डिजिटल व्यवस्था से सम्पूर्ण विश्व के लोग जुड़ सकते हैं तथा ख्रीस्तयागों में तथा आराधना की पवित्र घड़ियों भाग ले सकते हैं।

प्रार्थना का नया तरीका

 

सेन्ट पौल स्टूडियो चैपल की स्थापना करनेवाले मुम्बई स्थित सन्त पौल धर्मसमाज के पुरोहित फादर जॉनी तथा फादर रेनॉल्ड ने सन्त पापा फ्राँसिस के शब्दों को उद्धृत कर कहा,  "कोविद -19 महामारी ने कुछ मायनों में हमें जीने के नए तरीके विकसित करने का मौका दिया है।"

सेन्ट पौल स्टूडियो चैपल समस्त विश्व के ख्रीस्तीयों द्वारा दिये लगभग 27,000 अमरीकी डॉलरों के अंशदान से सम्भव हुआ है। धर्माध्यक्ष जॉन रोडरिग्ज़्स  ने कहा कि यह स्टूडियो चैपल एक दिशा सूचक यंत्र होगा जो दुनिया के लिए प्रभु येसु मसीह ओर इशारा करेगा और डिजिटल युग की कमज़ोर और डगमगाती आत्माओं को आध्यामिक खुराक प्रदान करेगा। प्रतिदिन उक्त सटूडियो से 30 मिनट की पवित्र घड़ी तथा पवित्र ख्रीस्तयाग यू ट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।

धर्माध्यक्ष जॉन रोडरिग्ज़्स ने कहा, इस गिरजाघर से सुसमाचार पृथ्वी के अन्तिम छोर तक पहुंचे। निश्चित रूप से, ईश्वर ने सेंट पॉल समुदाय को ईश वचन की घोषणा करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग कर लोगों को ईश्वर  की शक्ति, सांत्वना और साहस का अनुभव करने के लिए प्रेरित किया है।" उन्होंने कहा कि उक्त चैपल ईश्वर की उपस्थिति का संकेत है। यह सर्वत्र तथा हमारे अन्तर में ईश्वर की उपस्थिति की ओर इंगित करता है।

सेंट पॉल्स पब्लिकेशंस के महासम्पादक फादर जॉनसन ने कहा, "सेंट पॉल स्टूडियो चैपल लोगों को प्रार्थना में ईश्वर के निकट लाने के लिए  सन्त पापा फ्राँसिस के आह्वान का प्रत्युत्तर है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 February 2022, 12:15