खोज

कीव के नजदीक एक सुपर मार्केट के सामने लाइन लगाये लोग कीव के नजदीक एक सुपर मार्केट के सामने लाइन लगाये लोग 

कारितास ने यूक्रेन को मानवीय आपदा की ओर बढ़ने की दी चेतावनी

अंतरराष्ट्रीय कारितास ने यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर सख्त चेतावनी जारी किया है और मानवीय सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं सहायता की आवश्यकता वाले लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करने की अपील की है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

रोम, सोमवार 28 फरवरी 2022 (वाटिकन न्यूज)  रोम में स्थित काथलिक कारितास के वैश्विक परिसंघ ने यूक्रेन में संभावित मानवीय तबाही पर चेतावनी दी है, क्योंकि हिंसा और संकट से प्रभावित आबादी तक पहुंच सुनिश्चित करने में कठिनाइयों के कारण जल्दी से आपात स्थिति विकसित हो रही है।

जैसे ही आक्रमण शुरू हुआ, कारितास ने यह रेखांकित करते हुए एक बयान जारी किया, कि स्थानीय आबादी पहले ही देश के पूर्व में आठ साल के संघर्ष को सहन कर चुकी है, जिसमें 14,000 लोगों की जान गई है और 1.5 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।

सहायता के लिए नवीनीकृत अपील

इसलिए कारिटास परिसंघ ने अपने स्थानीय सदस्य कारितास यूक्रेन के काम का समर्थन करने के लिए एक आपातकालीन अपील शुरू की है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य संघर्ष प्रभावित लोगों को भोजन, पेयजल, सुरक्षित आवास और स्वच्छता किट प्रदान करना है। वे कमजोर लोगों के लिए उनके प्रियजनों और सुरक्षित क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने के लिए भी काम कर रहे हैं।

कारितास यूक्रेन के अध्यक्ष, तेतियाना स्टैनिची ने "मानवीय संकट का जवाब देने और युद्ध से प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए समर्थन" की अपील की। उन्होंने अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान संकट "अनिवार्य रूप से एक विशाल मानवीय तबाही की ओर ले जाएगा"।

युद्ध के दुखद निहितार्थ

पिछले साल की गर्मियों के बाद से, खासकर पूर्वी यूक्रेन में कारितास ने संघर्ष के संभावना बढ़ने पर उस समय की चिंताओं के कारण व्यापक मानवीय प्रतिक्रिया के लिए योजनाओं को लागू किया है।

कारितास-प्रशिक्षित कर्मचारियों और स्वयंसेवकों ने स्थानीय समुदायों की जरूरतों को पूरा करने के लिए क्षमता बढ़ाने और आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के स्वागत और सहायता के लिए केंद्र स्थापित करने की मांग की है।

स्टॉनीची ने बताया कि हाल ही में जरूरतमंद लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है।

“हमले से पहले, संपर्क लाइन पर पहले से ही 2.9 मिलियन स्थानीय लोग थे जिन्हें मानवीय सहायता की आवश्यकता थी। आज यह संख्या तेजी से बढ़ रही है।"

अंतरराष्ट्रीय कारितास के महासचिव अलोसियस जॉन ने कहा, "हम इस युद्ध के दुखद मानवीय प्रभावों को नजरअंदाज नहीं कर सकते ... यूक्रेनी लोगों की रक्षा करना और जीवन रक्षक सहायता तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का कर्तव्य है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 February 2022, 15:29