खोज

वॉल स्ट्रीट के पूर्व वित्त वकील डेल रेसीनेला वॉल स्ट्रीट के पूर्व वित्त वकील डेल रेसीनेला   कहानी

ईश्वर किसे बचाना चाहते हैं? मृत्युदंड की कतार से एक कहानी

वॉल स्ट्रीट के पूर्व वित्त वकील डेल रेसीनेला अपनी पत्नी सुसाना के साथ फ्लोरिडा में मौत की सजा पाये कैदियों की सहायता करते हैं। वे अपना अनुभव साझा करते हैं और उनसे मिलने वालों की कहानियां बताते हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

फ्लोरिडा, बुधवार 23 फरवरी, 2022 (वाटिकन न्यूज) : कई साल पहले, फ़्लोरिडा में मौत की सजा पाये एक कुख्यात अपराधी ने मुझसे आध्यात्मिक परामर्श हेतु मिलने का अनुरोध किया। उसके इस अनुरोध से मैं खुद को पंगु पाता हूँ। निश्चित रूप से, इसके लिए किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है जिसके पास बहुत अधिक प्रशिक्षण और बहुत अधिक अनुभव हो।

निश्चित रूप से, ईश्वर मुझे उस आदमी की प्रेरितिक देखभाल के लिए नहीं कहेंगे, जिसके अपराधों के बारे में सोचने और प्रार्थना में उसके हाथों को पकड़ने का विचार आते ही मुझे एक भयानक डर और घृणा का एहसास होता है, वही हाथ जिससे उसने लोगों के प्रियजनों के लिए भयानक अकथनीय कृत्य किया है।

मृत्युदंड द्वारा दर्शाए गए सभी अपराध भयानक हैं। सभी अपराध वीभत्स हैं। लेकिन ये विशेष अपराध मेरे सबसे बुरे सपने का समान थे। निश्चित रूप से, मैं ऐसा करने वाला व्यक्ति नहीं था। मैंने धर्मप्रांत के एक पुरोहित से अपने लिए आध्यात्मिक परामर्श मांगा। मेरी गहरी आशा थी कि बुजुर्ग पुरोहित मेरी परेशानी को देखेगा और मुझ पर दया करेगा। वह मुझसे किसी और को उस भयावहता से निपटने के लिए कहेगा जो इस आदमी ने निर्दोष पीड़ितों पर किया था।

मुझे नहीं लगता कि आप डेल को चुन सकते हैं।" वह उदास होकर सिर हिलाता है। "मुझे नहीं लगता कि आपको यह तय करना है कि ईश्वर आपको किसकी सेवा करने के लिए कह सकते हैं।" बुजुर्ग फादर ने मुझसे कहा। मृत्यु दंड की सजा पाये लोगों की प्रेरितिक सेवा शुरु करने के बाद मैंने उन्हें प्रेरितिक सलाहकार के रुप में चुना था।

मैंने कहा, "लेकिन फादर जी एक सीमा होनी चाहिए, एक सीमा, जिससे आगे ईश्वर भी मुझे आगे जाने के लिए नहीं कह सकते।"

"ठीक है, जब उन लोगों के लिए येसु मसीह के सुसमाचार को देने की बात आती है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में सोच सकते हैं जिसे इस व्यक्ति से ज्यादा येसु मसीह के सुसमाचार की जरूरत है? ”

"नहीं। बिलकूल नही। लेकिन मुझे ही क्यों?"

"हम यह सवाल पूछ नहीं सकते, क्योंकि येसु ने उस प्रश्न को हमेशा के लिए मिटा दिया, जब उसने स्वेच्छा से क्रूस को अपनाया और कहा, 'मेरी इच्छा नहीं, बल्कि तेरी इच्छा पूरी हो।'"

"यदि किसी को पूछने का अधिकार था, 'मैं ही क्यों?' वह ईश्वर का पुत्र येसु था। लेकिन उसने नहीं किया और इसलिए, हम यह पूछ नहीं सकते हैं। वह आपको क्यों भेज रहा है इसका कारण यह है कि इस आदमी ने आपके लिए अनुरोध किया है। यदि आप मना करते हैं, तो आप दोषी कैदी को केवल 'न' नहीं कह रहे हैं बल्कि आप मसीह को भी 'नहीं' कह रहे हैं।"

"ठीक है, इसके लिए थोड़ी देर हो चुकी है, क्या आपको नहीं लगता?", लेकिन वास्तव में, ऐसा लगता है कि ईश्वर मुझे पहले से कहीं ज्यादा गहराई तक ले जा रहे हैं।

"वास्तव में इसके लिए बहुत देर हो चुकी है।" पुरोहित ने मेरे कंधे पर इतनी कोमलता से हाथ रखा। मुझे ऐसा लगा जैसे कोई पिता अपने किशोर बेटे से बात कर रहा हो। "मुझे लगता है कि आपने इसके लिए बहुत समय पहले 'हां' कहा था, लेकिन आप इसे अभी तक नहीं जानते थे। जब आपने बपतिस्मा लिया और दृढ़ीकरण लिया तो आपने 'हां' कहा। हर बार जब आप पवित्र युखरीस्त ग्रहण करते हैं तो आप 'हां' कहते हैं। अब, आप यह पता लगा रहे हैं कि 'हां' का क्या अर्थ है।"

कुख्यात कैदी के साथ मेरी पहली प्रेरितिक मुलाकात के समापन तक, यह बात न केवल सभी कैदियों में, बल्कि कर्मचारियों के बीच फैल गई। कर्मचारी भी कुछ हद तक हैरान हैं कि मैं एक ऐसे कैदी को ईश्वर की दया और क्षमा दिलाने में सक्षम हो पाऊंगा, जो युवा पुरुषों और महिलाओं का एक कुख्यात सीरियल हत्यारा है। हम कितनी जल्दी भूल जाते हैं कि हममें से कोई भी सक्षम नहीं है। यह ईश्वर और केवल ईश्वर ही हैं जो सक्षम हैं।

जैसे ही मैं मृत्युदंड की इमारत से बाहर निकलने के लिए सुरक्षा चौकी को ओर गया, मैंने देखा कि दो अधिकारी मेरे और क्वार्टर-मील लंबी बाड़ सुरंग के प्रवेश द्वार के बीच खड़े थे जो मृत्युदंड की इमारत से जेल के सामने तक जाती थी। मैं दोनों अधिकारियों का अभिवादन किया क्योंकि मैं उन्हें अच्छी तरह जानता था और उन्होंने हमेशा मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया।

उन्होंने मेरा अभिवादन नहीं किया। जैसे ही मैं पास पहुँचा, वे एक इंच भी नहीं हिले। मुझे एहसास हुआ कि वास्तव में, वे यहाँ मेरा मार्ग अवरुद्ध करने के लिए खड़े थे।

मेरे जूते से सिर्फ एक सेंटीमीटर की दूरी पर अपने तंबाकू के दाग वाले थूक का निशाना बनाते हुए युवा अधिकारी ने सख्ती से हाथ जोड़कर कहा, "आप इस बार ट्रैक से बाहर हैं, सर।" मैं समझ गया कि इतने मंहगे तंबाकू के रस के साथ उसकी निशानेबाजी ने उसकी हैरानी को प्रकट किया।

दूसरे अधिकारी ने कहा, "हम आमतौर पर इस इमारत में आपके काम का समर्थन करते हैं। आप जानते हैं कि हम आपके प्रयासों के समर्थक हैं। लेकिन यह एक गलती है। ईश्वर इसे नरक में चाहता है।”

उन दोनों को जवाब देने से पहले एक पल के लिए मैंने पवित्र आत्मा से प्रार्थना की कि वह मुझे शब्द दें। मुझे पता है कि ये दोनों व्यक्ति अच्छे खीस्तीय हैं उन्हें बाईबिल का अच्छा ज्ञान है। पर दूसरे लोगों के प्रियजनों के हत्यारों के साथ इस तरह का सोच रखना स्वभाविक है।

 "मैं आपकी बातें सुनता हूँ। लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं है।"

इस पर छोटे अधिकारी ने कहा, "ज़रूर आप  अपना ओर से करते हैं," "कोई भी आपको उसके पास जाने के लिए दबाव नहीं डाल रहा है।"

"वास्तव में, यह वास्तव में सच नहीं है। येसु मुझे कोई विकल्प नहीं देते। येसु कहते हैं कि वे निन्यानबे धर्मियों को जंगल में छोड़ देते हैं और जो भटक गई है उसका उद्धार करने को निकल पड़ते हैं।”

"मैंने इसे बाइबल में कभी नहीं पढ़ा!" छोटा अधिकारी संकल्प के साथ सख्त होता है, लेकिन मैं बड़े अधिकारी को देखता हूँ। मुझे पता है कि वह हमारे गिरजाघर में उपयाजक है।

"हाँ ..." वह घृणा से अपना सिर हिलाता है और अपनी बाँहों को अपनी तरफ कर लेता है। "हाँ ... वहाँ है। मैंने इसे पढ़ लिया है।"

"मेरे पास कोई विकल्प नहीं है, सर।" मैं अब दो अधिकारियों से नरमी से बात कर रहा हूं जो खुद को सुसमाचार की मांगों के भार से निराश और बोझिल महसूस कर रहे हैं। “यदि मैं यहाँ सुसमाचार के सेवक के रूप में आता हूँ, तो मुझे उस भेड़ के पीछे जाने के लिए तैयार रहना होगा जिसके पीछे येसु जाएगा और येसु उसके पीछे ही जाएगा।”

इसके बाद दोनों अधिकारी, सिर हिलाते हुए, बस एक कदम दूर हो गए, मेरे रास्ते को गेट से बाहर की ओर बिना रोक-टोक के छोड़ दिया।

एक साल से अधिक समय से वह कैदी और मैं हर महीने आध्यात्मिक परामर्श के लिए मृत्युदंड की इमारत में मिलते हैं। यह कभी आसान या आकस्मिक नहीं है। लेकिन ईश्वर, अपनी असीम दया में, मुझे पूर्ण स्पष्टता के साथ यह जानने की कृपा देते हैं कि इस आदमी को माफी मिलेगी और किसी दिन स्वर्ग देख सकता है।

ईश्वर, जो दया की खान है, मुझे अपने बचाने के कार्य को उन लोगों तक सीमित रखने से मना करते हैं जिनकी मैं स्वर्ग में कल्पना कर सकता हूँ। ईश्वर सभी को स्वर्ग में चाहते हैं।

ईश्वर की सबसे बड़ी इच्छा है कि कोई नर्क को न चुने।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

23 February 2022, 15:42