खोज

यूक्रेन के शरणार्थियों की मदद करते स्वयंसेवक यूक्रेन के शरणार्थियों की मदद करते स्वयंसेवक 

आइये हम शांति की पुकार सुनें, यूक्रेन की मदद में कारितास की प्रतिबद्धता

यूक्रेन में रूसी सैनिकों के हमले की तबाही के बीच कारितास द्वारा राहत पहुँचाने की कोशिश जारी है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

यूक्रेन, शनिवार, 26 फरवरी 2022 (रेई) ˸ यूक्रेन में रूसी हमले के तीसरे दिन तक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। राजधानी किएव समेत यूक्रेन के कई इलाके रूसी सैनिकों से घिर चुके हैं। लोग अत्यन्त भयभीत हैं। नागरिकों के हताहत होने और मानवीय तबाही का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। लाखों लोग घर छोड़कर भाग रहे हैं और शहर से दूर एवं पड़ोस के देशों में शरण ले रहे हैं।

ऐसी स्थिति में, यूक्रेन के कारितास कार्य में भी कठिनाई हो रही है, जो जरूरतमंद लोगों की तत्काल मदद हेतु हर संभव प्रयास कर रहा है। युद्ध से तबाह लोगों की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ, वह लोगों को सुनने एवं मनोवैज्ञानिक सहायता देने की कोशिश कर रहा है। देश में कई बहुउद्देशीय केंद्र तैयार किये गये हैं जहाँ शरणार्थियों को शरण प्रदान की जा रही है। इन केंद्रों के माध्यम से युद्ध पीड़ित लोगों को भोजन, पेयजल, स्वस्थ्य देखभाल, मनोवैज्ञानिक समर्थन, छोड़ दिये गये बुजूर्गों को सहायता, स्वच्छता किट आदि प्रदान किये जा रहे हैं। स्वंयसेवक कमजोर लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर ले रहे हैं। स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय है, जिन्हें वर्षों से युद्ध से पीड़ित लोगों की सहायता करने में विशिष्ठता हासिल है, जो इस समय अत्यंत मूल्यवान है।

बच्चों एवं शरणार्थियों की मदद

बच्चों और नाबालिगों पर विशेष ध्यान दी जा रही है, खासकर, अनाथालय के बच्चों पर। करीतास ने पश्चिमी क्षेत्र में इन बच्चों की देखभाल हेतु 5 अनाथालयों की व्यवस्था की है।  

सहायता के कार्य पड़ोसी देशों में भी जारी है जहाँ शरणार्थी पनाह ले रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ ही दिनों के अंदर, यूक्रेन के एक से पाँच मिलियन लोग यूरोप के दूसरे देशों में शरण की खोज में जा सकते हैं, विशेषकर, पोलैंड, मोलदोवा और रोमानिया में, जहाँ उनके स्वागत की तैयारी हो रही है एवं मदद करने की मांग की गई है। मोलदोवा में कारितास ने 500 बेड के साथ तीन केंद्र खोले हैं जबकि पोलैंड में धर्मप्रांतीय कारितास ने 2500 बेड उपलब्ध किये हैं। स्थानीय अधिकारियों द्वारा उन केंद्रों में स्वागत किये जानेवाले शरणार्थियों की मदद हेतु कुछ स्वयंसेवकों की भी नियुक्ति की गयी है। उन लोगों के प्रति भी निकटता और एकजुटता व्यक्त की गई, जिन्हें रोस्तोव क्षेत्र में रूस भागना पड़ा, जिन्होंने वर्षों से स्थानीय धर्मप्रांतीय कारितास और इताली कारितास का समर्थन प्राप्त किया है।  

यूरोप में यूक्रेनवासियों के प्रति सामीप्य

इतना ही नहीं, इटली और अन्य यूरोपीय देशों में रहनेवाले यूक्रेनी समुदायों के लिए शांति और सामीप्य व्यक्त करने हेतु, पूरे यूरोप में प्रयास एवं एकजुटता जारी है। इस समय इटली में करीब 230,000 यूक्रेनी रहते हैं जिनमें से 80 प्रतिशत महिलाएँ हैं जो परिवारों में मदद एवं देखभाल के कार्य करते हैं।

कारितास इटली ने तत्काल आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु एक लाख यूरो दान किया है और कारितास यूक्रेन एवं वहाँ से सभी लोगों के करीब होने का आश्वासन दिया है। इटली के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष ने सभी कलीसियाओं से अपील की है कि वे संत पापा फ्राँसिस द्वारा 2 मार्च को शांति हेतु प्रार्थना एवं उपवास के अह्वान में भाग लेकर, मन- परिवर्तन एवं शांति के वरदान के लिए प्रार्थना करें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

26 February 2022, 14:30